राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2024
Indira Rasoi Yojana Online Registration 2024 | indira rasoi yojana ke antargat labharthi mein bhojan prapt kar sakta hai/ kitne rupaye mein bhojan prapt kar sakta hai/ kitne rupaye bhojan prapt kar sakta hai
अपने इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी राजस्थान के नागरिको व परिवारो का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से राज्य सरकार द्धारा जारी बेहद कल्याणकारी व मानवीय योजना अर्थात् राजस्थान इंदिरा रसोई योजना को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख मे विस्तार से प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की मदद से ना केवल आपको केवल 8 रुपय मे भरपेट, शुद्ध व पौष्टिक भोजन करवाया जायेगा बल्कि आपको स्वास्थ्य के संवर्धन के साथ ही साध आपका आर्थिक विकास भी सुनिश्चित किया जायेगा और इसीलिए इस मानव कल्याणकारी योजना का शुभारम्भ 18 सितम्बर, 2024 को मुख्यमंत्री द्धारा राजस्थान के जोधपुर मे किया गया था।
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ आप सभी नागरिको को प्राप्त हो इसके लिए सरकार ने, कुल 100 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया है ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ मिल सकें।
आपको बता दे कि, पहले एक थाली कुल 20 रुपय की हुआ करती थी जिसमे 20 रुपय का अनुदान राज्य सरकार देती थी और केवल 8 रुपय लाभार्थी द्धारा दिया जाता था लेकिन इस नई योजना के तहत पूरी थाली की कुल कीमत केवल 25 रुपय होगी जिसमे आप केवल 8 रुपय की दर से भोजन प्राप्त कर पायेगे।
अन्त, इस प्रकार हम आपको इस लेख मे, विस्तार से इस योजना के बारे मे बतायेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Short Details
योजना का नाम | राजस्थान इंदिरा रसोई योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा |
कब शुरू की गई थी | 20 अगस्त सन 2020 को |
लाभार्थी | राज्य के गरीब जरूरतमंद लोग |
उद्देश्य | दो वक्त का स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मुहैया करवाना |
भोजन की प्रति थाली | केवल ₹8 में |
बजट प्रतिवर्ष | 100 करोड़ रुपए |
आधिकारिक पोर्टल | यहां पर क्लिक करें |
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना – प्राथमिक लक्ष्य क्या है?
राजस्थान के हमारे वे सभी गरीब व वंचित परिवार जो कि, दो वक्त का खाना भी नहीं खा पाते है उनके लिए राजस्थान सरकार ने, राज्य स्तर पर ’’ राजस्थान इंदिराय रसोई योजना ’’ को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल आपको केव ल 8 रुपय मे भरपेट पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन करवाना है बल्कि आपका स्व्सथ्य सक्तिकरण भी करना है क्योंकि भोजन हमारी पहली शारीरिक जरुरत है जिसकी पूर्ति हर कीमत पर होनी चाहिए और इसी मौलिक जरुरत को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने, इस योजना का शुभारम्भ किया है जिसका लाभ राज्य के प्रत्येक नागरिक व परिवार को मिलेगा।
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना – लाभ व विशेषतायें क्या हैं?
- राजस्थान के सभी नागरिको व सामाजिक – आर्थिक तौर पर पिछड़े व गरीब तबके से आने वाले युवाओं व परिवार को इस योजना में, बेहद सस्ती कीमतो पर पेट भर भोजन करवाया जायेगा,
- आपको बता दें कि, इस योजना के तहत आपको सभी प्रकार के व्यजनो से सम्पन्न थाली केवल 25 रुपय मे ही प्रदान की जाती है जिसमे आपको केवल 8 रुपय देने होते है जबकि रुपयो का अनुदान राज्य सरकार द्धारा दिया जायेगा,
- योजना के तहत स्थापित किये जाने वाले भोजनालयो का पूरा संचालन मूलतौर पर गैर सरकारी संगठनो // एन.जी.ओ के माध्यम से किया जायेगा,
- इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि, प्रत्येक दिन 100 रुपयो कमाने वाले व्यक्ति आसानी से केवल 8 रुपय प्रति प्लेट की दर से दिन मे, केवल 16 रुपयो मे दो वक्त का भरपेट भोजन कर सकते है और अपना स्वास्थ्य विकास सुनिश्चित कर सकता है,
- राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत यह भी लक्ष्य रखा गया है कि, प्रत्येक दिन 1.34 लाख लोगो को व प्रत्येक वर्ष 4.87 करोड़ लोगो को स्वास्थ्यवर्धक व पौष्टिक भोजन प्रदान करके उनका स्वास्थ्य विकास किया जायेगा आदि।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना 2024
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना – आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के आवेदन की कोई जरुरत नही हैं क्योंकि यह योजना एक मानव कल्याण व जन कल्याण योजना है जो कि, सभी नागरिको के लिए एक समान है इसीलिए बस आपको इस योजना के तहत स्थापित भोजनालय मे जाना होगा और पेट भरकर खाना होगा और अपना स्वास्थ्य विकास करना होगा।।
सारांश
आप सभी राजस्थान के भाई – बहनो व सामाजिक – आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गो के नागरिको // परिवारो को समर्पित इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल राजस्थान इंदिराय रसोई योजना के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में भी बताया ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।