Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana 2024 – राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana 2024 Online Registration | राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन/ऑनलाइन फॉर्म | Rajasthan Navjat Suraksha Yojana 2024 Online Form | कंगारू मदर केयर योजना 2024

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर जैसा की आप जानते है राजस्थान सरकार ने हाल ही में “Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana 2024” शुरू की है इस योजना की सहायता से नवजात शिशुओं की रक्षा करना है ताकि उनकी मृत्यु दर को अधिक मात्रा में कम किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत कंगारू मदर केयर ट्रीटमेंट को अपनाया जाएगा और नवजात शिशु की सुरक्षा की जाएगी।

Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana 2020

यह योजना अधिकतर उन नवजात शिशु पर लागु की जाएगी जोकि कुपोषण का शिकार हैं एवं जिनका जन्म समय से पूर्व अर्थात प्रीमेच्योर डिलीवरी वाले नवजात शिशु और ऐसे शिशुओं को नवजात सुरक्षा योजना के अंतर्गत कंगारू मदर केयर ट्रीटमेंट के जरिए स्वस्थ बनाया जाएगा।

नवजात सुरक्षा योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से नवजात शिशु की मृत्यु दर में अधिक मात्रा में कमी होगी
  • इस योजना के सहायता से सभी कुपोषण और कम वजन वाले बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा
  • योजना के माध्यम से कुपोषण नवजात शिशु के आंगनवाड़ी में टीके लगाए जाएंगे
  • नवजात सुरक्षा योजना में नवजात शिशु पर खासतौर से स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा

Read: {APL/BPL} Rajasthan Ration Card New List 2024

क्या है कंगारू मदर केयर

कंगारू मदर केयर एक ऐसी तकनीक है, जिसमें नवजात शिशु को मां के सीने से चिपका कर रखा जाता है, जिससे माँ के शरीर की गर्मी बच्चे को मिल सके। ऐसा करने से मां का तापमान बच्चे को मिलने से बच्चे का तापमान स्थिर रहता है और उसे ठंडा बुखार होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

Read: {रजिस्ट्रेशन} एसएसओ आईडी राजस्थान

Read: Rajasthan Berojgari Bhatta 2024

Read: Rajasthan Scooty Yojana Scheme

Leave a Comment