Bihar Ped Lagao Paise Pao 2024 Yojana | Apply Form | बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana 2024:

बिहार सरकार द्धारा राज्य को हरा – भरा और राज्य मे, प्रकृतिवाद को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana को लांच किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख में, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना के बारे में जानकार हो सके और इस योजना का लाभ प्राप्त करके ना केवल अपना बल्कि अपने आस – पास के पर्यावरण का भी संरक्षण कर सकें।

इस योजना के तहत आपको वन विभाग द्धारा प्रत्येक किस्म के पौधे केवल 10 रुपय में प्रदान किये जायेगे और यदि आप इन पौधो में, कम से कम 50 प्रतिशत पौधो को भी 3 साल बाद तक सुरक्षित व फला – फूला रख पाते है तो इसके लिए राज्य सरकार आपको  60 रुपय प्रति पौधे की दर से आर्थिक सहायता  प्रदान करेगी ताकि आपका सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सकें।

Bihar-Ped-Lagao-Paise-Pao-2024

अन्त, हमारा इस लेख में, पूरा प्रयास रहेगा कि, हम आपको इस योजना की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करें ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और अपना व अपने पर्यावरण का विकास कर सकें।

Short Details

योजना का नामBihar Ped Lagao Paise Pao Yojana
राज्य का नामबिहार
लेख का नामबिहार में चल रही है पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना, जानें पात्रता की शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया?
कौन आवेदन कर सकता है?बिहार राज्य के सभी किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन का माध्यमऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
प्रति पेड़ कितने रुपयो की आर्थिक सहायता दी जायेगी?60 रुपय की दर से प्रति पेड़ आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana का उद्धेश्य क्या है?

बिहार सरकार ने, राज्य स्तर पर Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल राज्य के किसानो को वृक्षारोपण के प्रति आकर्षित करना है बल्कि उन्हें इस एक व्यवसाय के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करना है ताकि हमारे राज्य के किसान, एक तरफ प्रकृति से जुड़ भी सके औऱ दूसरी तरफ अपनी बेरोजगारी की समस्या को भी समाप्त कर सकें और इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

बिहार भूमि नक्शा 2024

बिहार पेड़ लगाओं पैसे पाओ योजना  – किन लाभों की प्राप्ति होगी?

  • बिहार राज्य के सभी किसानो को इस व प्रकृति प्रेमियो को इस योजना का लाभ मिलेगा,
  • योजना के तहत जिन किसानो के पास पेड़ लगाने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है वे भी इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है,
  • इस योजना के तहत आप सभी इस योजना के तहत अपने क्षेत्र के वन – विभाग से केवल 10 रुपय की दर से ही पौधो को खऱीद सकते है औऱ उनका वृक्षारोपण कर सकते है,
  • 3 साल बाद आपके द्धारा लगाये गये पेड़ो मे से यदि 50 प्रतिशत पेड़ भी सही स्थिति मे पाये जाते है तो आपको 60 रुपय प्रति पड़े की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना की मदद से ना केवल राज्य में, चारो तरफ हरियाली का वातावऱण बनेगा बल्कि
  • राज्य के सभी किसानो के उज्जवल व आत्मनिर्भऱ भविष्य का निर्माण भी होगा आदि।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन  करने के लिए  आप सभी किसानो को अपने  जिला कार्यालय या फिर प्रखंड कार्यालय  में, जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको  आवेदन फॉर्म   प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस  आवेदन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • जिन – जिन दस्तावेजो की जरुरत होगी उन्हें आपको  स्व – अभिप्रमाणित करके  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको अपने सभी दस्तावेजो व आवेदन फॉर्मो को संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा  और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

बिहार में, वृक्षारोपण को बढावा देने के लिए बिहार सरकार ने, राज्य स्तर पर Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana का शुभारम्भ  किया है जिसकी पूरी  जानकारी हमने आपको इस लेख में, प्रदान की ताकि आप सभी राज्य के किसान इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

FAQs

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत कितने रुपए मिलेंगे?

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत 60 रुपये प्रति पेड़ की दर से आर्थिक लाभ दिया जायेगा।

Bihar Ped Lagao Paise Pao योजना का लाभ लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ लेने की लिए कम से कम 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

Leave a Comment