Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2024
कोरोना वायरस के पुन-आमगन अर्थात् कोरोना संक्रमण की पुन-वापसी पर भारत सरकार ने, PM Garib Kalyan Yojana 2024 के तहत प्रोत्साहन पैकेज विचार किया जा रहा है ताकि लोगो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए मुफ्त अनाज व कैश प्रदान करके उनका सतत सामाजिक आर्थिक विकास किया जा सकें।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2024 के तहत ना केवल भारतवासियो का कोरोना संक्रमण से बचाव किया जायेगा बल्कि साथ ही साथ उन्हें हर संभव तरीके से सामाजिक – आर्थिक विकास किया जायेगा और उनका व उनके परिवार के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा।
अन्त, इस लेख में, हम, आपको PM Garib Kalyan Yojana 2024 । रीब कल्याण योजना फॉर्म online? ।। गरीब कल्याण योजना फॉर्म online apply? के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
हर भारत वासी के रसोई घर को भर दिया हैं अनाज से
इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी भारतवासी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार अपने हर नागरिक को मुफ्त अनाज मुहैया कर रही हैं, आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए अलग-अलग तरह से रुपयो को वितरित किया जायेगा, योजनाओं के तहत और गैसे भी मुफ्त दी जायेगी तीन माह तक। हम कह सकते हैं कि, भारत बंद के इन 21 दिनो के लिए सरकार ने हर भारत वासी के रसोई घर को सजाया और संवार दिया हैं।
Read: {1000 रुपये} मजदूर भत्ता योजना 2024
वायरस से जीतने के लिए भारत सरकार का सख्त रवैया
इस वायरस से जीतने के लिए हर भारत वासी को हिदायत दी गई हैं कि वे अपने घरो से ना निकले और अपने घरों में भी सतर्कता पूर्वक रहें। वायरस से जीतने के लिए भारत सरकार कुछ सख्त रवैये को अपना रही हैं और जो कि , पूरी तरह से जायज हैं। इस सख्ती के तहत घर के बाहर बिना वजह से घूमने वालो पर सरकार द्धारा सजा के तौर पर 2 साल की जेल दी जायेगी।
वायरस से जीतने के लिए भारत सरकार की अपील
इस वायरस से जीतने के लिए भारत सरकार हर भारत वासी से ये निवेदन और अपील कर रही हैं कि, अपने-अपने घरो से बाहर ना निकले, वायरस के लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त अस्पताल जायें और किसी भी हालत में अपने घर की लक्ष्मण रेखा को पार ना करें और ना खुद घर से बाहर निकले और ना ही दूसरो को निकलने दें.
अन्त, हम भी सरकारी योजना की तरफ से आपसे प्रार्थना करते हैं कि, अपने-अपने घरो से ना निकले और ना ही दूसरो को निकलने दें।
कोरोना से गरीब कल्याण योजना की सहायता से जीतेगा भारत
इन उपरोक्त परिस्थितियो को देखते हुए ही भारत सरकार द्धारा अपने नागरिको के कल्याण के लिए ’’ गरीब कल्याण योजना ’’ को घोषणा की गई हैं ताकि इन हालतो में हमारे गरीब भाई-बहनों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और वे मुसीबत के इन दिनों में पूरी तरह से भारत सरकार का साथ दें और मिलकर इस वायरस से जीत सकें।
Read: {आवेदन फॉर्म} प्रधानमंत्री आवास योजना 2024
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की मूलभूत विशेषताएं-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसे 26 मार्च को घोषित किया गया हैंउसकी कुछ बेहद मूलभुत विशेषताए हैं जिनको हर इन बिंदुओं के सहारे प्रकट कर रहे हैं-
- इस योनजा के द्धारा भारत सरकार मुसीबत की इस घड़ी में अपने नागरिको की हर अन्न, धन और आश्वासन से सुरक्षा कर रही हैं,
- 3 महिनो तक इस योजना की सुविधाओं को किया जायेगा लागू,
- इस योजना के तहत 80 करोड़ परिवारो को अन्न से सम्पन्न बनाया जायेगा,
- परिस्थिति को देखते हए हमारे किसान भाईयों को इस मुसीबत से बचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली किश्त की पहली अदायगी अप्रैल के पहले सप्ताह में कर दी जायेगी,
- हर परिवार को 5 किलों गेंहू या चावल और 1 किलों दाल मुफ्त मे दिया जायेगा। इससे पहले वो जितना अनाज लेते रहे हैं वो तो लेगे हैं ये अनाज उन्हें मुफ्त में अतिरिक्त मिलेगा,
- हर गरीब के बैंक खातो में 2000 रु की राशि को सीधा जमा किया जायेगा आदि।
उपरोक्त कुछ ऐसे विशेषताए हैं जिनका यहां पर वर्णन करना बेहद जरुरी हैं।
बिगड़ते हालातो को देखते हुए कि गई हैं ये घोषणाएं–
हालातों को सामान्य बनाये रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से 26 मार्च,2021 को एक प्रेस वार्ता में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है जो कि, इस प्रकार हैं-
- रक्षा की पहली पंक्ति अर्थात् First Line of Defense की हैसियत से काम कर रहें हमारे चिकित्सा कर्मियो को मिलेगा 50 लाख का जीवन बीमा,
- हमारे विधवा बहनो, बुर्जुर्गो और दिव्यांग भाई-बहनो को तीन माह तक 1000 रु की आर्थिक राशि प्रदान की जायेगी जिससे करीब 3 करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा,
- उज्जवला योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियो को 3 माह तक मुफ्त में मिलेगा गैसे सिलेंडर जिससे 8 करोड़ लाभार्थियो को मिलेगा लाभ,
- जन-धन खातो के तहत जिन महिला खाताधारको का खाता बैंक में हैं उन्हें 500 रु 3 माह उनके खातो में जमा कराये जायेंगे और इससे 20 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ।
Read: Hantavirus In Hindi News
उपरोक्त अतिरिक्त लाभ भारत सरकार द्धारा इस मुसीबत की घड़ी में अपने नागरिको की प्रदान की जायेगी।
आपकी बेहतर जानकारी और सतर्कता के लिए कुछ मूलभूत जानकारी
हम सरकारी योजना की तरफ से आपकी सुरक्षा के लिए कुछ मूलभूत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिससे आप अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपनो की सुरक्षा करते हुए पूरे भारत को इस संक्रमण अर्थात् वायरस से बचा सकते हैं। हम कुछ बिंदुओं का सहारा ले रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-