{आवेदन} कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2024| Rajasthan Kamdhenu Dairy Loan Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2024

।। Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2024 ।। kamdhenu yojana 2024 ।। kamdhenu dairy yojana 2024 rajasthan form download ।। कामधेनु डेयरी योजना 2024 में, ऑनलाइन कैसे करना होगा आवेदन और किन दस्तावेजो की होगी जरुरत? ।।

Introduction

राज्य में, पशु धन और दूध उत्पादन को क्रान्तिकारी ढंग से विकसित करने के लिए राज्य सराकर ने, राज्य स्तर पर Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2024 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत ना केवल उनके पशु धन, दूध उत्पादन बल्कि साथ ही साथ स्व – रोजगार की स्थापना करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2024 के तहत राज्य के सभी पशु-पालको को योजना की कुल लागत यानि 36,00,000 रुपयो पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी बाकि 10 प्रतिशत खर्च का वहन उन्हें खुद करना होगा। इस प्रकार हमारे सभी बेरोजगार युवा व पशु पालक इस योजना के तहत पशु पालन का अपना स्व – रोजगार शुरु कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

अन्त, इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम, अपने इस लेख में, आपको राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2021, kamdhenu dairy yojana 2020 rajasthan form download के साथ – साथ पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे, विस्तार से बतायेगे ताकि हमारे सभी पशु पालक इस योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details of Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana

राजस्थान सरकार की नई योजनाराजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2024।
योजना की शुरुआत किसने की?राजस्थान सरकार।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य में, पशु धन के साथ-साथ दूध उत्पादन को क्रान्तिकारी ढंग से बढ़ाकर राज्य में स्व – रोजगार को स्थापित करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभयोजना के तहत योग्य सभी पशु पालको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
योजना के तहत जारी पी.डी.एफ1.      सभी पी.डी.एफ को डाउनलोड करने का लिंक और

2.      कामधेनु डेयरी योजना 2024 दिशा निर्देशो का पी.डी.एफ


योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकऑफिशियल वेबसाइट का लिंक
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रपूरी सम्पर्क सूची को डाउनलोड करें

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2024 व इसका मौलिक उद्धेश्य क्या है?

राज्य में, भारी मात्रा में, पशु पालक है लेकिन रुपयो की कमी के कारण वे अपने इस काम को व्यवसाय का रुप नहीं दे पाते है और कई बार उन्हें आर्थिक कमजोरियों की वजह से दूध में मिलावट करके बेचना पड़ता है जिससे ना केवल उनका नैतिक पतन होता है बल्कि ग्राहको व बच्चो के साथ भयानक खिलवाड़ भी होता है जिसकी एक भारी कीमत राज्य को चुकानी पड़ती है।

लेकिन इस समस्या को समाधान करने के लिए राजस्थान राज्य ने, राज्य स्तर प राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2021 को लागू कर दिया है जिसके ना केवल दूध के उत्पादन क्षेत्र में, क्रान्तिकारी बदलाव लाये जायेगे बल्कि साथ ही साथ छोटे और लघु पशु पालको को बड़े पैमाने पर पशु पालन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा जिससे ना केवल उनके पशुधन में, वृद्धि होगी बल्कि साथ ही साथ उनकी मोटी आमदनी भी होगी और उनका सतत विकास होगा यही इस योजना का मौलिक उद्धेश्य है।

Read: राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना 2024

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2024 के लाभ क्या है?

