Post Office Saving Scheme 2024
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम इन हिंदी 2024| post office saving scheme in hindi | post office saving scheme calculator | Post Office Saving Scheme
मेहनत की कमाई का कुछ ज्यादा लाभ नहीं मिलता-
डाकघर बचत योजना 2023 हर दूसरे कामकाजी व्यक्ति की एक ही शिकायत होती है कि वह मेहनत तो बहुत करता है लेकिन उस मेहनत की कमाई का ज्यादा फायदा नहीं मिलता। इसका सीधा सा कारण यह है कि हम उन पैसों को सही जगह नहीं लगाते और इधर-उधर खर्च करते हैं, जिससे न तो हमें कोई फायदा होता है और न ही हमारा भविष्य सुरक्षित होता है।
हमें चाहिए कि, हम अपने मेहनत से कमाए पैसो को सही जगह लगाए ताकि उनसे हमें लाभ भी मिले और हमारा भविष्य भी सुरक्षित बने।
डाकघर हैं एक बेहतर विकल्प- Post Office Saving Scheme 2024
अपनी मेहनत की कमाई का सही लाभ लेने के लिए और उन पैसो को सही जगह लगाने के बारे में अनजान हैं तो हम आपको बताते हैं कि, कहां आप अपनी मेहनत की कमाई को लगा सकते हैं जिससे ना सिर्फ आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहेगी बल्कि उस कमाई से आपका कल आज और कल भी सुरक्षित रहेगा।
’’ डाकघर ’’, ऐसा विकल्प हैं जो आपके पैसे से पैसे को बनायेगा और साथ ही साथ आपको अपने परिवार, जरुरतों और इनसे संबंधित हर चीज़ का ख्याल रखेगा।
’’ डाकघर ’’ द्धारा आपकी इसी सुविधा को देखते हुए और पैसा सही जगह ना लगा पाने की आपकी दुविधा को देखते हुए ही डाकघर ने ’’ डाकघर बचत योजना 2024 ’’ का शुभारम्भ किया हैं।
क्या है डाकघर बचत योजना-
डाकघर बचत योजना वो योजना हैं जिसके तहत हम अपनी मेहनत की कमाई को ना सिर्फ सुरक्षित करते हैं बल्कि उसी कमाई के दूरगामी लाभो का फायदा भी लेते हैं।
इस योजना के तहत देश के सभी डाकघर की प्रत्येक शाखा में ’’ घन-बचत योजना ’’ की शुरुआत की गई हैं ताकि हमारा पैसे का सही उपयोग हो सके और उससे हमारा भी कल्याण संभंव हो सके।
Read: Vivad Se Vishwas Scheme Bill Pdf
कितने प्रकार के हैं डाकघर बचत योजना- Post Office Saving Scheme 2024
आईए जानते हैं कि, कितने प्रकार के होते हैं डाकघर बचत योजना-
- डाकघर बचत खाता (Post Office Saving Account)
- वर्ष डाकघर आवर्ती जमा खाता (RD)
- पोस्ट-ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (TD)
- डाक घर मासिक आय योजना खाता (MIS)
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
- 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)
- राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)
- किसान विकास पत्र (KVP)
- सुकन्या समृद्धि खाता (SSA)।
उपरोक्त वे प्रकार हैं जो कि, डाकघर बचत योजना के तहत आते हैं और जिनसे हम अपनी मेहनत की पूंजी का सही लाभ उठा सकते हैं।
डाकघर बचत योजना के कुछ मूलभूत लाभ-
इस योनजा के तहत जो लाभ हम सभी को मिलते हैं वो कुछ इस प्रकार से हैं-
- मेहनत की कमाई का सदुपयोग,
- जोखिम की कमी,
- सुरक्षित भविष्य,
- उपयोग में सरल,
- एक बेहतर ब्याज दर का लाभ,
- निवेश करना बेहद सरल हैं।
उपरोक्त वे लाभ हैं जिनका का सकारात्मक प्रयोग कर सकते हैं और जिनसे हमारी मेहनत की कमाई सही प्रयोग होता हैं।
इस योजना के लिए जरुरी कागजात- Post Office Saving Scheme
डाकघर बचत योजना के लिए जिन कागजातों की मांग की जा सकती हैं वे कुछ इस प्रकार से हैं-
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- अपने ग्राहक को जाने यानि के.वाई.सी फार्म,
- अपने निवास स्थान का प्रमाण आदि।
उपरोक्त वे जरुरी कागजात हैं जिनके आधार पर हम इस योजना का लाभ ले सकते हैं और इस योजना के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
Read: {आवेदन} उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना
डाकघर बचत योजना में खाता खोलने के लिए क्या रहने वाली हैं न्यूनतम राशि-
इस योजना में अपना खाता खोलने के लिए जो न्यूनतम राशि तय की गई हैं वो कुछ इस प्रकार से हैं-
- बचत खाता अर्थात् चेक खाता खोलने के लिए मात्र 20 रु,
- बचत खाता अर्थात् गैर-चेक खाता खोलने के लिए मात्र 20 रु,
