ias ki taiyari kaise ki jati hai | ias ki taiyari kaise hoti hai | ias ki tyari kaise hoti hai |आईएएस की तैयारी के लिए क्या करें | आईएएस की तैयारी कैसे करें IAS Ki Taiyari Kaise Kare
आज मैं आपको अपने इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप आईएएस की तैयारी घर बैठे कर सकते है। UPSC में हर साल, बहुत से लोग UPSC (IAS) परीक्षा के लिए उपस्थित किये जाते है । लेकिन इनमें से कुछ ही लोगों का चयन UPSC में हो पाता है। IAS Ki Taiyari Kaise Kare हमारा ये लेख हमारे उन छात्रो के लिए है जो कि, भारत की सबसे बड़ी, कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अर्थात् आई.ए.एस की तैयारी कर रहे हैं। हम अपने इस लेख में अपने आई.ए.एस बनने के उद्धेश्य से तैयारी कर रहे अपने छात्रो को बतायेगें कि, वे किस तरह से अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
आईएएस क्या है इन हिंदी (IAS Kya Hai in Hindi)
आई.ए.एस अर्थात् भारतीय प्रशासनिक सेवा जो कि, भारतीय समाज में शक्ति और प्रतिष्ठा का प्रतीक हैं। भारत में सभी प्रशासनिक मशीनरी चाबी इन्हीं के हाथों में रहती हैं। आई.ए.एस की असीमित शक्तियां होती हैं जिसके कारण इस पद की जिम्मेदारी और प्रतिष्ठा और अधिक बढ जाती हैं।
हमारे देश का हर युवा जीवन में कम से कम एक बार आई.ए.एस बनने का सपना जरुर देखता हैं।
Read: UPSC Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi
क्या हैं IAS की परीक्षा- IAS Ki Taiyari Kaise Kare
IAS परीक्षा भारत की सबसे महत्वपूर्ण और कठिन परीक्षाओं में से एक है। IAS समाज की सेवा के लिए एक अखिल भारतीय सेवा है। एक आईएएस अधिकारी की जिम्मेदारी और प्रतिष्ठा बहुत अधिक होती है, इसलिए इतनी बड़ी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए इस परीक्षा को इस तरह से संरचित किया जाता है कि केवल प्रतिभाशाली उम्मीदवार ही हों। इस परीक्षा को पास करने के लिए।
Read: {Best Tips} Tension Ko Kaise Door Kare In Hindi
आई.ए.एस परीक्षा से संबंधित कुछ आंकड़ें– IAS Ki Taiyari Kaise Kare
आई.ए.एस परीक्षा से संबंधित कुछ आकंडे हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि,इस प्रकार हैं-
- 6 लाख उम्मीदवारो में से सिर्फ 1000 उम्मीदवार चुने जाते हैं,
- इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया बेहद कठिन हैं,
- हर गलत जबाव पर एक तिहाई अंको को काटा जाता हैं आदि।
उपर्युक्त केवल झलकी हैं इस परीक्षा की। इसीलिए तो इस परीक्षा का इतना महत्व हैं।
आई.ए.एस के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार हैं
आई.ए.एस की परीक्षा के लिए तय की गई योग्यता इस प्रकार हैं-
- उम्मीदवार, भारत का निवासी होना चाहिए,
- उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए और सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय की होनी चाहिए,
- स्नातक के अन्तिम वर्ष भी दे सकते हैं इसकी परीक्षा,
- जो उम्मीदवार आई.ए.एस और आई.एफ.एस में चयनित हो चुके हैं आवेदन नहीं कर सकते हे,
- उम्मीदवारो कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अलग-अलग श्रेणियो के मुताबिक उनकी आयु सीमा तय की गई हैं जैसे कि, सामान्य वर्ग के लिए 32 वर्ष वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 35 वर्ष और एस.सी और एस.टी वर्ग के लिए 37 वर्ष तय की गई हैं।
उपरोक्त योग्यताओं को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकते हैं और अपने उद्धेश्य को प्राप्त कर सकते हैं।
Read: कैसे लगाये पढाई में मन | Best Tips in Hindi
आई.ए.एस अधिकारी को कौन-कौन से पद दिए जाते हैं
आई.ए.एस की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारो को निम्न पद दिये जाते हैं-
जिला कलेक्टर, आयुक्त, महा सचिव, कैबिनेट सचिव, चुनाव आयुक्त व सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाइयो के प्रमुख आदि के पद इन उम्मीदवारो को दिये जाते हैं।
आई.ए.एस की परीक्षा का ब्लू-प्रिंट – IAS Ki Taiyari Kaise Kare
आई.ए.एस की प्रारंभिक परीक्षा दो भागो मे सम्पन्न की जाती है जो इस प्रकार हैं-
- सामान्य अध्ययन अर्थात् पेपर-1
- एप्टीट्यूट टेस्ट अर्थात् पेपर-2, ये केवल क्वालिफाईग होता हैं 33 प्रतिशत से पास हो सकते हैं,
- मुख्य परीक्षा जिसमें चयनित विषय की परीक्षा ली जाती हैं
- अन्तिम चरण में साक्षात्कार होता हैं।
ये था आई.ए.एस की परीक्षा का ब्लू-प्रिटं।
Read: Best Motivational Article in Hindi
आई.ए.एस की तैयारी इस प्रकार करें
आप इस प्रकार से कर सकते हैं आई.ए.एस की तैयारी जिससे आपकी सफलता की संभावनाये बढ जाती हैं, इस प्रकार हैं-
- एक संतुलित योजना के तहत तैयारी करें अर्थात् एक संतुलित योजना बनाकर कि, कब क्या और कैसे करना हैं तय करने के बाद तैयारी शुरु करें,
- तथ्यों के साथ-साथ आंकडो भी प्राथमिकता दें अर्थात् अपनी तैयारी के दौरान सिर्फ तथ्यों पर ही ध्यान ना दे आकंड़ो भी समेटते हुए तैयारी करें,
- मौजूदा हालातो को समझे अर्थात् इस परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न वर्तमान स्थिति से आते हैं इसलिए मौजूदा हालातो के प्रति एक आम समझ का निर्माण करें,
- पिछले साल के प्रश्न पत्रो और आगामी परीक्षा के लिए आये अभ्यास प्रश्न पत्रो की तैयारी करें उनका अच्छे से अभ्यास करें,
- एन.सी.ई.आर.टी कि किताबों का गहतनापूर्वक अध्ययन करें,
- समसामयिक विषयो को तैयार करने के लिए द-हिन्दू व इण्डियन एक्सप्रेस जैसे सामाचार पत्रो का नियमित अध्ययन करें,
- नि-शुल्क एन.आई.ओ.एस की पुस्तको को डाउनलोड कर उनकी मदद लें वही इग्नू की किताबे भी काफी मदद कर सकती हैं आपकी तैयारी में,
- अपने लिए समय निकाले, पूरी नींद सोए व सकारात्मक सोच रखें,
- अपनी तैयारी में मनोरंजन को शामिल करें व समय-समय पर अपनी तैयारी के बारे में अपने अभिभावको और शिक्षको से परामर्श लेते रहें।
उपर्युक्त बिंदु निश्चित ही आपकी उद्धेश्य प्राप्त में आपकी मदद करेंगी।
अन्त, हम इतन ही कह सकते हैं कि, मन के जीते जीत हैं और मन के हारे हारे हैं। इसलिए सदा सकारात्मक रहिए और पूरी मेहनत से अपनी तैयारी कीजिए, जीत आपकी ही होगी।
Read: घर बैठे पैसे कैसे कमाए