किसान ई-नाम पोर्टल पंजीकरण
हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों से एक मंडी तैयार की गई है जिसमें फसल उचित रकम मैं मिलेगा । सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अनाज बेचने वाले तथा खरीदने वाले के बीच तीसरे इंसान का कोई हाथ नहीं रहेगा मतलब ग्राहक दुकानदार से डायरेक्ट बात कर सकता है और अनाज खरीद सकता है इस योजना के अनुसार खरीदने वाले को एक उचित मूल्य में फसल की प्राप्ति होगी
पहले क्या थी समस्या
पहले जब कोई किसान अपना फसल बेचता था तो सीधे अपने ग्राहक से बात ना करके किसी और के द्वारा फसल की बिक्री करवाता था जिससे उसे फसल बेचने के साथ-साथ उस इंसान को भी पैसे दे दे पढ़ते थे जो उसका फसल बेचता था इसीलिए केंद्र सरकार ने किसानों को सुविधा हो और उन्हें अपने फसल में मुनाफे हो इसीलिए इस पोर्टल की शुरुआत की है
स्पार्टन की शुरुआत 14 अप्रैल 2024 को ही हुई थी सभी किसान अपने अनाज पर सही मूल्य ले रहे हैं
Read: कृषि रथ एंड्राइड मोबाइल एप
अब हम यह जानेंगे कि E Naam Portal वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें
सबसे पहले तो हम राष्ट्रीय कृषि बाजार के वेबसाइट पर जाएंगे उसके बाद हमें रजिस्टर्ड का ऑप्शन मिलेगा उस रजिस्टर्ड के ऑप्शन में फार्मर का चयन करना है उसके बाद हमारे पास एक फोन खुल जाएगा जिस फॉर्म में हमें कुछ जानकारी देनी है जैसे कि अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सभी रजिस्टर्ड करवाना होगा। उसके बाद हमारा अकाउंट रजिस्टर्ड हो जाएगा
उसके बाद हम आसानी से अपनी फसलों को ऑनलाइन बेच सकते हैं और उचित मूल्य में पूरे भारतवर्ष में सब्जी मंडी में आसानी से अपने फसल को उचित दामों में पहुंचा सकते हैं इस पोर्टल के जरिए हमें बहुत सारे फायदे का ऑप्शन मिलेगा जिससे हम घर बैठे ही अपने अनाज का सही से मूल्य लगा सकते हैं और इसे बेच सकते हैं
Read: {रजिस्ट्रेशन} पीएम किसान मानधन योजना 2024