उम्मीद करियर पोर्टल 2024 | Umeed Career Portal | Online Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उम्मीद करियर पोर्टल 2024

Umeed Career Portal Online Apply | उम्मीद करियर पोर्टल स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल लॉगिन | Umeed Career Portal Application Form PDF | umeedcareerportal.com Portal

यदि आप भी 10वी या फिर 12वीं कक्षा में पढ़ते है और हरियाणा के रहने वाले है तो हम, आप सभी विद्यार्थियो का इस पोर्टल में स्वागत करते हुए आपको विस्तार से Umeed Career Portal Online Apply के बारे में बताना चाहते है जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको विस्तार से इस आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस पोर्टल में, लॉगिन करके इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकें।

हरियाणा सरकार शुरु से ही विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य को लेकर समर्पित रही है और इसी का परिमाण है कि, राज्य सरकार ने, राज्य के सभी 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियो को Career Counseling and Career Guidance प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर Umeed Career Portal को लांच कर दिया गया है जिसके विद्यार्थियो को करियर काउसलिंग, गाईडेंस, ई- कंटेट्स आदि प्रदान किया जा सकें ताकि हमारे सभी विद्यार्थी अपने – अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य है।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Umeed Career Portal Online Apply | उम्मीद करियर पोर्टल स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल लॉगिन | Umeed Career Portal Application Form PDF | umeedcareerportal.com Portal की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस पोर्टल का सकारात्मक लाभ प्राप्त कर सकें।

Umeed Career Portal

Short Details

योजना का नामउम्मीद करियर पोर्टल
किस ने लांच कियाहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा के विद्यार्थी
उद्देश्यकाउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2024

उद्धेश्य

हरियाणा सरकार शुरु से ही विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य को लेकर समर्पित रही है और इसी का परिमाण है कि, राज्य सरकार ने, राज्य के सभी 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियो को Career Counseling and Career Guidance प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर Umeed Career Portal को लांच कर दिया गया है जिसके विद्यार्थियो को करियर काउसलिंग, गाईडेंस, ई- कंटेट्स आदि प्रदान किया जा सकें ताकि हमारे सभी विद्यार्थी अपने – अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य है।

Haryana Gram Darshan Portal

लाभ व विशेषताय

  • हम, आपको बता दें कि, उम्मीद करियर पोर्टल की मदद से राज्य के सभी विद्यार्थियो को Career Counseling and Career Guidance प्रदान की जायेगी ताकि आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सकें,
  • इस पोर्टल का लाभ राज्य के सभी 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियो को प्रदान किया जायेगा,
  • हम, आपको बता दें कि, पोर्टल की मदद से विद्यार्थियो को प्रेरणादायी सामग्री प्रदान की जायेगी ताकि विद्यार्थी के भीतर आत्म-विश्वास का सृजन करना होगा,
  • ताजा अपडेट के अनुसार हम, आपको बता दें कि, इस उम्मीद करियर पोर्टल पर 18 नवम्बर, 2020 से ही Career Counseling and Career Guidance को शुरु कर दिया गया है और
  • अन्त में, इस पोर्टल की मदद से राज्य के सभी विद्यार्थियो के सभी उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

क्या योग्यता चाहिए?

  • सभी आवेदक, विद्यार्थी हरियाणा राज्य के होने चाहिए और
  • सभी आवेदक, सरकारी विघालय के विद्यार्थी होने चाहिए आदि।

 रजिस्ट्रेशन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  • आधार कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • स्कूल का आई.डी,
  • विद्यार्थी की लेटेस्ट फोटो और
  • चालू मोबाइल नंबर आदि।

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2024 

 ट्रैनिंग लिंक

सेशनअटेंडीसपार्टिसिपेशन की लिंक
टीचर ट्रेनिंग सेशन ऑन यूसेज ऑफ उम्मीद करियर पोर्टलउम्मीद सेंटर्स, काउंसलर्स, पीजीटीhttp://bit.ly/umeedcareerportaltraining
स्टूडेंट इंगेजमेंट सेशन ऑन उम्मीद करियर पोर्टलकक्षा 10वीं तथा 12वीं के छात्रhttp://bit.ly/umeedcareerportalwebinar

umeedcareerportal.com Portal – छात्र व शिक्षको के यूजर आई. डी व पासवर्ड

लॉगइन बायआईडीपासवर्ड
स्कूल/ टीचरस्कूल आईडी followed by t1 eg. 1234t1123456
छात्रछात्र का एसआरएन नंबर123456

Umeed Career Portal Online Apply कैसे करें?

  • Umeed Career Portal Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पोर्ट आने के बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको लॉग इन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उम्मीद करियर पोर्टल 2023 – सम्पर्क कैसे करें?

अन्त, उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से अपनी सभी समस्याओँ का समाधान प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment