प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2024
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 | sukanya samriddhi yojana form | Pradhanmantri sukanya samriddhi yojana Online Registration 2024| सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024| sukanya samriddhi yojana tax benefit | सुकन्या समृद्धि योजना 2024
हम अपने इस लेख के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, भारत की में हमारी बेटियों को भविष्य उज्जवल बनाने के लिए लगातार कोशिशे की जा रही हैं उसी श्रृंखला में एक और कोशिश का नाम हैं, सुकन्या समृद्धि योजना 2024 ’’ जिसके तहत हमारी कन्याओँ की शिक्षा और शादी के लिए घन संग्रह के तौर पर बचत खाता खोला जाता है।
भारतीय बेटियों के लिए सरकार ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
भारत में लगातार बेटियों की हो रही भ्रूण-हत्या, शिक्षा से उनका संबंध तोड़कर घर की चार-दिवारी में कैद करना, पैसो की कमी के कारण अधेड़ उम्र के व्यक्ति से ब्याह दिया जाना और विधवा होने की स्थिति में और भी बुरी स्थिति हो जाती हैं हमारी बेटियों की इसलिए इन सभी परिस्थितियों से अपनी बेटियों को बचाने के लिए और उनकी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार में शुरु की हैं ये योजना- सुकन्या समृद्धि योजना 2024
क्या हैं सुकन्या समृद्धि योजना 2024
सुकन्या समृद्धि योजना वह योजना है जिसे आधिकारिक तौर पर प्रधान मंत्री श्री द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना के तहत शुरू किया गया था। इसे 22 जनवरी 2015 को नरेंद्र मोदी द्वारा विधिवत लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत हमारी बेटियों के लिए एक बचत खाता खोला जाता है और इस कारण इस योजना को “सुकन्या समृद्धि खाता” भी कहा जाता है।
इस योजना के तहत हमारी 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए डाकघरों, राष्ट्रीय बैंकों और अन्य संस्थानों में खाते खोले जाते हैं, जो कि बालिकाओं के 18 साल के होने या 21 साल की शादी के बाद चलाए जा सकते हैं। . इस योजना के तहत बालिका के 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शिक्षा के लिए खाते से 50 प्रतिशत तक राशि निकाली जा सकती है और 21 वर्ष के बाद शादी के लिए पूरी राशि निकाली जा सकती है ताकि उसका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके।
Read: कन्या सुमंगला योजना 2024(Apply)
sukanya samriddhi yojana tax benefit in hindi
किन उद्धेश्यो को लेकर चली हैं सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना की शुरुआत कुछ उद्धेश्यो की पूर्ति के लिए की गई हैं उन उद्धेश्यों को हम इन बिंदओं के माध्यम से प्रकट कर रहे हैं-
- कन्याओँ को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना,
- कन्याओँ के भविष्य को सुरक्षित करना,
- कन्याओँ की शादी के लिए पैसो की कमी ना होने देना,
- पैसो की कमी के कारण अधेड़ व्यक्ति के साथ उसके ब्याह को रोकना,
- कन्या अपने पसंद के वर का चुनाव स्वंय कर सकें,
- कन्याओँ की होने वाली भ्रूण-हत्या को रोकना,
- दहेज प्रथा को रोकना और महिला सशक्तिकरण को एक नया मुकाम देना।
उपरोक्त वे उद्धेश्य हैं जिनकी पूर्ति के लिए इस योजना का संचालन किया गया हैं।
योजना के तहत खुलने वाले खाते की विशेषता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जिन बचत खातो को खोला जाता हैं उसकी कुछ विशेषताए भी हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- इस योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट ऑफिर, राष्ट्रीय बैंक और अन्य संस्थाओ में मात्र 250 रु से खाता खोला जा सकता हैं,
- इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख तक की रकम जमा कराई जा सकती हैं,
- इस योजना के तहत खोले गये खातो में शुरुआती स्तर पर 9.1 प्रतिशत की दर से ब्याज तय की गई हैं लेकिन अब बेटियों के बचत खातो पर 8.6 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान की जाती हैं,
उपरोक्त विशेषताओं से हम इस योजना के तहत खोले गये खातो की व्यापकता और लाभो को देखा जा सकता हैं।
