Pradhan Mantri Awas Yojana
pradhan mantri awas yojana (pmay) – housing for all by 2024 scheme | Pradhan Mantri Awas Yojana Housing For All 2024 Scheme Online Application/Registration | | प्रधानमंत्री आवास योजना प्माय हाउसिंग फॉर आल बय 2024 | हाउसिंग फॉर आल बय 2024 |
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर। जैसे कि आप जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में पिछली रैली में योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत 6,00,000 परिवारों को अपना पक्का निजी घर मुहैया कराया जाएगा । जिसमें 2 लाख शहरी क्षेत्र को और 4 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। तो दोस्तों आज मैं आपको यहां पर बताने जा रहा हूं कि आप “Housing for all by 2024” Scheme मैं अपना ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Application Form) किस तरह पढ़ सकते हैं ।इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं आपको सिर्फ नीचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा ।जिनकी सहायता से आप अपना Pradhan Mantri Awas Yojana Housing For All 2023 Sheme Online Application/Registration आसानी से भर सकते हैं आपको बता दें कि 2012 में तकनीकी समूह हाउसिंग शॉर्टेज द्वारा अनुमान के अनुसार शहरी आवास की कमी 18.78 मिलियन है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 (Apply)
अनुमानित आवास की कमी का 75% 10 राज्यों में केंद्रित है
- गुजरात, 0.99, 5%
- कर्नाटक, 1.02, 6%
- मध्य प्रदेश, 1.1, 6%
- राजस्थान, 1.15, 6%
- आंध्र प्रदेश, 1.27, 7%
- तमिलनाडु, 1.25, 7%
- पश्चिम बंगाल, 1.33, 7%
- महाराष्ट्र, 1.94, 10%
- उत्तर प्रदेश, 3.07, 16%
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन (How to Registration for Housing for all by 2023” Scheme Online Registration)
- Housing for all by 2023” Scheme Online Registration के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आपके यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं। [Official Website]
- जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट home page जाएंगे तो आपको “Citizen Assessment” के बटन पर क्लिक करना होगा इसमें “benefits under Other 3 components” आपको लिखा हुआ दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करना होगा जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- अब जो आपके सामने पेज ओपन हुआ है इसमें आपको अपना आधार संख्या डालनी होगी और अपना वही नाम दर्ज करना होगा जो आप के आधार कार्ड में दिया गया है यह सब जानकारी बनने के बाद आपको चैत के बटन पर क्लिक करना होगा जैसा नीचे दिखाया गया है।
- अब आपके सामने जो फॉर्म ओपन हुआ है इसमें आपको अपनी personal details, mobile no. और बैंक डिटेल आदि को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप सम्मिट के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- अब जैसे ही आप ओटीपी नंबर दर्ज करते हैं तो आपको सेब के बटन पर क्लिक करना होगा और अब आपका आवेदन फॉर्म पूरा भरा जाता है।
कैसे चेक करें PMAY Application Status by Name, Father Name, Mobile No & Assessment ID
इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको के बटन पर क्लिक करना होगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- अब इसमें आपके पास दो ऑप्शन है या तो आप एप्लीकेशन स्टेटस अपने नाम या पिता के नाम या अपने मोबाइल नंबर की सहायता से देख सकते हैं जैसे नीचे दिखाया गया है।
Option 1. Check PMAY Application Status by Name, Father Name, Mobile No
- इसमें सभी डिटेल्स को भरकर आपको सबमिट कर बटन पर क्लिक करना होगा।
Option 2. Check PMAY Application Status Assessment ID
- यदि आप दूसरे ऑप्शन यानी की सहायता से स्टेटस देखना चाहते हैं तो आपको सिलेक्ट करके एंटर करना होगा इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा उसमें आपको अपनी Assessment ID और Mobile Number दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं वह आपके सामने आपकी PMAY Application Status ओपन हो जाता है
तो दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या आपको किसी भी प्रकार की कोई और परेशानी पेश आ रही है तो आप कमेंट में हमें कमेंट कर सकते हैं हम जल्दी आपके सहायता करेंगे धन्यवाद