राष्ट्रीय माध्यम-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2024
हम, अपने इस लेख के माध्यम से अपने सभी मेहनती, मेधावी और प्रतिभाशाली विघार्थियो को बताना चाहते हैं कि, भारत सरकार ने, अपने सभी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गो के मेधावी, प्रतिभाशाली और मेहनती विघार्थियो की माध्यमिक शिक्षा को उच्च-स्तरीय बनाने के लिए और आर्थिक आभावो के कारण विघालय को छोड़ने की प्रवृत्ति में कमी लाने लिए भारत सरकार ने, ’’ राष्ट्रीय माध्यम-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2024’’ की शुरुआत की हैं औऱ इसी पर आधारीत हैं हमारा आज का लेख जिसके माध्यम से हमारे इन आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गो के विघार्थियो को गुणवत्तापूर्ण और आर्थिक बाधा-मुक्त शिक्षा प्रदान की जायेगी।
हम अपने इस लेख में, आपको इस योजना अर्थात् ’’ राष्ट्रीय माध्यम-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2024 ’’ की पूरी जानकारी देंगे, हमारे सभी विघार्थियो को किन योग्यता और दस्तावेजो की पूर्ति करनी इसके बारे में बतायेगे औऱ साथ ही साथ हम अपने सभी विघार्थियो को ये भी बतायेगे कि, कैसे ऑनलाइन जाकर इस योजना के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं और इसका लाभ पाकर अपनी शिक्षा को बेहतर बना सकते हैं और एक उज्जवल का निर्माण खुद अपने हाथो से कर सकते हैं।
योजना पर हमारे विघार्थियो की नजर
हम अपने उन सभी विघार्थियो को बताना चाहते हैं जो कि, आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और जिनके माता-पिता अपने बच्चो की शिक्षा का खर्च उठाने में, असमर्थ हैं उन्हें हम बताना चाहते हैं कि, अब उनके बच्चो की शिक्षा को सम्पूर्ण करने के लिए भारत सरकार ने, अपनी छात्र कल्याणकारी योजना अर्थात् ’’ राष्ट्रीय माध्यम-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2024’’ को शुरु कर दिया हैं और इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्धारा केंद्रीय स्तर और राज्यीय दोनो स्तरो पर किया जायेगा ताकि हमारे सभी आर्थिक रुप से कमजोर वर्गो के बच्चो को अच्छी, गुणवत्तापूर्ण और फलदायी शिक्षा प्रदान की जा सकें। इस योजना के तहत आने वाले सभी खर्चो का वहन कैंद्र सरकार करेगी।
योजना को लेकर केंद्र सरकार का कहना हैं कि, इस योजना के तहत कक्षा 8वीं के बाद हमारे सभी कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं औऱ 12वीं के विघार्थियो को इस योजना के तहत मासिक तौर पर 500 रुपयो की आर्थिक सहायता जो कि, सालाना तौर पर 6,000 रुपयो की आर्थिक सहायता में बदल जाती हैं और इस हिसाब से हमारी भारत सरकार अपने इन मेधावी बच्चो को कुल 1 लाख रुपयो की स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं ताकि हमारे बच्चो में, स्कूल शिक्षा को बीच में ही छोड़ने की प्रवृत्ति में कमी आये और हमारे बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकें।
योजना के मौलिक उद्धेश्य पर हमारे विघार्थियो व अभिभावको की नजर
भारत सरकार ने, अपने सभी मेधावी विघार्थियो की समुचित शिक्षा को तय करने के लिए छात्र कल्याणकारी योजना अर्थात् ’’ राष्ट्रीय माध्यम-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2024 ’’ को जारी कर दिया है। हम अपने अपने सभी विघार्थियो व अभिभावको को इस योजना के मौलिक उद्धेश्यो के बारे में बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- इसका सर्वप्रथल मौलिक लक्ष्य हैं बच्चो को गुऩवत्तापूर्ण, उच्च स्तरीय और फलदायी शिक्षा प्रदान करना,
- आर्थिक अभावो के कारण 8वीं कक्षा के बाद स्कूली शिक्षा को बीच में, ही छोड़ने की प्रवृत्ति में कमी लाना,
- बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित औऱ प्रोत्साहित करना,
- अभिभावको को बच्चो की शिक्षा के प्रति जागरुक औऱ सर्तक करना व
- भारत में, साक्षरता दर में वृद्धि करते हुए असाक्षरता दर में कमी करना ही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
उपरोक्त लक्ष्यो की इस योजना के तहत पूर्ति की जाने की जायेगी ताकि हमारे सभी आर्थिक तौर पर कमजोर विघार्थियो को गुणवत्तापूर्ण और उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा सकें ताकि वे अपना भविष्य खुद अपने हाथो से निर्मित कर सकें।
योजना के तहत जारी लाभो का ब्लू-प्रिंट
भारत सरकार द्धारा इस योजना अर्थात् ’’ राष्ट्रीय माध्यम-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2024’’ के साथ-साथ इसके लाभो का ब्लू-प्रिंट भी जारी कर दिया गया हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- योजना के तहत हमारे सभी चयनित विघार्थियो को मासिक तौर पर 500 रुपयो की आर्थि सहायता की जायेगी जो कि, सालाना स्तर पर 6,000 रुपयो की आर्थिक सहायता में, बदल जाती हैं,
