pf account se paise kaise nikale | epf se paise kaise nikale | pf account se paise kaise nikale | पीएफ से पैसे निकालने
EPF Se Paise Kaise Nikale
अब EPF से निकाले सभी पैसा Under COVID-19: हम अपने इस लेख के माध्यम से अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, जैसा कि, आप सभी जानते हैं कि, कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए भारत मे हिदायत के तौर पर 21 दिनों के लिए भारत बंद का ऐलान कर दिया गया हैं
ताकि इस वायरस से भारत वासियों को बचाया जा सकें। इन 21 दिनों के लिए भारत सरकार ने अपने सभी नागरिको के लिए कई आपात सेवायें और योजनाओं की घोषणा कर दी हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और इसी श्रेणी में अगला कदम हैं, ’’ ईपीएफ से पैसे निकाले’’ सुविधा की घोषणा कर दी हैं ताकि इस आपात स्थिति से अपने सभी भारत वासियों को बचाया जा सकें।
इसी उद्धेश्य से भारत सरकार ने की है कुछ अन्य योजनाओँ क घोषणा जो कि, स प्रकार हैं-
उपरोक्त सभी योजनाओं की घोषणा कोरोना वायरस को देखते हुए की गई हैं।
श्रम मंत्रालय ने कर दी हैं बड़ी घोषणा-
हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, मुसीबत की इस घड़ी में भारत सरकार के श्रम मंत्रालय नें एक बड़ी घोषणा कर दी हैं जिसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि के सभी लाभार्थी अपनी निधि से पैसा निकाल सकते हैं ताकि आपात 21 दिनों की तालाबंदी के दौरान हमारे कर्मचारियों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना होने पाए।जानिए कोरोना वायरस से कैसे बचें
कोरोना को हराने के लिए ई.पी.एफ में जोड़ा गया हैं नया पैरा-
भारत में कोरोना को हराने के लिए भारत सरकार ने अपने कर्मचारीयों को इस आपात स्थिति से बचाने के लिए और कोरोना से हराने के लिए ’’ कर्मचारी भविष्य निधि योजना-1952 में पैरा 68 ( एल ) के ठीक नीचे सब-पैरा ( 3 ) को जोड़ दिया गया हैं और कर्मचारी भविष्य निधि ( संशोधित ) योजना को जिसे जिसे 2020 के मार्च 28 को लागू कर दिया गया हैं ताकि समूचे भारत के तमाम कंपनियों और कारखानों के कर्मचारी इस ’’ नॉन-रिफंडेबल अडवांस ’’ का लाभ इस आपात स्थिति में प्राप्त कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
COVID 19 Map: Coronavirus World Map Live Tracker
इन राशियों की कर सकते हैं निकासी-
भारत सरकार के श्रम मंत्रालय की इस घोषणा के तहत हमारे तमाम कंपनियों और कारखानों के कर्मचारी, ’’ तीन महिनो का पूरा वेतन और मंहगाई भत्ता ’’ खातों में से कुल राशि जो 75 प्रतिशत से कम हो उसे निकाल सकते हैं जिसे कर्मचारीयों को दोबारा खाते में जमा कराने की जरुरत नही हैं इससे हमारे कर्मचारी अपनी और अपने परिवार की इस मुसीबत की घड़ी में सुरक्षा कर सकते हैं।
जमा राशि को निकालने की पूरी प्रक्रिया को क्यूं रखा गया हैं ऑनलाईन-
इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाईन रखने का मूल उद्धेश्य यह हैं-
- भारत सरकार द्धारा किये गये 21 दिनों की तालाबंदी को सफल बनाया जा सकें,
- जमा राशि को निकालने के लिए भीड़ के दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए की गई हैं ऑनलाईन प्रक्रिया,
- भारत का हर कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी कभी भी पैसा निकाल सकें इसी के लिए रखा गया हैं इस प्रक्रिया को ऑनलाईन।
उपरोक्त कारणों से हम समझ सकते हैं कि, भारत सरकार कितना गहराई और बारिकी से हमारी सुरक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं।जानिए कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव
ऑनलाईन प्राप्त कीजिए अपनी जमा राशि-
इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाईन रखने की वजह हमने अपने पाठको को ऊपर बताया हैं और अब हम अपने पाठको और कर्मचारी भाईयो को बताना चाहते हैं कि, वे किन प्रक्रियाओँ का पालन करके प्राप्त कर सकते हैं तीन महिने का पूरी वेतन और मंहगाई भत्त। बस कीजिए इन चरणों का पालन जो कि, इस प्रकार हैं-
- इसके लिए हमारे कर्मचारी भाईयों को सबसे पहले यूनिफाइड मैंबर पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा,
- इसके बाद यू.ए.एन नंबर और पासवर्ड के द्धारा लॉनिन करना होगा,
- इसके बाद आपको अपनी के.वाई.सी से संबंधित हर जानकारी को सत्यापित करने के लिए ’’ मैनेज टेब ’’ पर जाईए,
- आपकी सभी जानकारी सही हैं और इसे सत्यापित करने के बाद आप ’’ ऑनलाईऩ सर्विसिज के टेब ’’ पर जाईए और नीचे क्लैम फॉर्म 39,19 व 10 सी को चुन लीजिए,
- इसके बाद वाले पेज पर अपनी हर जानकारी को जांचें,
- इस पूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ’’ हां ’’ विकल्प को चुने,
- इसके बाद अपनी राशि का दावा करने के लिए ’’ ऑनलाईन दावा करने के लिए आगे बढ़े ’’ नामक विकल्प का चयन करें,
- इसके बाद फॉर्म रीजन को चुनते हुए अपने आवेदन को सबमिट कर दें,
- इसके बाद आपका आवेदन अधिकारी तक पहुंच जायेगा जहां से पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपकी तीन महिनो का पूरा वेतर और मंहगाई भत्ता आपके बैंक खाते में जमा करा दिया जायेगा।
उपरोक्त चरणों का पालने करने के बाद आप बेहद सरलता से इस मुसीबत की घड़ी मे पैसा निकालकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को तय कर सकते हैं और कोरोना को हराने में भारत की मदद कर सकते हैं।
Read: CoronaVirus Kya Hai in Hindi