प्मायमीस गॉव इन लिस्ट 2024 | pmaymis.gov.in list 2024| State Wise

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्मायमीस गॉव इन लिस्ट 2024

हम अपने इस लेख प्मायमीस गॉव इन लिस्ट 2024रूरल/ग्रामीण | pmaymis.gov.in list 2024 में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 शहरी और ग्रामीण लाभार्थी सूची को देखने की पूरी प्रक्रिया बतायेगे ताकि आप इस योजना के तहत जारी लाभार्थी सूची को सरलता और सहजता के साथ देख सकें।अगर आप इन राज्यों “कर्नाटका/केरला/महाराष्ट्र/उत्तर प्रदेश/पंजाब /तमिलनाडु/आंध्र प्रदेश /असम/बिहार//गुजरात /हरियाणा/उत्तर प्रदेश/तेलंगाना/उत्तराखंड/झारखंड/राजस्थान/अरुणाचल प्रदेश में से हो तो आप अपने मोबाइल से मोबाइल से ही घर बैठे प्मायमीस गॉव इन लिस्ट 2024 की नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते।

pmaymis.gov.in list 2024 Urban/Rural

Check Your Name In By State (UP/CG/Rajathan/bihar/maharashtra/odisa etc.)

आज भी पूरे भारत में ऐसे कई लोग हैं जो कि, बेघर औऱ बेछत अपना जीवन बिता रहे हैं और समाज औऱ सरकार के प्रति अपनी चिन्ता जता रहे हैं लेकिन अब सरकार ने उनकी इस चिन्ता को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ किया हैं जिसके तहत हर वर्ष एक लाभार्थी सूची जारी कि जाती हैं ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रो में औऱ जिस लाभार्थी का नाम उस सूची में आ जाता हैं उसको सरकार द्धारा पक्के घर औऱ पक्के छत प्रदान किया जाता हैं।

आईए जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, भारत सरकार द्धारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वे तमाम लोग जिनके सिरो पर पक्की छते नही  हैं उनके सिरो को पक्की छतो की सौगात देने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से एक योजना का शुभारम्भ किया हैं जिसका उद्धेश्य 2024 तक सभी को पक्के घरो की सुविधा प्रदान करनी हैं और इसी उद्धेश्य की पूर्ति के लिए एक लाभार्थी सूची जारी की जाती हैं हर साल, ग्रामीण औऱ शहरी दोनो ही क्षेत्रो मे और जिनका नाम इस लाभार्थी सूची में आ जाता हैं उन्हें इस योजना के तहत पक्के घर उपलब्ध करवाये जाते हैं और बेघरो को आसरा दिया जाता हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कर्ज की सुविधा

हम अपने बेघर और बेछत भाईयों को बताना चाहते हैं कि, कई बार हमारे पास पर्याप्त मात्रा में रुपये नहीं होते कि, हम अपने बेछत सिर पर पक्की छत का निर्माण कर सकें। हमारी इसी दुविधा को दूर करने के लिए ही सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कर्ज देने की सुविधा की शुरुआत कर दी हैं ताकि हर सरकार स कर्ज लेकर अपने पक्के घर का निर्माण कर सकें।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण व शहरी दोनों

हम अपने सभी पाठको को सूचित करना चाहते हैं कि, हमारे तमाम ग्रामीण अंचलवासियों और शहरी बाशिंदों के लिए जिनके सिर पर पक्के छत नहीं हैं उनके सिरो को पक्के घरों की सौगात देने के लिए शुरु की गई प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची को जारी कर दिया गया हैं जिसे आप सरलता औऱ सहजता से देख सकते हैं।

  1. ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2024

सबसे पहले हम अपने ग्रामीण अंचलवासियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी लाभार्थी सूची को देखने की पूरी प्रक्रिया बतायेगे और वे इस सूची को दो तरीको से देख सकते हैं एक आवेदन संख्या द्धारा औऱ दूसरा अपने नाम के द्धारा जो कि, इस प्रकार हैं-

जानिए प्रधानमंत्री आवास योजना में कितने पैसे (रुपए) मिलेंगे


  • आवेदन संख्या द्धारा देखे प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची 2024


हमारे ग्रामीण अंचलवासी अपनी आवेदन संख्या के द्धारा सरलता से लाभार्थी सूची देख सकते हैं सिर्फ पूरे करने होंगे ये चरण-

  • सबसे पहले आवेदको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx,
  • इसके बाद आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।

इसके बाद उनके सामने लाभार्थी लिस्ट 2024 खुल जायेगी जिसमें वे अपनी आवेदन संख्या की तलाश कर सकते हैं।


  • नाम द्धारा देखे प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची 2024


हमारे ग्रामीण अंचलवासी इस लाभार्थी लिस्ट को अपने नाम के द्धारा भी देख सकते हैं जिसके लिए इन चऱणों को करना होगा पूरा-

  • सबसे पहले आवेदको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx,
  • इसके बाद आवेदको को एडवास्डं सर्च के विकल्प पर क्लिक करना हैं,
  • इसके बाद आवेदको को मांगी जाने वाली हर जानकारी को दर्ज करना होगा।

उपरोक्त कर चरणो को पूरा करने के बाद हमारे ग्रामीणवासी इस लाभार्थी लिस्ट को अपने नाम से भी देख सकते हैं।

जानिए किस तरह देखें प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नयी लिस्ट


  • खो गया हैं पंजीकरण नंबर तो घबराये नहीं, यह विकल्प चुने 


हम अपने किसान भाईयों को बताना चाहते हैं कि, किसी कारणवश यदि उनका पंजीकरण संख्या खो गया हैं तो घबराने की बिलकुल भी जरुरत है क्योंकि इस संख्या के बिना भी आप अपने नाम की तलाश सरलता से सकते हैं बस कुछ चरणों का पालन करना होगा जो कि, इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले आवेदको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx,
  • इसके बाद आपको एडवास्डं विकल्प का चयन करना होगा,
  • इस विकल्प पर मागी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करने के बाद आप सरलता से इस लाभार्थी सूची में अपना नाम तलाश सकते हैं।

अन्त, पंजीकरण संख्या के खो जाने  पर भी चिन्ता की जरुरत नही हैं क्योंकि आप इसके बिना भी लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।


  1. शहरी आवास योजना लिस्ट 2024 (प्मायमीस गॉव इन लिस्ट 2024)


जानिए किस तरह करें प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन

हमारे शहरी बाशिंदे, आवास योजना लिस्ट 2024 को बेहद सरलता औऱ सहजता से देख सकते हैं जिसके लिए उन्हें बस कुछ ही चरणो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे शहरी बाशिंदो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – https://pmaymis.gov.in/Open/Find_Beneficiary_Details.aspx,
  • अगले पेज पर आपको लाभार्थी खोजे का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको ’’ देखें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 के तहत शहरी आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट 2019-20 खुल जायेगी जिसे आप अपनी सुविधानुसार देख सकतें हैं।

अन्त, हमने पाठको को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रमाण आवास योनजा लिस्ट 2024 को देखने की पूरी प्रक्रिया का सविस्तार औऱ सरल वर्णन किया ताकि हमारे पाठकगण सरलता से इस सूची को देख सकें।

इसे भी पढ़े…

Leave a Comment