- इस योजना के माध्यम से हमारे मेधावी बच्चो को अपनी शिक्षा रुपयो की कमी के कारण बीच में ही नहीं छोड़नी पडेगी,
- योजना के तहत पारदर्शी तरीके से सभी लाभार्थी विघार्थियो के खातो में पैसा जमा करने के पूरी जिम्मेदारी भारतीय स्टेट बैंक को सौंपी गई हैं ताकि भ्रष्टाचार व घूसखोरी ना हो सकें,
- हमारे अभिभावक अपने बच्चो की शिक्षा को लेकर प्रेरित और प्रोत्साहित होंगे व
- हमारे सभी मेधावी विघार्थी योजना से सहायता पाकर अपने उज्जवल भविष्य की रुप-रेखा खुद तय कर सकेगे आदि।
उपरोक्त लाभो की प्राप्ति हमारे सभी मेधावी विघार्थियो को इस योजना के माध्यम से होगी जिससे वे आर्थिक बाधाओ से मुक्ति पाते हुए अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण खुद से कर सकेंगे।
इस योजना के लिए हमारे सभी मेधावी विघार्थियो की योग्यता को इन कसौटियो पर कसा जायेगा
योजना के तहत लाभार्थियो के चयन के लिए कुछ क्सौटियां तय की गई हैं जिनके आधार पर ही हमारे सभी आवेदको की पात्रता को तय किया जायेगा। हम अपने सभी मेधावी विघार्थियो के लिए इन कसौटियो की सूची लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- योजना के तहत हमारा मेधावी विघार्थी, भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए,
- योजना के तहत हमारा मेधावी विघार्थी की पारिवारीक वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए,
- योजना के तहत हमारा मेधावी विघार्थियो को जो कि, अभी कक्षा 7 में हैं और कक्षा 8 मे, इस योजना के तहत स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं तो उनको एन.एम.एम.एस.एस स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 7 में, 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंको को प्राप्त करना होगा,
- इसी प्रकार इस योजना के तहत हमारा मेधावी विघार्थियो को कक्षा 9वीं व 12वीं में, स्कॉलरशिप लेने के लिए पिछली कक्षाओ में, 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंको को प्राप्त करना होगा लेकिन इसमें हमारे सभी अनुसूचित जाति व जनजाति के विघार्थियो को 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी,
- इस योजना के अनुसार स्कॉलरशिप देने के लिए हर साल राज्य सरकारें ’’ राज्य स्तरीय परीक्षाओ ’’ का आयोजन करती हैं जिसके तहत ’’ मानसिक क्षमता परीक्षा ( मैट ), शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( सैट ) जिसमें हमारे सभी मेधावी विघार्थिय को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा और हमारी आरक्षित श्रेणी के विघार्थियो को 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा आदि।
उपरोक्त कसौटियो पर कस कर ही योजना के तहत आवेदको का लाभार्थियो के रुप में चयन किया जायेगा। हमारे जो आवेदक इन योग्यताओ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहत हैं हम उनके लिए एक लिंक लेकर आये हैं जहां से वे इस योजना के लिए जररी सभी योग्यताओ को विस्तार से जान सकते हैं। ये लिंक इस प्रकार से हैं – https://scholarships.gov.in/public/schemeGuidelines/NMMSSGuidelines.pdf।
हमारे सभी मेधावी विघार्थियो को इस विधि से करना होगा ऑनलाइन आवेदन
हम अपने सभी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के मेंधावी विघार्थियो को बताना चाहते हैं कि, इस योजना के लिए उन्हे ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें इन चरणो को पूरा करना होगा ताकि उनकी आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाये और वे इस योजना का पूरा लाभ ले सकें। इस योजना के लिए उन्हें, इस विधि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले हमारे सभी मेधावी विघार्थियो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम अपने सभी विघार्थियो के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-https://scholarships.gov.in/
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विघार्थियो को इसके होम पेज पर आना होगा,
- इसके बाद होम पर उन्हें ’’ केंद्रीय योजनायें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर उन्हें क्लिक करना होगा,
- इसके बाद उन्हें ’’ स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग ’’ का विकल्प मिलेगा जिस हमारे सभी विधार्थियो को क्लिक करना होगा,
- इसके बाद अगले पेज पर हमारे सभी विघार्थियो को ’’ योजना में आवेदन करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर उन्हें क्लिक करना होगा और यदि हमारे विघार्थी सीधा इस पेज पर आकर योजना में, अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो उनके लिए भी हम लिंक लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं- https://scholarships.gov.in/fresh/loginPage,
- इसके बाद हमारे सभी मेधावी विघार्थियो को पोर्टल पर ’’ लॉगिन ’’ करना होगा,
- पोर्टल में, लॉगिन करने के लिए हमारे सभी मेधावी विघार्थियो को ’’ नया पंजीकरण करें ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद हमारे सभी मेधावी विघार्थियो को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके सबमिट करना होगा,
- इसके बाद हमारे सभी मेधावी विघार्थियो को मोबाइल नंबर पर यूजर आई.डी व पासवर्ड भेज दिया जायेगा जिसकी मदद से हमारे सभी विघार्थियो को लॉगिन करना होगा,
- जब हमारे सभी विघार्थी लॉगिन कर लेते हैं तो इसके बाद उन्हें ’’ योजना में, आवेदन करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर उन्हें क्लिक करना होगा,
- इसके बाद हमारे सभी मेधावी विघार्थियो के सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे हमारे सभी विधार्थियो को सही-सही बिलकुल दस्तावेजो के अनुसार भरना होगा और उसके बाद ’’ सबमिट ’’ के बटन पर क्लिक करने अपनी आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त करना होगा।
उपरोक्त सरल और सहज प्रक्रिया का पालन करके हमारे सभी विघार्थी योजना में, आवेदन कर पायेगे औऱ इस योजना का लाभ ले पायेगे।
योजना की अधिक जानकारी व नवीकरण के लिए लिंको की सूची
हम अपने सभी मेधावी विघार्थियो को बतान चाहते हैं कि, एक बार जब वे इस योजना के लिए अपना पंजीकरण कर लेते हैं तो अगली बार योजना के लिए उन्हें अपना पंजीकरण नहीं करना पडता इसके बजाए उन्हें अपना नवीकरण करना पडता हैं। इसलिए हम अपने सभी मेधावी विघार्थियो के साथ वो लिंक साक्षा कर रहे हैं जिस पर जाकर हमारे सभी मेधावी विघार्थी अपना नवीकरण कर सकते हैं।
- योजना के तहत नवीकरण करने के लिए जारी लिंक इस प्रकार से – https://scholarships.gov.in/renewal/loginPage.action
- योजना की अधिक जानकारी के लिए हमारे सभी विघार्थी इस लिंक की मदद ले सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – https://scholarships.gov.in/
- योजना में, कोई परेशानी या दुविधा होने पर हमारे सभी विघार्थी इस हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अपनी समस्या का समाधान और दुविधा का निदान पा सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – 0120 6619540 आदि।
उपरोक्त सभी लिंको व हेल्पलाइन नंबर की मदद से महारे सभी मेधावी विघार्थी इस योजना का पूरा लाभ लेकर अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।
योजना को लेकर आपक प्रश्न और हमारे उत्तर
हमें इस छात्र-कल्याणकारी योजना को लेकर अपने विघार्थियो व अभिभावको की तरफ से कई प्रश्न मिले हैं जिनका उत्तर हमने इस प्रकार से दिया हैं-
प्रश्न– क्या हैं योजना का मौलिक लक्ष्य?
उत्तर– योजना का मौलिक लक्ष्य हैं अपने सभी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गो के मेधावी विघार्थियो को उच्च-स्तरीय शिक्षा प्रदान करना और 8वीं कक्षा के बाद आर्थिक अभावो के कारण स्कूल को बीच में ही छोड़ने की प्रवृत्ति को खत्म करते हुए सभी मेधावी विघार्थियो को अपने-अपने विकास से सभी अवसर प्रदान करना ताकि वे अपना सुनहरे भविष्य का निर्माण खुद से कर सकें।
प्रश्न– योजना के तहत किस वर्ग के विघार्थी को लाभ मिलेगा?
उत्तर– इस योजना के तहत सभी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गो के बालक-बालिकाओ को इसका लाभ मिलेगा।
प्रश्न– योजना के तहत हमारे सभी चयनित बालक-बालिकाओ को मासिक और सालाना कितना स्कॉलरशिप मिलेगा?
उत्तर– योजना के तहत हमारे सभी चयनित बालक-बालिकाओ को मासिक तौर पर 500 रुपया मिलेगा जिसे मासिक तौर पर जोड़ा जाये तो सालाना का 6,000 रुपया हमारे सभी मेधावी विधार्थियो मिलेगा जिससे उनकी शिक्षा बेहतर होगी और वे अपने भविष्य का निर्माण खुद से कर सकेंगे।
प्रश्न– इस योजना का लाभ किस राज्य के विघार्थियो को मिलेगा?
उत्तर– इस योजना का लाभ भारत के सभी विघार्थियो को मिलेगा।
प्रश्न– इस योजना के तहत क्या बालक व बालिका दोनो आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर– जी हां। इस योजना के तहत भारत के सभी बालक व बालिका छात्रायें इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न– इस योजना में, कैसे करना होगा आवेदन?
उत्तर– इस योजना में, हमारे सभी योग्य बालक व बलिका छात्राओ को ऑनलाइन जाकर आवेदन करना होगा।
प्रश्न– इस योजना के लिए क्या-क्या योग्यताये होनी चाहिए?
उत्तर– इस योजना के तहत सभी जरुरीत योग्यताओ का पूरा वर्णन हमने अपने लेख में किया हैं और एक लिंक भी प्रस्तुत किया हैं जिसके माध्यम सें, हमारे सभी मेधावी विघार्थी इस योजना के तहत जारी सभी योग्यताओ की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।