KVS Admission Form Online Apply Kaise Kare 2024
KVS Admission Form Online Apply Kaise Kare 2024?, kvs admission online form 2024, kendriya vidyalaya online admission form 2024, kendriya vidyalaya admission form fill up.
ताज़ा जानकारी के अनुसार हम, अपने सभी अभिभावकों को अपने इस “KVS Admission Form Online Apply Kaise Kare 2024 – Easy Steps” आर्टिकल के माध्यम से सूचित करना चाहते है कि, केद्रीय विघालय द्धारा दाखिला प्रक्रिया / एडमिशन प्रक्रिया – kvs admission online form 2024 को आधिकारीक तौर पर शुरु कर दिया गया है जिसके तहत के.वी.एस की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर हमारे सभी अभिभावक आसानी से kendriya vidyalaya admission form fill up करके अपने बच्चो का दाखिला सुनिश्चित कर सकते है।
अन्त, इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम, अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से KVS Admission Form Online Apply Kaise Kare 2023 ? के साथ ही साथ kendriya vidyalaya online admission form 2024 kvs admission online form 2024 – जरुरी दस्तावेजो और KVS Admission Form Online Apply Kaise Kare 2024? – Admission Guidelines को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में, विस्तार से बतायेंगे ताकि हमारे सभी अभिभावक बिना किसी परेशानी के अपने बच्चो का दाखिला कर सकें और उनके उज्जवल भविष्य की नींव रख सकें।
kvs admission online form 2024 – आवेदन हेतु दिशा-निर्दैश का पी.डी.एफ कैसे डाउनलोड करें?
आइए अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओँ की मदद से बतायें कि, आप kvs admission online form 2024 के लिए दिशा – निर्दैशों का पी.डी.एफ कैसे डाउनलोड कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले आपको इस लिंक – https://www.kvsangathan.nic.in/ पर क्लिक करके के.वी.एस की आधिकारीक वेबसाइट पर आ जना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको ’’ Academics ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर माऊस रखने के बाद आपके सामने कई विकल्प खुलेंगे और आपको Admission Guidelines के विकल्प पर क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
- Admission Guidelines पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
अन्त, उपरोक्त पेज पर आने के बाद आप अपनी इच्छानुसार के.वी.एस में, एडमिशन संबंधी दिशा – निर्देशों की पी.डी.एफ को डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रयोग करके आसानी से बिना किसी समस्या के आवेदन करके दाखिला प्राप्त कर सकते है।
kvs admission online form 2024 – आवेदन में सुधार कब तक किया जा सकता है?
यदि आपको kvs admission online form 2024 के तहत अपने आवेदन में, कोई सुधार करना है तो आप आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक आसानी से ’’ सम्पादित करें ’’ के विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म में, अपनी इच्छानुसार संशोधन / सुधार कर सकते है।
kendriya vidyalaya online admission form 2024 – कौन कर सकता है आवेदन?
आइए अब हम, आपको बता दें कि, kendriya vidyalaya online admission form 2024 के तहत कौन – कौन आवेदन कर सकता है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सेल्प – इम्प्लॉड लोगो के बच्चे,
- प्राइवेट जॉब करने वाले लोगो के बच्चे और
- अस्थायी आबादी में, स्थिति वार्डो में, उसी आबादी के बच्चे आदि।
उपरोक्त सभी आवेदक, kendriya vidyalaya online admission form 2023-24 के तहत आवेदन करके दाखिला प्राप्त कर सकते है।
kvs admission online form 2024 – दाखिले के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
के.वी.एस 2021 में, दाखिले के लिए आपको कुछ अनिवार्य दस्तावेजो की जरुरत होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-
- विद्यार्थी का आधार कार्ड,
- विद्यार्थी का आयु प्रमाण पत्र,
- विद्यार्थी का स्थायी आवास प्रमाण पत्र,
- विद्यार्थी की ताज़ा पासपोर्ट साइज फोटो,
- विद्यार्थी का एस.एल.सी अर्थात् स्कूल ट्रांसफर प्रमाण पत्र,
- यदि विद्यार्थी का दाखिला कक्षा 1 में करवाना है तो इसके लिए विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य है और
- SSC, ST, OBC, BPL and Disability Certificates से विद्यार्थी का संबंध है तो इनके प्रमाण पत्र आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से अपने बच्चो का दाखिला के.वी.एस में, करवा सकते है।
KVS Admission Form Online Apply Kaise Kare 2024 Single Click Links
- अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट – आउट प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें – https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/login.html,
- अपने आवेदन का स्टेट्स देखने के लिए क्लिक करें – https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/login.html,
- आवेदन फॉर्म की विधि हेतु वीडियो देखने के लिए क्लिक करें –
https://www.youtube.com/channel/UC_iD8-SP3RO8o0Urbjcn6Mw आदि।
उपरोक्त लिंको की मदद से आप आसानी से के.वी.एस में, अपना आवेदन कर सकते है।
KVS Admission Form Online Apply Kaise Kare 20243
हमारे सभी आवेदक, आसानी से कुछ चरणों की मदद से kendriya vidyalaya online admission form 2024 में, आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- हमारे सभी आवेदको को kendriya vidyalaya online admission form 2024 के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – https://www.kvsangathan.nic.in/ पर क्लिक करना होगा,
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा होम – पेज खुलेगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको ’’ KVS Admission Form Online Apply ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- जिन – जिन दस्तावेजो की माग की जायेगी उन्हें आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको इसे ’’ सबमिट ’’ विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से kendriya vidyalaya admission form fill up करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
kvs admission online form 2024 – सम्पर्क कैसे करें?
उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणों पर सम्पर्क करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से अपनी सभी समस्याओँ का समाधान प्राप्त कर सकते और आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये , और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।