{रजिस्ट्रेशन} Gramin Olympic Registration 2024 Last Date | ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन 2023

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कब शुरू होगा 2024 रजिस्ट्रेशन लिस्ट | rgok 2024 registration |राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के नियम | rajasthan gramin olympic khel registration 2024 last date | Gramin Olympic Registration 2024| ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन 2024 link/date/लास्ट डेट | rajolympic.rajasthan .gov.in 2024/rural/login/rajasthan/list/contact number/registration

राजस्थान राज्य सरकार ने, राज्य स्तर पर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 का शुभारम्भ किया है जिसकी  पूरी जानकारी हम आपको इस  आर्टिकल  मे प्रदान करेगे ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक व युवा इस योजना मे, आवेदन कर सके और इस योजना के तहत होने वाली अलग – अलग खेल प्रतियोगिताओं मे हिस्सा ले सकें।

rajolympic.rajasthan .gov.in 2024

आपको बता दें कि,Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 के तहत  ओलम्पिक खेलो  का  आयोजन 23 जून  से किया जायेगा जिसमे  30 लाख खिलाड़ीयो  द्धारा अलग – अलग खेलो मे भाग लिया जायेगा, और इस योजना की सबसे ब़ड़ी बात यही भी है कि, इसमे राज्य के 100 साल के बुजुर्ग लोगो को भी हिस्सा लेने का अवसर प्रदान  किया जायेगा और साथ ही साथ आपको बता दें कि,  ग्रामीण स्तर पर गठिक लगभग 30 लाख से अधिक टीमे  इन खेलो मे हिस्सा लेंगी जिसमे  19 लाख 90 हजार 574 पुरुष खिलाड़ी शामिल होगे तो वहीं दूसरी तरफ 9 लाख 21 हजार 504 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी।

अन्त, इस प्रकार हम पूरी कोशिश करेगे कि, हम आपको इस लेख मे, इस  खेल प्रतियोगिता  की पूरी जानकारी प्रदान करे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

RGOK 2024 Registration

On the occasion of the birth anniversary of hockey wizard Major Dhyan Chand, “Rajasthan Gramin Olympic Khel Registration Form 2024 (राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024) RGOK 2024 Registration”  was inaugurated by Chief Minister Ashok Gehlot on Monday by unfurling the state level flag at Pal village in Luni assembly constituency. On this occasion, CM Gehlot also saluted the parade of players. In this inaugural ceremony, Sports Council President Krishna Poonia has told that this game is the biggest event in the world. It will bring forth many talents. He said that when I won the medal in Commonwealth, CM Ashok Gehlot had decided that sports would be promoted in Rajasthan.

State Chief Minister Ashok Gehlot is very excited about this sports program. The Chief Minister has reached Jodhpur to launch the Rajasthan Rural Olympic Games registration and is accompanied by Minister-in-Charge Subhash Garg, Sports Minister Ashok Chandana, Sports Council President Krishna Poonia, and several MLAs and Congress officials.

Rajasthan govt. has recently launched the scheme named Rajasthan Gramin Olympic 2024 to promote and support Sports in the state and also encourage youngsters can child to become part of the scheme the biggest benefit of this scheme is that any age person can become a part of the scheme and ensure their physical and mental health via this scheme, that’s the motive of this scheme.

Brief Details

Name of the SchemeRajasthan Gramin Olympic Khel Registration 2024
Introduced byRajasthan Government
Objective/AimProviding availability of sports
Beneficiaries Athletes of Rajasthan
Official websiteClick Here

Rajasthan Gramin Olympic Khel  – मौलिक लक्ष्य क्या है

राजस्थान सरकार ने, राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में  खेलो का प्रचार – प्रसार  करने के लिए औऱ राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में,  खेलो के प्रति जन – जागरुकता  का संचार करने हेतु राज्य  स्तर पर Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024को शुभारम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रो के खिलाड़ियो को  खेलो  के प्रति  जन – जागरुकता  का संचार करना ताकि हमारे सभी खिलाड़ी व युवा  खेलो के महत्व को समझ सके और इन खेलो में हिस्सा लेकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 – लाभ व विशेषतायें क्या है

  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, राजस्थान सरकार द्धारा इस योजना का लाभ राज्य के सभी बच्चो से लेकर 100 साल के बूढ़ो  तक को प्रदान किया जायेगा,
  • आपको बता दें कि, इस योजना की मदद से राज्य के सभी  ग्रामीण क्षेत्रो  मे,  खेल के प्रति जन – जागरुकता  का  प्रचार – प्रसार  किया जायेगा,
  • हमारे सभी प्रतिभागियो व विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे,
  • हम आपको बता दे कि, राजस्थान राज्य  मे,  प्रदेश स्तर  पर 11 हजार 341 ग्राम पंचायतो  व 352 ब्लॉक स्तरो  पर  ओलम्पिक खेलो  का आयोजन किया जायेगा,
  • सभी प्रतिभागियो व खिलाडियो की समुचित जरुरतो की पूर्ति हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 करोड़ 38 लाख रुपयो का आंवटन किया जायेगा और
  • ब्लॉक स्तर पर 7 करोड रुपयो का आवांटन किया जायेगा आदि।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 – खेलो की सूची

  • कबड्डी,
  • खो खो ( बालक वर्ग ),
  • शूटिगं बॉल ( बालक वर्ग ),
  • बॉलीबॉल,
  • बॉल क्रिकेट औऱ
  • टेनिस आदि।

Rajasthan Work from Home Yojana 2024

पात्रता व योग्यता क्या होनी चाहिए

  • आवेदक, अनिवार्य तौर पर राजस्थान राज्य का नागरिक होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता, ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए आदि।

योजना मे, आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी

(Required Document)

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • भामाशाह कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Important Date of the Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024

प्रतियोगिताओं का नामअवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं4 दिन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं4 दिन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं3 दिन
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं4 दिन

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 Online Registration 

  • सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
Rajasthan Gramin Olympic Khel Registration 2022
  • इस फॉर्म के तहत आपको सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे- जिले का नाम, ग्राम पंचायत
    , आधार संख्या, जन्म तिथि, खिलाड़ी का नाम, पता आदि सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद अब आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2024 – ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Offline  Apply)

  • सबसे पहले आपके अपने  ग्रामीण क्षेत्र  के  पंचायत कार्यालय मे, सम्पर्क करना होगा,
  • यहां से आपको राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल – आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित  करके  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको अपने पंचायत कार्यालय मे सभी दस्तावेजो सहित आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी  आदि।

आप सभी राजस्थानवासियो को  समर्पित इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल  राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2024 के बारे मे सूचित किया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी  ऑनलाइन + ऑफलाइन आवेदन  प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस भर्ती मे, आवेदन कर सकें और इस  योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Conclusion

In this article, we try our best to provide you each and every information related to the scheme to just ensure that all are applicants of Rajasthan can apply under the scheme and become beneficial from the scheme and the the main motive of us behind writing this article.

Leave a Comment