- मासिक आय योजना में खाता खोलने के लिए मात्र 1,500 रु,
- सवाधि जमा अर्थात् एफ.डी में खाता खोलने के लिए मात्र 200 रु,
- सार्वजनिक भविष्य निधि अर्थात पी.पी.एफ खोलने के लिए मात्र 500 रु,
- वरिष्ट नागरिक बचत योजना अर्थात् एस.सी.एस.एस के लिए मात्र 1,000 रु।
उपरोक्त वे खाते हैं जो हम इस योजना के तहत खोल सकते हैं औऱ साथ ही हमने इन खातो को खोलने के लिए न्यूनतम राशि का वर्णन किया हैं ताकि आप अपनी सुविधानुसार चयन कर सके।
क्या हैं डाकघर बचत योजना की ब्याज दर- Post Office Saving Scheme 2024
हम आपको एक आकंड़ो के माध्यम से ये बताने का प्रयास करेंगें कि, आखिर किस तरह की हो सकती हैं डाकघर बचत योजना की ब्याज दर-
डाकघर छोटी बचत योजना ब्याज की दरमिश्रित आवृत्ति बचत जमा (Savings Deposit)4.00%वार्षिक रूप से और आगे की कुछ ब्याज दरें इस प्रकार हैं-
- 1-वर्ष के लिए जमा 00%त्रैमासिक
- 2-वर्ष के लिए जमा 00%त्रैमासिक
- 3-वर्ष के लिए जमा 00%त्रैमासिक
- 5-वर्षीय के लिए जमा 80%त्रैमासिक
- 5-वर्षीय आवर्ती जमा 30%त्रैमासिक
- 5-वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 70%तिमाही और भुगतान
- 5-वर्षीय मासिक आय खाता 70%मासिक और भुगतान
- 5-वर्षीय राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 00%वार्षिक
- सार्वजनिक भविष्य निधि योजना 00%वार्षिक
- किसान विकास पत्र 7% (112 महीनों में परिपक्व)वार्षिक
- सुकन्या समृद्धि खाता योजना 50%वार्षिक
उपरोक्त आंकड़ों की सहायता से हमने ये दर्शाने का प्रयास किया कि, डाकघर बचत योजना में क्या हैं ब्याज दर।
डाकघर बचत योजना के तहत क्या हो सकते हैं कर लाभ-
डाकघर बचत योजना के तहत हमे जो ’’ कर लाभ ’’ मिलते हैं वो कुछ इस प्रकार हैं-
योजना (Scheme) | कर निहितार्थ (Tax Implications) |
डाकघर बचत खाता | वित्तीय वर्ष 2012-13 से 10,000 रुपये तक की कर-मुक्त ब्याज |
5-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता | जमा पर धारा 80 सी के तहत 5 साल तक कर लाभ |
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (टीडी) | जमा पर धारा 80 सी के तहत 5 साल तक का कर लाभ |
डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) | अर्जित ब्याज कर योग्य है और जमा किए गए धन के लिए धारा 80 सी के तहत कोई कटौती नहीं है। |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) | जमा के लिए धारा 80 सी के तहत कर छूट- प्रति वर्ष 10,000 रुपये से अधिक अर्जित ब्याज पर काटे जाने वाले टीडीएस |
15 वर्ष का सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF) | जमा के लिए धारा 80 C के तहत कर छूट (अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष) |
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) | जमा के लिए धारा 80 C के तहत कर छूट (अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति) |
किसान विकास पत्र (KVP) | ब्याज कर योग्य है लेकिन परिपक्वता पर प्राप्त राशि पर कोई कर नहीं लगता है |
सुकन्या समृद्धि खाता (SSY) | निवेश (धारा 80 सी के तहत 1,5 लाख रुपये तक की छूट), परिपक्वता पर मिलने वाला ब्याज और राशि कर मुक्त है |
उपरोक्त तालिका द्धारा हमने ये दर्शाने का प्रयास किया कि, डाकघर बचत योजना के तहत हमें कुछ इस तरह के ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
Read: {रजिस्ट्रेशन} Indira Grah Jyoti Yojana
किस तरह से कर सकते हैं आवेदन-
डाकघर बचत योजनाओं के लिए हम उपरोक्त चरणों का पालन करते हुए कर सकते हैं आवेदन-
- इस योजना के तहत अपना खाता खोलने के लिए उम्मीदवार को डाकघर जाना होगा,
- सभी जरुरी कागजातो के साथ के.वाई.सी फार्म को डाकघर में जमा कराना होगा,
- और इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए आप डाकघर की नि-शुल्क सहायता नंबर अर्थात् 18002666868 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
उरोक्त चरणों का और दिए गये नंबरों की सहायता से ना सिर्फ आप इस योजना के तहत अपना खाता खोल सकते हैं बल्कि अधिक जानकारी भी प्राप्त भी कर सकते हैं।