अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान: जमाबंदी, खसरा, भू नक्शा, गिरधावरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

rajasthan apna khata portal 2024| राजस्थान अपना खाता पोर्टल 2024|अपना खाता (राजस्थान भू-अभिलेख) | राजस्थान अपना खाता क्या है | राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें | Rajasthan Apan Khata Nakal Kaise Dekhen

अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान

पृष्टभूमि की तरफ जब हम देखते हैं तो पाते हैं कि, जमीनी विवाद आज का विवाद नहीं हैं ये इतिहास का वो पन्ना हैं जिस पर आज भी कुछ ना कुछ लिखा जा रहा हैं क्योंकि जहां इंसान हैं वहां जमीन हैं और जमीन के साथ हैं उसका विवाद।

भूमि विवाद, भूमि की हेराफरी, भूमि से संबंधित अपराध और भूमि के पीछे हुई तमाम साजिशों को समाप्त करने के लिए देर से ही सही पर राजस्थान सरकार द्धारा कदम उठाया जा चुका हैं जो कि, हमारे सामने,’’ अपना खाता या ई-भूमि ’’ के रुप में हमारे सामने आता हैं।

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल Rajasthan Apna Khata

कुछ प्रश्न जो आपके मस्तिष्क में आ सकते हैं-

                                   यहां हम उन प्रश्नो की चर्चा करने जा रहे हैं संक्षिप्त में जो कि, आपके मस्तिष्क में आ सकते हैं इस प्रकार हैं-

  • राजस्थान अपना खाता या इ-धरती क्या है ?
  • राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड देखने की सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही जमीन का ब्यौरा देख सकते हैं। इसे राजस्थान अपना खाता या इ-धरती पोर्टल भी कहते हैं।
  • राजस्थान के निवासी ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाल सकते हैं?
  • ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड निकालने के लिए अपना खाता पोर्टल में जाकर खता या खसरा संख्या डालकर या फिर नाम से नई जमाबंदी रिपोर्ट निकाली जा सकती है।
  • क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?
  • जी हाँ इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है।

{रजिस्ट्रेशन} एसएसओ आईडी राजस्थान 

अपना खाता या ई-भूमि- एक नजर

                          आईए एक नजर डालते हैं उस कदम पर जो कि, राजस्थान सरकार द्धारा उठाया गया हैं अर्थात् ’’ अपना खाता या ई-भूमि ’’ पर। राजस्थान का कोई भी निवासी अपनी भूमि से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए सीधे तौर पर इस वेबसाइट के द्धारा प्राप्त कर सकता है और किसी भी तरह की भूमि से संबंधित होने वाले वाद का शिकार होने से बच सकता हैं।

भू-मालिकों का सशक्तिकरण-

इतिहास जो था वो अब नहीं हैं अर्थात् पहले हमारे भू-मालिकों की जो स्थिति थी अपनी ही जमीन पर वो कहने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि हम सभी इस तथ्य से भली-भांति परिचित हैं।

सरकार द्धारा उठाए गये इस कदम से हमारे भू-मालिकों का सशक्तिकरण हुआ हैं जो कि, एक सकारात्मक संकेत हैं क्योंकि जब हमारा भू-स्वामि सशक्त होगा तो जाहिर तौर पर हमारा राष्ट्र भी मजबूत होगा।

राजस्थान पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट

अपना खाता या ई-भूमि के लाभ-

आईए देख लेते हैं कि, क्या लाभ मिलने वाला हैं हमारे भू-मालिकों को इस वेबसाइट से-

  1. रिश्वतखोर कर्मचारीयो से छुटकारा,
  2. किसी भी तरह के भूमि विवाद से मुक्ति,
  3. इस वेबसाइट से हमारे भूमि मालिक अपनी सुविधानुसार कहीं भी कभी भी अपनी भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी, नक्शा व गिरदावरी रिपोर्ट हासिल कर सकते हैं वो भी बिना किसी को रिश्वत व खुशामद किये बगैर,
  4. आप अपनी भूमि को से संबंधित जानकारी को ऑनलाईन देख सकते हैं।

उपरोक्त लाभों का सीधा फायदा मिलेगा हमारे भूमि मालिकों को इस वेबसाइट के द्धारा।

कैसे प्रयोग करें इस वेबसाइट का-

                        इस वेबसाइट का प्रयोग आप तीन तरह से कर सकेत हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

{APL/BPL} Rajasthan Ration Card New List

अपना खाता देखने के लिए इस तरह से करें प्रयोग-

इस वेबसाइट को आप किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं ताकि आप सरलता से अपनी भूमि से संबंधित किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकें। इसके लिए आपको हमारे द्धारा बताये गये चरणों को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार हैं-

  • http://apnakhata.raj.nic.in/ सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा जहां पर आपके खाते से संबंधित हर जानकारी आपको मिलेगी,
  • अपना जिला चुनने के लिए आपको,’’ जिला चुनें ’’ पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आप अपने तहसील को चुनिए,
  • इसके बाद आप अपने गांव को चुनिए,
  • इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपसे आपकी भूमि से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको देना होगा अर्थात् भरना होगा,
  • इसके बाद आपको एक विकल्प मिलेगा जहां से आप नकल या प्रिन्ट ले सकते हैं,
  • इसी पर अपनी भूमि से संबंधित हर जानकारी देने के बाद आप अपनी जमाबंदी को देख सकते हैं और उसकी एक नकल अर्थात् प्रिन्ट भी ले सकते हैं,

भू-नक्शा व खसरा देखने व प्रिंट प्राप्त करें इस तरह

                                      इसके लिए भी आपको कुछ चरणों को पूरा करना होगा जो कि, इस तरह से हैं-

  • raj.nic.in/bhunaksha सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा, जहां से आप अपनी भूमि का नक्शा प्राप्त कर पायेंगे,
  • भूमि से संबंधित हर जानकारी को सावधानी से भरिये,
  • अपना खसरा नंबर पर क्लिक करके आप अपनी भूमि का नक्शा देख सकते हैं और उसकी एक नकल भी ले सकते हैं।

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana

फसल गिरदावरी रिपोर्ट को इस तरह से देख सकते हैं-

                                        हमारे किसान भाईयों को हाल ही की फसल गिरदावरी रिपोर्ट को देखने के लिए उन्हें इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद मांगी गई हर जानकारी को सही-सही भरना होगा जिसके बाद हमारे किसान भाई फसल गिरदावरी की सटीक रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

अन्त, सरकार द्धारा उठाए इस कदम से हमारे भूमि मालिको की काफी हद तक मदद होगी और भूमि से संबंधित वाद-विवाद से छुटकारा भी मिलेगा।

{Registration} राजस्थान स्कूटी योजना

Leave a Comment