प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई लिस्ट:
Pradhan Mantri Awas Yojana 2019 Ki Nayi List | pradhan mantri awas yojana 2019 ki nayi list | प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की लिस्ट कैसे देखें | PMAY List 2019 New List | प्रधानमंत्री आवास योजना नई सूचीं 2019 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई लिस्ट | Pradhan Mantri Aawas Yojana Nai Suchi/List 2019 |
दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि जिस तरीके से आप “प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई सूची/लिस्ट” अपने घर बैठे आसानी से देख सकते हैं इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं बस आपको यह लेख ध्यान से पढ़ना होगा और नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा । अगर आप इन राज्यों “आंध्र प्रदेश /अरुणाचल प्रदेश/असम/बिहार/गोवा /गुजरात /हरियाणा/हिमाचल प्रदेश /कर्नाटका/केरला/महाराष्ट्र/उत्तर प्रदेश/पंजाब /तमिलनाडु/उत्तर प्रदेश/तेलंगाना/उत्तराखंड/झारखंड/राजस्थान/सिक्किम” में से किसी भी राज्य के क्यों न हो, अब आप अपने घर से ही ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप में आसानी से देख सकते है।
हमारा आज का लेख, आज के लेख हमारे उन तमाम आवेदको को समर्पित हैं आज भी बेघर हैं और बेघर – बेसहारा होने के दुष्प्रभावो से पीडित हैं लेकिन अपना व अपने परिवार का वर्तमान और भविष्य सुरक्षित करने लिए और जिन्होने अपने पक्के घर की सपने को पूरा करने के लिए ’’ प्रधानमंत्री आवास योजना ’’( Pradhan Mantri Housing Scheme) में, आवेदन किया था क्योंकि भारत सरकार की तरफ से ’’ प्रधानमंत्री आवास योजना, नई लाभार्थी सूची 2019 ’’ (Pradhan Mantri Aawas Yojana Nai Suchi/List 2019 ) को जारी कर दिया गया हैं जिसे आप बिना कोई दौड़-भाग किए अपने घरो में, बैठे-बैठे देख सकते हैं और अपने नाम की पुष्टि करते हुए इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।
हम, अपने इस लेख में, आपको बतायेगे कि, कैसे आप इस योजना अर्थात् ’’ प्रधानमंत्री आवास योजना ’’ के तहत जारी ’’ Pradhan Mantri Aawas Yojana Nai Suchi/List 2019 ’’ को ऑनलाइन देख सकते हैं और इसके लिए आपको किन-किन प्रक्रियाओ को पूरा करना होगा ताकि आप आसानी से इस लाभार्थी सूची को देख सकें और इसमें अपने नाम की पुष्टि करते हुए अपने व अपनो के सिरो को पक्के छतो की सौगात और सुनहरा भविष्य दे सकें।
इस योजना का उद्देश्य यही था कि प्रत्येक उन परिवारों को जिनका अपना घर नहीं है उनका अपना घर मुहैया कराया जाए और पिछले आंकड़ों सालों के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कई लाख बेघर लोगों को अपने पक्के निजी घर मिल गए हैं यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो चलिए चलते हैं किस तरह का प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई सूची देख सकते हैं ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्धेश्य
हम, अपने सभी भारतवासियो को प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्धेश्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सभी बेघर-बेसहारा भारतवासियो को पक्के घर देकर उनका वर्तमान और भविष्य सुरक्षित करना,
- हमारे सभी बेछत लोगो के सिरो को पक्के और टिकाऊ छतो का तोहफा देते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना,
- हमारे इन लोगो व इनके परिवारो को एक सुरक्षित और संतुलित भविष्य प्रदान करना और
- हमारे इन लोगो का सामाजिक – आर्थिक सशक्तिकरण करते हुए इनका सतत विकास करना आदि।
उपरोक्त सभी उद्धेश्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी जिससे हमारे बेघर-बेछत लोगो का आज और कल सुरक्षित और संतुलित होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ
इस योजना के हमारे सभी बेघरो व बेछत लोगो और परिवारो को कई लाभ मिले हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- हमारे इन लोगो को पक्की छत मिली हैं जहां पर ये अपना व अपनो के उज्जवल भविष्य की रूपरेखा तय कर सकते हैं,
- हर साल इस योजना के तहत लाभार्थी सूची निकाली जाती है ताकि हर साल हमारे बेघर व बेछत लोगो को पक्के छत देकर उनका आवासीय सशक्तिकरण किया जा सकें,
- इस योजना से हमारे सभी बेघरो को समाज की मुख्यधारा से जुडने का मौका मिला हैं,
- हमारे ये लोग समाज की मुख्यधारा से जुडकर अपना विकास कर पाये हैं और
- इस योजना के माध्यम से हमारे इन लोगो का उस अवसर की प्राप्ति हुई हैं जिसके माध्यम से वे अपना व अपनो के एक संतुलित और सुरक्षित जीवन शैली की संरचना कर सकें आदि।
उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति हमारे सभी बेघर-बेछत लोगो को इस योजना के तहत हुई हैं जिससे उन्हें समाज में, एक नई पहचान और मान्यता मिली हैं जो कि, उनके हो रहे सर्वागिंन विकास का परिचायक हैं।
Check Here More Related Link
जानिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है?
कैसे देखें प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम:-
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि यह है https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx
- उसके बाद आपको यहां पर “High level physical progress report” क्लिक करना होगा जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है
- सबसे पहले आपको 2018 -2019 करना होगा फिर उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उसके बाद अपने राज्य का नाम फिर शहर का नाम और अंत में अपने गांव या कस्बे ka naam सेलेक्ट करें जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है |
- जैसे ही डिटेल भरकर submit करेंगे, new pradhan mantri awas yojana list 2018 19 स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ Beneficiary Name में अपना नाम चेक करसकते है कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
दोस्तों इस तरीके से आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई सूची में अपना नाम देख सकते हैं कि आपको किसी भी प्रकार की कोई और परेशानी हो रही है यह आप लिस्ट में अपना नाम नहीं देख पा रहे तो इसके लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम जरूर आपकी सहायता करेंगे धन्यवाद
जानिए प्रधानमंत्री आवास योजना में कितने पैसे (रुपए) मिलेंगे?
इन्हें भी पढ़ें…