इस योजना से मिलने वाले सभी लाभ इस प्रकार से हैं –

  1. इस कल्याणकारी योजना का लाभ सभी लोग जैसे कि – पशु पालक, गो पालक, महिलायें, किसान भाई-बहन के साथ-साथ बेरोजगार युवा आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं,
  2. राज्य मे, दुध का व्यापक उत्पादन होगा व उनके पशु धन में भी भारी वृद्धि होगी जिससे पशु पालको की मोटी कमाई होगी,
  3. राज्य के जो पशु पालक अपने पशु पालन को बढाना चाहते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त मात्रा में रुपय नही हैं वे इस योजना में, आवेदन करके योजना का कुल लागत यानि 36,00,000 रुपयो की 90 प्रतिशत राशि को सब्सिडी के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं और सिर्फ 10 प्रतिशत खर्ज का भूगतान उन्हें करना होगा जिसके बाद वे अपने पशु पालन व्यवसाय को विकसित कर सकते हैं,
  4. राज्य के सभी वे युवा जो कि, बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं इस योजना के तहत पशु पालन करके अपना खुद का स्व – रोजगार स्थापित कर सकते हैं और
  5. साथ ही साथ राज्य के किसान भाई-बहनो के साथ – साथ महिलायें भी इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं आदि।

उपरोक्त सभी लाभ इस योजना के तहत हमारे लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा जिससे ना केवल उनका सतत विकास होगा बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी होगा।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2024 की योग्यता क्या है?

राज्य के जो पशु पालक इस योजना में, आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जैसे कि –

  1. पशु पालक, राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  2. किसान के पास पर्याप्त मात्रा में, भूमि और पशुओं के चारे के लिए कम से कम 1 एकड़ कृषि भूमि होनी चाहिए,
  3. योजना के अनुसार किसानो को एक परियोजना / प्रोजेक्ट बनाना होगा जिसकी कुल लागत 36 लाख रुपयो से अधिक नहीं होनी चाहिए,
  4. पशु पालको के पास उपलब्ध किस्म के पशु होने चाहिए जैसे कि –
  • गाय देसी नस्ल की होनी चाहिए जिसकी आयु 5 साल से कम हो,
  • गाय दैनिक तौर पर 10 से लेकर 12 लीटर तक दूध देने वाली होनी चाहिए आदि।
  1. आवेदक को शुरुआत में 15 गायें खरीदनी होगी और 6 माह के बाद दूसरे चरण में, 15 देशी गाये खरीदनी होगी और
  2. अन्त में, आवेदको को पशु पालन का कम से कम 3 सालों का कड़ा अनुभव होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति के बाद राजस्थान के सभी पशु पालक इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र | ऑनलाइन आवेदन

kamdhenu yojana 2024 – चारित्रिक पहलू कौन से हैं?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको योजना के सभी चारित्रिक पहलूओँ की जानकारी प्राप्त करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. राज्य के हमारे सभी बेरोजगार पशु पालक यदि आपना डेयरी खोलना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत कुल 90 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जायेगी जिसमें लाभार्थियो को सिर्फ 10 प्रतिशत खर्च ही उठाना होगा,
  2. योजना का लाभात्मक पहलू ये है कि, योजना के तहत प्राप्त लोन को यदि पशु पालक समय पर लौटा देते है तो उन्हें लोग की कुल राशि पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी और 30 प्रतिशत सब्सिडी के अनुसार बनने वाली राशि को संबंधित लाभार्थी के बैंक खाते में, जमा कर दिया जायेगा,
  3. kamdhenu yojana 2024 के अंतर्गत किसानो को 30 गाय या भैंसो के पालन के लिए 4 प्रतिशत ब्याज दर के अनुसार कुल लागत अर्थात् 36,00,000 रुपयो पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी और शेष 10 प्रतिशत का खर्च खुद पशु पालक को उठाना होगा आदि।

उपरोक्त सभी इस योजना के चारित्रिक पहलू हैं जिनकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही आपको योजना में, आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2024 – ऑफलाइन करना होगा आवेदन?

राज्य के हमारे सभी पशु – पालक इस कल्याणकारी योजना में, आसानी से ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसकी सभी प्रक्रियायें इस प्रकार से हैं –

  • राज्य के सभी पशु – पालको को सबसे पहले Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2024 के तहत जारी ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • यहां आने के बाद आपको कामधेनु डेयरी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेकर इसे सही से व सही तरह से भरना होगा,
  • जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी उनकी नकल को इसके साथ अटैच करना होगा और
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को योजना के तहत जारी संबंधित कार्यालय में, जाकर जमा करवा देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी पशु पालक इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2024 – अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें

उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके हमारे सभी पशु पालक इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त करके योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment