Bihar Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2024
बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 | Apply Online In Bihar Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojna 2024 | edudbt.bih.nic.in | बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
बिहार की नीतिश सरकार ने, राज्य की सभी स्नातक पास मेधावी बालिका विद्यार्थियो के सतत शैक्षणिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राज्य स्तर पर बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 ।। बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत प्रत्येक स्नातक पास बालिका विद्यार्थी को कुल 25,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
हम, आपको बता दें कि, बिहार सरकार द्धारा जारी इस कल्याणकारी योजना अर्थात् मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2024 के सभी स्नातक पास बालिका विद्यार्थियो को कुल 25,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी बल्कि साथ ही साथ राज्य की कुल 42,000 बालिकाओं को 25,000 रुपयो की वित्तीय सहायता दे दी गई है जबकि 18,000 बालिकाओं को अभी 25,000 रुपयो की वित्तीय सहायता जल्द से जल्द दी जायेगी।
अन्त, हम, इस लेख में, आपको विस्तार से Bihar Mukhaymantir Balika Snatak Protsahan Yojana 2022 ।। बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2022 ।। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 – क्या है? ।। e kalyan.bih.nic.in 10th pass 2022 ।। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना, बिहार 2022 – ऑनलाइन आवेदन व स्टेट्स चेक प्रक्रिया क्या है? के बारे में, बतायेगे ताकि हमारे सभी स्नातक पास बालिकायें इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
क्या हैं ये योजना?
( What is the Scheme?)
हम, अपनी सभी बिहार के मेहनती और परिश्रमी बालिकाओ को बताना चाहते हैं कि, स्नातक पास करने के बाद आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की योजना अर्थात् बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक (Graduation ) प्रोत्साहन योजना 2024 को जारी कर दिया हैं जिसके तहत सभी स्नातक पास करने वाली हमारी बालिका को 25,000 ( Twenty Five Thousand Rupees Only ) रुपयो की आर्थिक सहायता दी जायेगी जिससे उनकी आगे की पढाई और अन्य कई महत्वपूर्ण जरुरतो की पूर्ति होगी जिससे उनका सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण होगा व हमारी सभी बालिकायें अपने हाथो से अपने उज्जवल भविष्य की तस्वीर खीच सकती हैं।
योजना का उद्धेश्य ( Goals behind the Scheme )
इस, बालिका कल्याणकारी योजना के पीछे कई उद्धेश्य है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- हमारी सभी बालिकाओ का सामाजिक और आर्थिक कल्याण के साथ सशक्तिकऱण( Social and Economic Empowerment) करना,
- हमारी बालिकाओ को रुपयो की चिन्ता से मुक्त करना,
- माता-पिता को बेटी की शिक्षा के खर्च के बोझ से मुक्ति देना,
- सभी बेटियो को आगे की उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करना और
- बिहार के बेटियो को बाकि राज्यो की बेटियो की बराबरी और उनसे भी आगे निकलने का अवसर देना आदि।
Read: {Apply Online} बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
योजना से हमारी बालिकाओ को मिलने वाले लाभ ( Benefits of The Scheme)
हम, अपनी सभी बिहार की बालिकाओ को उन लाभो के बारे मे, बताना चाहते हैं जो कि, उन्हें इस योजना से प्राप्त होंगी जिसकी सूची इस प्रकार से हैं-
- इस योजना के अनुसार बिहार की उन सभी बालिकाओ को जिन्होने किसी भी विषय में, स्नातक किया हैं, को 25,000-25,000 रुपयो की आर्थिक सहायता ( Financially Help and Motivation) दी जायेगी,
- इस योजना के तहत सभी स्नातकिय बालिकाओ को प्रोत्साहित करने के लिए 200 करोड़ रुपयो का बजट तय किया हैं,
- योजना के अनुसार ताजा आंकडो के तहत कुल 42 हजार बालिकाओ को योजना के तहत 25,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी हैं,
