आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से “अटल पेंशन योजना बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (atal pension yojana band karne ke liye application in hindi english )” इसके बारें में जानकरी देंगे इसके लिए यह लेख को अंत तक पढ़ें।
अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण पेंशन योजना शुरू की गई है। अटल पेंशन योजना को APY के नाम से भी जानते है। इस योजना में लाभ लेने के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की आयु होना जरूरी है। अटल पेंशन योजना में आपको 60 वर्ष तक एक फिक्स माउंट भरना होता है। 60 साल बाद आपको मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।
अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें?
अटल पेंशन योजना बंद करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं। आपने जिस बैंक में अटल पेंशन योजना का खाता खोला है। आपको उस बैंक में जाना है। इसके बाद आपको APY फॉर्म को पोर्टफोलियो बैंक में जमा कराना होगा। अब बैंक के द्वारा आपके फॉर्म की जांच के बाद जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद आपके अटल पेंशन योजना खाते को बंद करने के बाद आपके अटल पेंशन योजना खाते में जमा राशि को आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है। या फिर आप नीचे दी गयी एप्लीकेशन को पेपर पर लिख कर भी बैंक में जमा करा सकते हो। जिससे आपकी अटल पेंशन योजना बंद हो जाएगी।
Atal Pension Yojana (APY) Form – खाता बंद करने का प्रपत्र डाउनलोड करें
हिंदी में अटल पेंशन योजना बंद करने हेतु एप्लीकेशन (आवेदन पत्र)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का पूरा पता लिखें)
विषय: अटल पेंशन योजना बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ______ (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मेरे बैंक खाते का नंबर ______ (बैंक खाता संख्या लिखें) है। मैंने आपके बैंक के माध्यम से अटल पेंशन योजना के तहत खाता खुलवाया था।
वर्तमान में, मेरी आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं है और मैं इस योजना के लिए नियमित रूप से योगदान करने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी अटल पेंशन योजना बंद करने की प्रक्रिया आरंभ करें। कृपया योजना में जमा राशि को मेरे बैंक खाते में स्थानांतरित कर दें।
मैं इस कार्य के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद।
आपका विश्वासी,
नाम: ______
बैंक खाता संख्या: ______
पता: ______
फोन नंबर: ______
हस्ताक्षर: ______
दिनांक: ______
Application to Close Atal Pension Yojana Account in English
To
The Branch Manager,
(Bank Name)
(Bank Branch Address)
Date: ______
Subject: Application for Closing Atal Pension Yojana Account
Respected Sir/Madam,
I, ______ (Your Name), am an account holder in your bank. My savings account number is ______ (Your Account Number). I had enrolled in the Atal Pension Yojana through your bank.
Due to my current financial circumstances, I am unable to continue contributing to this scheme. Therefore, I kindly request you to close my Atal Pension Yojana account and transfer the accumulated amount to my savings account.
I would greatly appreciate your assistance in this matter.
Thanking you.
Yours sincerely,
Name: ______
Savings Account Number: ______
Address: ______
Phone Number: ______
Signature: ______
Atal Pension Yojana Online Registration
FAQs
प्रश्न 1: अटल पेंशन योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर: अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है और उसके पास बैंक खाता है, आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही आवेदक को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर प्रदान करना अनिवार्य है।
प्रश्न 2: योजना के तहत पेंशन की राशि कितनी होगी?
उत्तर: अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि ₹1,000 से ₹5,000 मासिक तक हो सकती है, जो आवेदक द्वारा चुनी गई पेंशन योजना और योगदान पर निर्भर करती है। पेंशन की राशि 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्रदान की जाएगी।
प्रश्न 3: यदि योजना के बीच में योगदान बंद करना हो तो क्या होगा?
उत्तर: यदि अटल पेंशन योजना के तहत नियमित योगदान बंद कर दिया जाता है, तो कुछ समय बाद खाता फ्रीज़, निष्क्रिय या बंद किया जा सकता है। यदि कोई विशेष समस्या है, तो अपने बैंक से संपर्क कर योजना को बंद करने या अन्य सहायता के लिए आवेदन किया जा सकता है।