[Registration] Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana 2024 – आई एम शक्ति उड़ान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana -2024

आई एम शक्ति उड़ान योजना -2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण | Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana Application Form

अपने इस लेख मे, हम राजस्थान राज्य की आप सभी महिलाओं व युवतियों का स्वागत करना चाहते है जिनकी आयु 11 साल से लेकर 45 साल के बीच है क्योंकि यह योजना विशेषकर उन्हीं आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बनाई है जिसका नाम है Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम  आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana के तहत हम आपको बता दे कि, राज्य की कुल 28 लाख महिलाओं व युवतियों को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन प्रदान किया जायेगे ताकि उनका स्वास्थ्य सशक्तिकरण हो सकें, राज्य के  कुल 282 ब्लॉको पर  राज्य की सभी 11वर्ष से लेकर 45 वर्ष की महिलाओं व युवतियो को नि – शुल्क सेनेटरी नैपकिन्स का वितरण किया जायेगा और इस प्रकार कहा जा सकता है कि, राज्य की कुल 1 करोड़ महिलाओं व युवतियो तो इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

i am shakti udan yojana 2022

अन्त, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि, आपको इस लेख मे, योजना की पूरी जानकारी प्रदान करें ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

Short Details

योजना का नामआई एम शक्ति उड़ान योजना 2024
किसके द्वारा शुरू कि‌ गईमहिला एवं बाल विकास विभाग
उद्देश्यमहिलाओं की स्थिति में सुधार करना
लाभइससे महिलाओं को समाज में नया मुकाम मिलेगा
लाभार्थीराजस्थान की महिलाएं
राज्यराजस्थान
प्रथम शरण में लाभार्थीयो की योजना28 लाख
सेनेटरी नेपकिन की संख्या12
आवेदन की प्रक्रियाआनलाइन या आफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द  जारी किया जायेगा

मौलिक लक्ष्य क्या है?

राजस्थान सरकार ने, राज्य के सभी महिलाओं व युवतियों का स्वास्थ्य विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य की महिलाओं व युवतियों का स्वास्थ्य सशक्तिकरण हेतु उन्हें  प्रतिवर्ष नि – शुल्क सेनेटरी नैपकिन प्रदान करना ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सकें, बेहतर स्वास्थ्य के साथ वे बेहतर जीवन जी सके और कुल मिलाकर अपना सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।

आई.एम उड़ान शक्ति योजना राजस्थान 2024– किन लाभों व विशेषताओं की प्राप्ति होगी?

  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य की सभी महिलाओं व युवतियो को प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सामाजिक –  आर्थिक विकास  सुनिश्चित किया जा सकें,
  • आपको बता दें कि, इस योजना के लाभ राज्य के प्रत्येक जिले के कुल 282 ग्रामीण ब्लॉको की महिलाओं व युवतियो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  • योजना की मदद से महिलाओं व युवतियो को नि – शुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटे जायेगे,
  • इस योजना की मदद से एक तरफ हमारी महिलायें व युवतियों का स्वास्थ्य विकास होगा बल्कि उनके जीवन स्तर मे भी सुधार होगा और
  • अन्त में, इस योजना की मदद से आप सभी का सतत तौर पर सर्वांधिक विकास सुनिश्चित होगा जिससे आप एक बेहतर जीवन जी पायेगे आदि।

Mahatma Gandhi NREGA Yojana Rajasthan 2024

क्या योग्यता होनी चाहिए?

  1. आवेदक, अनिवार्य तौर पर महिला या युवती हो,
  2. महिला व युवती की आयु 11 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी चाहिए,
  3. महिला या युवती, राजस्थान सरकार की मूल निवासी होनी चाहिए,
  4. आवेदनकर्ता महिलायें व युवतियां, गरीबी रेखा से नीचे जीवन – यापन करती हो आदि।

किन दस्तावेजो की  होगी जरुरत?

  • आवेदक महिला या युवती का आधार कार्ड,
  • जन आधार कार्ड,
  • भामाशाह कार्ड,
  • राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • पारिवारीक आय प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana 2024 Online Registration 

राजस्थान राज्य के आप सभी इच्छुक व व्याकुल आवेदक जो कि, Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana में, आवेदन करना  चाहते है उन्हें कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि राज्य सरकार ने, केवल इस योजना की घोषणा भर की है लेकिन जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को भी सम्पन्न किया जायेगा और इसीलिए जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को सम्पन्न किया जायेगा हम, आपको सूचित करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सके और इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना सामाजिक – आर्थिक विकास बना सकें।

सारांश

राजस्थान के अपने सभी नागरिको व पाठको को हमने इस लेख मे, विस्तार से ना केवल Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana के बारे मे बताने की कोशिश की है बल्कि इसके तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं से भी परिचित करवाने की कोशिश की है ताकि आप सभी इस योजना मे, भारी मात्रा मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें और अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2024

Leave a Comment