UK Rojgar Data Yojana 2024
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 ।। UK Rojgar Data Yojana 2024 – Online Apply ।। उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ।।
उत्तराखंड की रावत सरकार ने, राज्य में, बेरोजगारी की बढ़ती मार को देखते हुए UK Rojgar Data Yojana 2024 ।। उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत बिना किसी शैक्षणिक बाध्यता के हमारे सभी बेरोजगार युवा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
हम, आपको बताना चाहते है कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत हमारे सभी बेरोजगार यावओं को अपना स्व – रोजगार स्थापित करने के लिए 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपयो तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी ताकि वे अपना स्व – रोगजगार स्थापित कर सकें और अपना व अपनो का सतत विकास कर सकें।
अन्त, हम, इस लेख में, आपको UK Rojgar Data Yojana 2024 ।। उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 ।। UK Rojgar Data Yojana 2024 – Online Apply ।। उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Short Details
उत्तराखं सरकार की नई योजना | UK Rojgar Data Yojana 2024 |
योजना की शुरुआत किसने की? | उत्तराखंड सरकार। |
योजना का केंद्रीय उद्धेश्य | राज्य के बेरोजगार व प्रवासी मजदूरो को रोजगार व स्व – रोजगार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना। |
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ | योजना के तहत योग्य सभी आवेदको को इस योजना का लाभ मिलेगा। |
योजना के तहत जारी लिंक कौन-कौन से है? | 1. आधिकारीक वेबसाइट हेतु क्लिक करें, |
योजना के तहत कैसे सम्पर्क करें? | 1800 270 1213 पर सम्पर्क कर सकते है। |
UK Rojgar Data Yojana 2024, उद्धेश्य व लाभ क्या है?
हम, राज्य के अपने सभी युवाओं को UK Rojgar Data Yojana 2024, इसके लक्ष्यो व लाभो के बारे में, बताने के लिए कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
UK Rojgar Data Yojana 2024 क्या है?
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री, त्रिवेंद्रम रावत जी ने, राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं का रोजगार सशक्तिकरण करने के लिए राज्य स्तर पर UK Rojgar Data Yojana 2024 का संचालन शुरु कर दिया है जिसके तहत हमारे सभी बेरोजगार युवाओं को बिना किसी शैक्षणिक बाध्यता के रोजगार के अलग – अलग अवसर व साध ही साथ स्व – रोजगार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी ताकि हमारे युवा स्व – रोजगार करके अपना व अपनो का सामाजिक – आर्थिक विकास कर सकें।
हमारे सभी आवेदक, सीधा इस लिंक – https://msy.uk.gov.in/frontend/web/index.php पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है और योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।
UK Rojgar Data Yojana 2024 का उद्धेश्य क्या है?
हम, सभी जानते है कि, कोरोना वायरस के कारण भारी मात्रा में, प्रवासी मजदूरो की घर वापसी हुई है जिसकी वजह से उन्हें अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और परिणामस्वरुप वे बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं लेकिन राज्य सरकार ने, उनकी इस समस्या को समाप्त करने के लिए ही UK Rojgar Data Yojana 2024 का शुभारम्भ किया है जिसके तहत सभी प्रवासी मजदूरो को पर्याप्त मात्रा में, स्व – रोजगार हेतु वित्तीय मदद की जायेगी ताकि वे अपना स्व – रोजगार करके अपना व अपनो का ना केवल विकास कर सकें बल्कि उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकें, यही इस योजना का लक्ष्य है।
UK Rojgar Data Yojana 2024 – लाभ क्या है?
इस योजना से मिलने वाले कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं-
- राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोगजार के अलग – अलग अवसर प्रदान किये जायेगे,
- बेरोजगार युवाओ को अपना स्व – रोगजार स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी,
- UK Rojgar Data Yojana 2024 के तहत विनिर्माण हेतु 25 लाख व सेवा क्षेत्रो के लिए कुल 10 लाख रुपयो का कर्ज प्रदान किया जायेगा,
- राज्य के युवाओं के उज्जवल भविष्य की नींव रखी जायेगी आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको UK Rojgar Data Yojana 2024 की पूरी जानकारी, लाभ व उद्धेश्यो के बारे में, विस्तार से बताया ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – ऋण व अनुदान राशि का ब्लू-प्रिंट क्या है?
