दसवीं (10th) के बाद क्या करें | What to do After 10th CBSE/UP Board

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10th के बाद क्या करें

दसवीं (10वीं) क्लास के बाद क्या करें | dasvi ke baad kya kare | 10th के बाद क्या करें | 10th class ke baad kya kare Hindi what to do after 10th CBSE/UP Board | 10 के बाद क्या करे | 10th के बाद क्या सब्जेक्ट ले | 10th ke baad konsa subject chune

हमारा आज का लेख हमारे सभी छात्रो को समर्पित हैं जिसमे हम अपने इस लेख में भारत भविष्य अर्थात् हमारे वे छात्र को इस वर्ष 10वी की परीक्षा पास करने जा रहे हैं उन्हें हम ये बताना चाहते है कि, वे (दसवीं के बाद क्या करें) What to do After 10th CBSC/UP Board, कैसे करें, किन विषयों का चुनाव करें, उस चुनाव का आपके भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसकी पूरी जानकारी हम अपने इस लेख में अपने छात्रो को देंगें।

“10वीं के बाद क्या करें कौन सा सब्जेक्ट ले” लेख के माध्यम से हम आपके सामने कुछ सुझाव रखेंगे जिनकी सहायता आप भविष्य को देखते हुए ले सकते हैं और अपनी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।

10th Ke Baad Kya Kare

10वीं कक्षा का महत्व और इसका तनाव

जैसा कि, आप सभी जानते हैं कि, हम सभी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के तनाव को झेला हैं और उसमें सफलता प्राप्त की हैं। इसके साथ ही साथ हम ये भी जानते हैं कि, 10वीं कक्षा का हमारे जीवन, जीवन के भविष्य और भविष्य की उज्जलता के लिए क्या महत्व हैं। इसमें कोई दो- राय नहीं हैं कि, 10वीं कक्षा ही हमारी उद्धेश्य को पाने की पहली सीढ़ी होती हैं जिस पर हमारी पूरी शैक्षणिक योजना निर्भर करती हैं।

विषयों के चुनाव में ले शिक्षको, माता-पिता और विशेषज्ञो की सलाह

हम अपने सभी छात्रो को बताना चाहते हैं कि, 10वीं कक्षा पास करने के बाद वे अपनी उच्च शिक्षा या फिर किसी भी विषय करें तो अपने शिक्षको, माता-पिता और विषय के महारथियो से सलाह जरुर लें ताकि आप एक बेहतर विषय का चुनाव कर अपना भविष्य बना सकें।

Read: How To Prepare For B.Ed Entrance Exam 2024

दसवीं (10th) के बाद क्या करें – विषयों के चुनाव में दे खुद को प्राथमिकता

10वीं कक्षा के बाद आपका भविष्य का निर्माण होना शुरु हो जाता हैं इसलिए आप जब भी किसी विषय का चयन करें तो सबसे पहले अपने पसंद और इच्छा को चुनाव में प्राथमिकता दे। जो विषय आपको पढ़ना पसंद हो, लिखना पंसद हो, समझना पंसद हो उसी का चयन करें दूसरो की देखा-देखी ना करे क्योकि आप जो हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।

इससे आप एक अपने द्धारा चयनित विषय में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

दसवीं (10th) के बाद क्या करें  – हमारे छात्र कर सकते हैं इन में से किसी एक का चुनाव

हम अपने छात्रो को बताना चाहते हैं कि, वे 10वीं के बाद इन विकल्पो में से कर सकते हैं किसी एक का चुनाव जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. उच्च शिक्षा के लिए

उच्च शिक्षा के लिए यदि हमारे छात्र 10वीं कक्षा के बाद जाते हैं तो उनके सामने तीन विषयो के विकल्प होते हैं जिनमे से उन्हें किसी एक का चयन करना होता हैं और उनके इसी चनय पर उनकी आगे की पूरी उच्च शिक्षा की सरंचना निर्भर रहती हैं।

हमारे छात्रो को बेहद धैर्य के साथ विषयो का चुनाव करना चाहिए ताकि वे एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।