इस योजना के तहत खुले खातो में इस तरह से जमा करें राशि-
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले खातो में आप बेहद सरलता से राशि जमा करा सकते हैं। इन खातो में आप नकदी या फिर डिमाड ड्राफ्ट के तहत राशि जमा करा सकते हैं या फिर इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर मोड के तहत भी राशि जमा कर सकते हैं।
Read:एक परिवार एक नौकरी योजना (Apply)
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ मुख्य तथ्य-
इस योजना के तहत कुछ मुख्य तथ्य हैं जिनका हमारे पाठको को जानना बेहद जरुरी हैं। इस योजना से संबंधित हर वो तथ्य जो विशेष हैं इस प्रकार हैं-
- इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी 10 साल की बेटी का खाता खुलावा सकता हैं,
- उम्मीदवारो की सहजता को ध्यान मे रखते हुए तय किया गया हैं कि, केवल 250 रु में खोल सकते हैं खाता ,
- आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत इस योजना के लिए छूट प्रदान करती हैं सरकार,
- इस योजना के लिए 18 वर्ष के बाद कन्या की शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती हैं और 21 वर्ष के बाद शादी के लिए पूरी राशि निकाली जा सकती हैं,
- सरकार की तरफ से अपनी बेटियों के लिए एक छोटी-सी बचत योजना हैं,
- इस योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रु जमा किये जा सकते हैं,
- इस योजना को किसी भी बैंक या फिर डाकघर में सरलता से शुरु किया जा सकता हैं।
उपर्युक्त वे महत्वपूर्ण तथ्य हैं जिनकी जानकारी हमारे पाठको को होना बेहद जरुरी हैं।
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में हुए बदलावों को जाने-
इस योजना में हुए बदलावों से हमारे पाठको को परिचित होना चाहिए और यदि परिचित नहीं हैं तो हम उन्हें उन जरुरी बदलावों की जानकारी देंगें जो कि, इस योजना के तहत कियें गये हैं, इस प्रकार हैं-
- डिफॉल्ट खाता अर्थात् योजना के तहत खुले खाते में न्यूनतम राशि 250 रु एक साल में जमा नहीं करता हैं तो उसे डिफॉल्ट खाता घोषित कर दिया जाता हैं इन खातो पर अधिक ब्याज दर प्रदान की जाती हैं जैसे कि, पोस्ट ऑफिस इन खातो पर 4 प्रतिशत की ब्याज दर मुहैया करवाई जाती हैं।
- खाता बंद करने के नियमों में बदलाव कर दिया गया हैं जिसके तहत अब बच्ची की मृत्यु होने पर या फिर सहानुभूतिवश परिवपक्वता से पूर्व ही खाता बंद किया जा सकता हैं,
- बच्ची के 18 साल से पहले तक उसके खाते का संचालन उसके माता-पिता करेंगें और 18 साल की होने पर खुद संचालन कर सकती हैं,
- योजना के तहत दो से अधिक बेटियों का खाता खोलने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने होंग।
उपरोक्त बदलावो की जानकारी हमारी पाठको को होनी बेहद जरुरी हैं ताकि वे इस योजना का पूरी तरह से लाभ उठा सकें।
Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 (Apply)
योजना के लिए तय कि गई पात्रता और दस्तावेज-
इस योजना का लाभ लेने के लिए ये बेहद जरुरी है कि, आप इस योजना की पात्रता और दस्तावेजो की पूरी जानकारी रखें, जो कि, इस प्रकार हैं-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए,
- आधार कार्ड व पैन कार्ड,
- निवास प्रमाण पत्र,
- राशन कार्ड,
- माता-पिता और क्न्या की संयुक्त तस्वीर आदि।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन पात्रताओँ और दस्तावेजो को करना होगा पूरा।
इस तरह से करे प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2024 आवेदन-
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप इस तरह से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले इस योजना मेँ आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा,
- आवेदन फॉर्म को बेहद ध्यानपूर्वक भरे और सभी आवश्यक दस्तावेजो की एक-एक प्रति जरुर संलग्न करें,
- इसके अन्तिम चरण में आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन फॉर्म के साथ-साथ जमा राशि को जमा करा दें।
उपर्युक्त प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप इस योजना का हिस्सा बन कर अपनी बेटी की शिक्षा और शादी बेहद धूम-धाम से कर सकते हैं।