- योजनान्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों व अन्य शिड्यूल्ड बैंकों के माध्यम से सभी पात्र विनिर्माणक, सेवा व व्यवसायिक गतिविधियों की स्थापना के लिए वित्त पोषण किया जायेगा तथा उक्त के सापेक्ष सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा योजनान्तर्गत मार्जिन मनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी। विनिर्माणक क्षेत्र के उद्यम के लिए परियोजना की अधिकतम लागत रु. 25 लाख तथा सेवा व व्यवसाय क्षेत्र के लिए अधिकतम लागत रु. 10 लाख होगी।
- योजनान्तर्गत एम०एस०एम०ई० नीति-2015 (यथासंशोधित, 2016, 2018 व 2019) में वर्गीकृत श्रेणी ए में मार्जिन मनी की अधिकतम सीमा व मात्रा कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत (विनिर्माणक गतिविधि के लिए अधिकतम रु. 25 लाख तथा सेवा व व्यावसायिक गतिविधि के लिए रु. 2.50 लाख), श्रेणी बी व बी+ में कुल परियोजना लागत का 20 प्रतिशत (विनिर्माणक गतिविधि के लिए अधिकतम रु. 5 लाख तथा सेवा व व्यावसायिक गतिविधि के लिए रु. 2 लाख) तथा श्रेणी सी व डी में कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत (विनिर्माणक गतिविधि के लिए अधिकतम रु. 3.75 लाख तथा सेवा व व्यवसायिक गतिविधि के लिए रु. 1.50 लाख), उक्त में से जो भी कम हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगी।
- उद्यम के 2 वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त मार्जिन मनी अनुदान के रूप में समायोजित की जायेगी।
- सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में बैंक में जमा करना होगा। विशेष श्रेणी (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, महिला एवं दिव्यांगजन) के लाभार्थियों को कुल परियोजना लागत का 5 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा।
- कुल परियोजना लागत में पूंजी व्यय (भूमि क्रय की लागत को छोड़कर) और कार्यशील पूंजी का एक चक्र शामिल होगा। परियोजना लागत में किराये पर वर्कशॉप/वर्कशेड लिए जाने को सम्मिलित किया जा सकता है, परन्तु भूमि क्रय की लागत को परियोजना लागत में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
उपरोक्त सभी ऋण व अनुदान के लिए जारी ब्लू – प्रिंट है जिसका लाभ आपको प्राप्त होगा इस योजना के तहत।
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – किन राज्यो को शामिल किया गया है?
इस योजना के तहत कई राज्यो को अलग – अलग श्रेणियो के तहत शामिल किया गया है जो कि, इस प्रकार से हैं-
1 | श्रेणी ‘ए’ |
|
2 | श्रेणी ‘बी’ |
|
3 | श्रेणी ‘बी+’ |
|
4 | श्रेणी ‘सी’ |
|
5 | श्रेणी ‘डी’ |
|
UK Rojgar Data Yojana 2024 – वित्तीय सहायता कितनी दी जायेगी?
हम, अपने सभी आवेदको को इस योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय साहयता के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
विनिर्माण क्षेत्र | परियोजना लागत (सीमा) | रुपये 25 लाख |
सेवा क्षेत्र | परियोजना लागत (सीमा) | रुपये 10 लाख |
व्यापार क्षेत्र | परियोजना लागत (सीमा) | रुपये 10 लाख |
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – अनिवार्य दस्तावेज व पात्रता क्या है?
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कुछ विशेष दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024– अनिवार्य दस्तावेजो की सूची
- आवेदक का आधार कार्ड व राशन कार्ड,
- परियोजना रिपोर्ट व आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
- बैंक खाता पासबुक व चालू मोबाइल नबंर और
- ताजा फोटा आदि।
{Registration} उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2024
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – अनिवार्य पात्रताओं की सूची
- आवेदक, अनिवार्य तौर पर उत्तराखंड राज्य का निवासी होना चाहिए,
- योजना के तहत कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है क्योंकि कोई शैक्षणिक बाध्यता नहीं है,
- उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 के तहत केवल एक ही व्यक्ति को एक ही बार लाभान्वित किया जायेगा,
- आवेदक के पास योजना संबंधी शपथ पत्र होना चाहिए,
- आवेदक यदि अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति – जनजाति आदि का हैं तो उसका प्रमाण पत्र होना चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तराखंड के हमारे सभी बेरोजगार युवा इस कल्याणकारी योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- राज्य के हमारे सभी बेरोजगार युवाओं को उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर जाना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – https://msy.uk.gov.in/frontend/web/index.php पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा-
- होम – पेज पर आने के बाद आपको ’’ पंजीकरण करें ’’ और आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें ’’ का विकल्प मिलेगा,
- सबसे पहले आपको अपना पंजीकरण करना होगा जिसके बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा,
- इसके बाद आपको पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा,
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और साथ ही साथ आपको शपथ पत्र ( डाउनलोड हेतु यहां क्लिक करें ) व आवेदन फॉर्म ( डाउनलोड करने हेतु यहां पर क्लिक करें) आदि को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, इस कल्याणकारी योजना में, आसानी से आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 – सम्पर्क सूत्र
उपरोक्त सभी सम्पर्क साधनो पर सम्पर्क करके हमारे सभी आवेदक अपनी सभी समस्याओं को समाधान प्राप्त कर सकते है और योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।