अध्ययन के तीन क्षेत्रो का होता हैं विकल्प, जिसमें से हमारे छात्रो को 10वीं कक्षा के बाद चयन करना होता हैं जिनकी पूरी जानकारी हम बिंदु-दर-बिंदु प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

Read: आईएएस (IAS) की तैयारी कैसे करें

  • कला अर्थात् आर्ट्स का विषय

हमारे 10वीं कक्षा पास छात्रो के ये विकल्प होता है कि, यदि उनका रुझान कला अर्थात् आर्ट्स के अध्ययन के प्रति हैं तो वे इसका चयन कर सकते हैं और इसमें एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इसके तहत हमारे छात्रो को जिन विषयो का अध्ययन करना होता हैं उनकी सूची इस प्रकार हैं-

  • इतिहास,
  • अग्रेजीं,
  • भूगोल
  • राजनीतिक विज्ञान,
  • अर्थशास्त्र,
  • संस्कृत,
  • समाजशास्त्र,
  • दर्शनशास्त्र आदि।

कला का चयन करने वाले हमार इन छात्रो को इन विषयो का अध्ययन करना होता हैं जिसमें वे अपना एक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।

  • कॉमर्स अर्थात् वाणिज्य का क्षेत्र

हमारे जो छात्र व्यापार और वाणिज्य में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और अपने जीवन में एक बड़ा व्यवसायी बनना चाहत हैं तो वे इस अध्ययन क्षेत्र का चयन कर सकते हैं। इसके तहत हमारे छात्रो को इन  विषयो को अध्ययन करना होता हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • गणित,
  • बिजनेस स्टडी,
  • एकाउन्टेंसी,
  • अर्थशास्त्र,
  • अग्रेजी आदि।

इस विषय का चयन करने वाले छात्रो को इन विषयो का अध्ययन करना होता हैं ताकि वे अपने जीवन में एक बेहतर मुकाम हासिल कर सकें।

Read: UPSC Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi

  • विज्ञान का व्यापक क्षेत्र

हमारे वे सभी छात्र जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना नाम लिखना चाहते हैं और विज्ञान की दुनिया में अपना मकाम बनाना चाहत हैं तो वे कर सकते हैं इस विषय का चयन। इसके तहत आप चिकित्सक बन सकते हैं, वैज्ञानिक बन सकते, इंजीनियर बन सकते हैं और कई बडे पद आप इस अध्ययन क्षेत्र की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत हमारे छात्रो को इन विषयो का करना होता हैं अध्ययन-

  • फिजिक्स,
  • कैमिस्ट्री,
  • बायोलॉजी,
  • गणित,
  • कम्प्यूटर विज्ञान,
  • बायो-टेक्नोलॉजी आदि।

उपरोक्त विषयो का अध्ययन हमारे छात्रो को करना होता हैं यदि वे इस क्षेत्र का चुनाव करत हैं।

  1. 10वीं के पास कर सकते हैं डिप्लोमा कोर्स

10वीं पास हमारे छात्र यदि उच्च शिक्षा का चयन नहीं करत हैं और वे कोई तकनीकी ज्ञान हासिल करना चाहते हैं और त्वरित गति से नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्सेस-

Read: {Best Tips} Tension Ko Kaise Door Kare In Hindi

  • पॉलिटेक्निक में करें डिप्लोमा

10वीं कक्षा के बाद हमारे छात्र पॉलिटेक्निक का चयन कर सकते हैं। इसके तहत आप फैशन डिजाईनिंग, कम्प्यूटर साइंस, ऑटो-मोबाइल, इलैक्टिक इंजीनियर आदि का चयन करके सीधा तकनीक ज्ञान प्राप्त करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

  • आई.टी.आई का कर सकत हैं चयन

10वीं कक्षा के बाद हमारे छात्र आई.टी.आई के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं और इसके माध्यम से आप सीधा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सीधा हमारे छात्रो को नौकरी प्रदान करता हैं जिससे वे अपने पैरो पर खड़े हो सकें।

अन्त, हमने अपने 10वीं कक्षा पास सभी छात्रो के लिए कुछ विकल्पो का सुझाव दिया हैं जो कि, वे 10वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं औऱ उनमें अपना भविष्य बना सकते हैं।

Read: कैसे लगाये पढाई में मन

Leave a Comment