₹1 पानी कनेक्शन योजना 2024 | UK 1 Rupee Water Connection Scheme

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना 2024

Uttarakhand 1 Rupee Water Connection Scheme Online Registration | ₹1 पानी कनेक्शन योजना 2024 उत्तराखंड आवेदन | 1 rupee water connection yojana  | jal jeevan mission scheme/yojana 2024 uttarakhand 

उत्तराखंड राज्य के हमारे सभी नागरिक जो कि, ना केवल मीलो दूर से पानी लाने की समस्या से परेशान थे बल्कि गंदे पानी के सेवन से आये दिन बीमार रहते थे उनके लिए उत्तराखंड सरकार ने, राज्य स्तर पर उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे ताकि आप भी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

उत्तराखंड राज्य के हमारे सभी परिवार जो कि, वर्षो से स्वच्छ जल की प्राप्ति हेतु पानी पाने के लिए मीलो दूर का सफर तय करते आये है उनके लिए व उनके जल विकास के लिए राज्यीय स्तर पर उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल राज्य के सभी नागरिको को स्वच्छ जल प्रदान करना है बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना भी है ताकि आप सभी राज्य के नागरिक स्वच्छ जल की प्राप्ति के साथ ही साथ एक बेहतर जीवन जी सकें।

1 Rupee Water Connection Scheme

अन्त, आप सभी स्वस्थ जीवन जी सकें और एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें इसी उद्धेश्य से हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से पूरी योजना अर्थात् उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और अपना सतत विकास कर सकें।

Short Details

योजना का नामउत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना 2024
किसके द्वारा घोषणा की गयीमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा
श्रेणीराज्य सरकार
राज्यउत्तराखंड
घोषणा की तिथि6 जुलाई 2020
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यकम लागत में शुद्ध पानी उपलब्ध कराना
बजट1565 करोड़
आवेदन मोड़अभी कोई जानकारी नहीं
आधिकारिक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

मौलिक लक्ष्य क्या है?

उत्तराखंड राज्य के हमारे सभी परिवार जो कि, वर्षो से स्वच्छ जल की प्राप्ति हेतु पानी पाने के लिए मीलो दूर का सफर तय करते आये है उनके लिए व उनके जल विकास के लिए राज्यीय स्तर पर उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल राज्य के सभी नागरिको को स्वच्छ जल प्रदान करना है बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना भी है ताकि आप सभी राज्य के नागरिक स्वच्छ जल की प्राप्ति के साथ ही साथ एक बेहतर जीवन जी सकें।

Apply: शादी अनुदान योजना उत्तराखंड 2024

लाभ क्या है?

  1. उत्तराखंड 1 Rupee Water Connection Scheme के तहत राज्य के कुल 15 लाख परिवारो को केवल 1 रुपय की दर से स्वच्छ व पौष्टिक जल प्रदान किया जायेगा,
  2. योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को कुल 135 प्रकार के अलग – अलग रोजगार प्रदान किये जायेगे ताकि आपको रोजगार की प्राप्ति हो सकें,
  3.  
  4. राज्य के सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारो को केवल 1 रुपय की दर से स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जायेगी ताकि सभी का सतत व सर्वांगिन विकास किया जा सकें,
  5. उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना का लाभ यह है कि, इसके तहत आपको स्वच्छ जल की आपूर्ति की जायेगी जिसके तहत गंदे जल के पानी के सेवन से होने वाली बीमारीयो व मृत्य दर में कमी आयोगी,
  6. उत्तराखंड राज्य के नागरियो का स्वास्थ्य विकास होगा और
  7. साथ ही साथ पूरे राज्य का सतत व सर्वांगिन विकास होगा आदि।

उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना – विभिन्न एजेंसियो को करना होगा विभिन्न काम?

जल संस्थान

  • उत्तराखंड राज्य के कुल 3,806 गांवो मे,  हर घऱ नल, हर घल जल  को पहुचाने की जिम्मेदारी निभायेगा।

उत्तराखंड जल बोर्ड

  • राज्य के कुल 3 लाख 61 हजार 654  परिवारो को  हर घर नल योजना  से जोड़ने का कार्य करेगा।

स्वजल बोर्ड

  • स्वजल बोर्ड के तहत 2 लाख 35 हजार 994 परिवारो को  स्वच्छ जल  पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

उत्तराखंड पेयजल निगम

  • आपको बता दें कि, पेयजल विभाग के पास कुल 9,754 गांव है जिसमें परिवारो की कुल संख्या 9 लाख 11 हजार 953 है जिनमें पानी पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी इस पेयजल विभाग की होगी आदि।

उत्तराखंड 1 रु पानी कनेक्शन योजना आवेदन 

राज्य के हमारे सभी आवेदक जो कि, उत्तराखंड 1 Rupee Water Connection Scheme में आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि राज्य सरकार द्धारा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया है लेकिन जल्द  ही शुरु किया जायेगा जिसकी पूरी – पूरी अपडेट हम आपको प्रदान करेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना मे, आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Apply: उत्तराखंड पेंशन योजना 2024

Leave a Comment