- योजना के तहत लगभग 18 हजाल लाभार्थी बालिकाओ को इस योजना के तहत 25,000 रुपयो की राशि अभी भेजी जायेगी,
- योजना के अनुसार शिक्षा विभाग ने, मंगलवाल को अतिरिक्त 65 करोड़ रुपयो की राशि जारी कर दी ताकि भविष्य में, स्नातक पास करने वाली सभी बालिकाओ को 25,000 रुपयो की आर्थिक मदद दी जा सकें आदि।
उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति इस योजना के अनुसार हमारे सभी बालिकाओ को होगी जिससे उनका सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण होगा।
योजना में, आवेदन करने के लिए जारी दिशा-निर्देशो की सूची ( Important Guide lines Before Applying Online)
हम, अपनी सभी बिहार की बालिकाओ को बताना चाहते हैं कि, इस योजना अर्थात् बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 में, आवेदन करने के लिए कुछ बेहद जरुरी दिशा-निर्देशो ( Guide Lines ) की सूची जारी कर दी गई हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- योजना मे, आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन ( Registration ) करके लॉगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त कर लें ताकि आसानी से पोर्टल में, लॉगिन कर सकें,
- योजना में, आवेदन के दौरान सभी जानकारी आपके आधार कार्ड के अनुसार ही दर्ज होनी चाहिए,
- यदि आपका विघालय का नाम विकल्प में नहीं आता हैं तो विश्व-विघालय( University ) के रजिस्ट्रार के बात करके अपने विघालय का नाम सूची में, शामिल करवाईए,
- आवेदन के हर चरण को ड्राफ्ट के रुप में, सेव करते जाये ताकि कोई दुबारा भरने की जरुरत ना पड़ें,
- आवेदन के बाद आवेदन की एक प्रति की नकल अर्थात् प्रिंट-आउट ( Print-Out ) जरुर सहेज कर रखें,
- आवेदन फॉर्म को अन्तिम तौर पर सबमिट करने के पहले एक नहीं बल्कि दो-तीन बार आवेदन फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी की पुन-पुष्टि कर लें ताकि कही कोई गलती ना रह जायें,
- योजना में, ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी दिशा-निर्देशो को इस लिंक की मदद से देख व डाउनलोड कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – http://164.100.37.26/EDUDBT/ImportantInstructions.aspx आदि।
उपरोक्त सभी दिशा-निर्देशो का पान, योजना में, ऑनलाइन आवेदन के दौरान जरुर अम्ल में, लाये ताकि आप सफलतापूर्वक इस योजना में, आवेदन कर सकें।
ऐसे कीजिए इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन ( Online Apply in the scheme)
हमारी सभी बालिकायें इन चरणो को पूरा करके आसानी से इस योजना में, आवेदन कर सकती हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –
चरण (Step ) -1. सबसे पहले हमारी सभी बालिकाओ Bihar Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojna 2024 आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार से हैं – http://edudbt.bih.nic.in/,
चरण (Step )- 2. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके हमारी सभी बालिकाओ को इसके होम-पेज पर जाना होगा,
चरण (Step ) -3. इसके बाद हमारी सभी बालिकाओ को आवेदन प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए किसी एक विकल्प का चयन करना होगा जैसा कि, ऊपर चित्र में, दिखाया गया हैं,
चरण (Step ) -4. जब आप योजना में, आवेदन के लिए लिंक 1 पर क्लिक करती हैं तो आपको कुछ ऐसा पेज खुलकर मिलेगा-
चरण (Step ) -5. इसके बाद आपको पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका लिंक इस प्रकार से हैं – http://164.100.37.26/EDUDBT/Register.aspx,
चरण (Step )- 6. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा जो कि इस प्रकार से हैं http://164.100.37.26/EDUDBT/Login.aspx?Id=19 पर जब आप क्लिक करती हैं तो आपको ऐसा पेज खुलेगा-
चरण (Step ) -7. इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करके अपना आवेदन फॉर्म को भरना होगा,
चरण (Step ) –8. सभी मांगी गई दस्तावेजो ( Required Documents ) को अपलोड करके अन्तिम तौर पर फॉर्म को सबमिट करके इसकी रसीद ( Acknowledgement Slip ) ले लेनी होगी।
उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद हमारी सभी बिहार की बालिकायें इस योजना में, आवेदन करके इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकती हैं।
ऐसे देखें अपने आवेदन की स्थिति
( How to Check Our Application Status )
हमारी सभी बिहार की बालिकायें इस प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं बस इन स्तरो का करना होगा पालन जो कि, इस प्रकार से हैं –
स्तर (Level ) 1. सबसे पहले हमारी सभी बालिकाओ बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2020 की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक ( Official Link ) इस प्रकार से हैं – http://edudbt.bih.nic.in/,
स्तर (Level ) 2. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके हमारी सभी बालिकाओ को इसके होम-पेज पर जाना होगा,
स्तर (Level ) 3. होम-पेज पर आने के बाद ’’ आवेदन की स्थिति देखें ’’ ( Application Status ) का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा जिसका लिंक इस प्रकार से हैं – http://164.100.37.26/EDUDBT/ApplicationStatusofStudent.aspx
स्तर (Level ) 4. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद ऊपर जैसा एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार या फिर खाता संख्या डालकर सबमिट करनी होगी और बस आपकी आवेदन की स्थिति आपके सामने होगी जिसका आप प्रिंट-आउट भी ले सकती हैं।
उपरोक्त स्तरो को पूरा करने के बाद हमारी बालिकायें आसानी से अपने आवेदन की स्थिति देख सकती हैं।
योजना के तहत जारी हुई हेल्पलाइन नंबर व सम्पर्क विवरण
(Helpline Number and Other Contactable Details )
हम, अपनी सभी बिहार की बालिकाओ को बताना चाहते हैं कि, इस योजना के तहत हेल्पलाइन नंबरो व सम्पर्क विवरणो को जारी कर दिया गया हैं जो कि, इस प्रार से हैं-
- योजना की आधिकारीक वेबसाइट ( Official Website) – http://edudbt.bih.nic.in/,
- सहायता नंबर ( Helpline Number ) – 8292825106, 7004360147 और 8986294256,
- आधिकारीक ई-मेल आई.डी ( E-mail ID ) – dbtbiharapp@gmail.com,
- योजना की अधिक जानकारी के लिए जारी विज्ञापन को डाउनलोड करने के लिए जारी लिंक –http://164.100.37.26/EDUDBT/pdf/Advt.pdf आदि।
उपरोक्त सभी हेल्पलाइन नंबरो और सम्पर्क विवरणो की मदद से हमारी बिहार की सभी बालिकायें इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकती हैं।
FAQ”s
योजना को लेकर आपके प्रश्न और हमारे उत्तर ( Hot Questions Related to the Scheme)
हमें, इस योजना को लेकर आपकी तरफ से कई प्रश्न मिले हैं जिनका उत्तर हमने इस प्रकार से दिया हैं-
प्रश्न – इस योजना का उद्धेश्य क्या हैं?
उत्तर – इस योजना का उद्धेश्य बिहार की सभी बालिकाओ को आर्थिक चिन्ता से मुक्ति देते हुए स्नातकीय शिक्षा के बाद उनका आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण करना।
प्रश्न – इस योजना का लाभ सभी भारतीय बालिकाओ को मिलेगा?
उत्तर – इस योजना का लाभ केवल बिहार की बालिकाओ को ही मिलेगा।
प्रश्न – इस योजना के तहत हमारी सभी स्नातक पास करने वाली बालिकाओ को कितने रुपयो की आर्थिक मदद दी जायेगी?
उत्तर – इस योजना के तहत हमारी सभी स्नातक पास करने वाली बालिकाओ को 25,000 रुपयो की आर्थिक मदद दी जायेगी।
प्रश्न – इस योजना में, हमारी बेटियो को कैसे करना होगा आवेदन?
उत्तर – इस योजना में, हमारी बेटियो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रश्न – क्या आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देखा जा सकता हैं?
उत्तर – जी हां, हमारी सभी बेटिया ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकती हैं।
प्रश्न – योजना की अधिक जानकारी के लिए क्या सुविधा दी गई हैं?
उत्तर – योजना की अधिक जानकारी के लिए इस योजना के तहत सभी जरुरी हेल्पलाइन नंबर, ई-मेल आई.डी आदि को जारी किया हैं ताकि योजना की अधिक जानकारी के साथ-साथ अपनी समस्याओ का समाधान भी प्राप्त किया जा सकें।
आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।