बिहार बोर्ड इंटरमीडियट रिजल्ट 2025:
Bihar Board 12th Class Result 2025| बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025| bihar board barvi ka result 2025 | BSEB 12th Result 2025
बिहार बोर्ड द्धारा 2025 में आयोजित किये गये 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम आने के दिन को घोषित किया जा चुका हैं जो कि, 20 मार्च,2025 के बाद कभी भी जारी किये जा सकते हैं जिन्हें आप सरलता से इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- www.biharboardonline.bihar.gov.in ।
इसी संदर्भ में बिहार बोर्ड द्धारा रविवार उत्तर-पुस्तिका अर्थात् आंसर की जारी कर दी गई हैं जिस पर छात्रों द्धारा 11 मार्च तक आपत्ति दर्ज की जा सकती हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) के बारे में-
बीएसईबी राज्य शैक्षणिक बोर्ड है जो राज्य स्तर पर परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। BSEB कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के महीने में आयोजित करता है। इसके साथ ही बीएसईबी अगस्त / सितंबर के महीने में कम्पार्टमेंट / पूरक परीक्षाएं आयोजित करता है। बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए वार्षिक रूप से लाखों छात्र उपस्थित होते हैं। बीएसईबी माध्यमिक विद्यालय की परीक्षाओं के अलावा डिपार्टमेंटल परीक्षा भी आयोजित करता है जैसे डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन, शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में प्रमाणन।
बिहार में 12वीं कक्षा के परिणाम कैसे देखे?
बिहार में, बिहार बोर्ड द्धारा ओनलाईन मोड के माध्यम से परिणामों की घोषणा की जाएगी।
इस तरह से देखें अपने परिणाम
- दोस्तों आपको बिहार “12th Class Result 2025” बारहवीं कक्षा का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा उस पर जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं
- आधिकारिक वेबसाइट: bsebinteredu.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- यहां आपको ‘बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा रिजल्ट 2025’ के पेज पर दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपको बिहार बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए लॉग इन आईडी में रोल नंबर, सेंटर नम्बर आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 दिखाई देगा, इसमें दिए गए सभी विवरण की जांच करें।
- अंत में आपको बीएसईबी बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 डाउनलोड करना होगा और भविष्य के लिए बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 का प्रिंट आउट लेना होगा।
क्या रही कक्षा 12वीं की मार्किंग स्कीम?
बिहार बोर्ड द्धारा 2020 में आयोजित परीक्षा में उपस्थित होने वाले भाग्यशाली छात्रों को 50 प्रतिशत,’’ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न ’’ दिये गये। तमाम विषयों में।
सबसे सटीक परिणामों के लिए आधिकारिक वेबसाइट
बिहार बार्ड द्धारा यह भरसक प्रयास किया गया हैं कि, किसी भी छात्र को अपना रिजल्ट देखने में किसी भी तरह की कोई असुविधा ना होने पाये जिसके लिए कुछ वेबसाइटों की सूची दी गई हैं जिस पर सटीक परिणामों के लिए विश्वास किया जा सकता हैं, इस प्रकार हैं-
- bsebbihar.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
- bsebssresult.com
- biharboard.ac.in
- bsebinteredu.in
- bihar.indiaresults.com
परिणाम ना दिखाए जाने पर क्या करें?
कई बार हमे देखने को मिलता हैं कि, परिणाम घोषित किये जाने के कुछ घंटो तक हमें अपना परिणाम ही देखने को नहीं मिलता क्योंकि परिणाम दिखाया ही नहीं जाता। इस स्थिति में, छात्रो को बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आपका परिणाम बिलकुल सुरक्षित हैं और थोड़ा-सा धीरज रख कर और कुछ समय बाद दुबारा देखने पर आपको आपका शुभ परिणाम देखने को मिल जायेगा। एक ही साथ जब बड़ी संख्या में परिणाम देखा जाता हैं तो सर्वर खराब हो जाता हैं जिसकी वजह से हम अपना परिणान नहीं देख पाते हैं जो कि, एक आम समस्या हैं।
बिहार बोर्ड द्धारा जारी 2020 में 12वी परीक्षा के आंकड़े और पिछले साल के आंकड़े-
बिहार बोर्ड द्धारा जैसे ही परिणामों की घोषणा की जाती हैं और उन आंकड़ो का सहायता से हम टॉपर के आंकड़े, लड़के और लड़कियों के पास होने के आंकड़े तय किये जाते हैं। साथ ही हम आपको पिछले कुछ सालो के आंकड़ों से भी रुबरु करा देते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
स्ट्रीम ओवरऑल पास प्रतिशत- 2019 के-
कला: 76.5%
विज्ञान: 93.02%
वाणिज्य: 81.20%
पिछले साल के तीनों स्ट्रीमों के टॉपरो की सूची
आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर
रोहिणी कुमारी – 92.6% (463 अंक)
साइंस स्ट्रीम टॉपर
रोहिणी प्रकाश – 94.6% (473 अंक )
वाणिज्य धारा टॉपर
सत्यम कुमार – 94.4% (462 अंक )
इस प्रकार हमने पिछले साल के टॉपरों के बारे में और उन के आंकड़ो के बारे में जाना और हमारी कामना हैं कि, हस साल आप सभी का नाम इस सूची में शामिल किया जाए।
बिहार बोर्ड द्धारा कॉपी की पुन-जांच के साथ-साथ कम्पार्टमेंट का विकल्प
बिहार बोर्ड द्धारा अपने मेहनती छात्रो के परिणान और उज्जवल भविष्य को देखते हुए ये कदम उठाये गये हैं जिसके तहत अपनी कॉपी की जांच से अंसुतष्ट होने पर छात्र उसकी पुन-जांच करवा सकता हैं और वही दूसरी तरफ तैयारी के लिए समय ना मिल पाने के कारण या फिर किसी वजह से हमारा किसी विषय का परिणान अच्छा नहीं आता और हम उस विषय में फेल हो जाते हैं तो उसे सूरत में हमें अपनी तैयार दुबारा करने का मौका मिलता हैं ताकि जब हम दुबारा उसी विषय की परीक्षा दे तो हम सफलता हासिल करें और अपने परिणाम को सुधार सके। इन दोनो ही सुविधाओं के लिए छात्रों को समय रहते आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होता हैं।
इन्हे भी पढ़े…
- {रजिस्ट्रेशन} बेरोजगारी भत्ता बिहार 2024
- {आवेदन फॉर्म} बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2024
- बिहार विधानसभा चुनाव 2024
- बिहार सरकारी योजनाओं की सूची 2024
- {Form} Mukhyamantri SC ST Udyami Yojana 2024