Hindu Panchang 2024 Calendar | हिंदू पंचांग कैलेंडर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hindu Panchang 2024 Calendar

हम, अपने इस आर्टिकल मे अपने सभी पाठको व युवाओं का हार्दिक अभिनन्दन करते है क्योंकि जैसा कि, आप सभी को पता है कि, साल 2024 लगभग – लगभग आ ही गया है और साल 2024 में कौन से दिन कौन का उत्सव, पर्व, उपवास या पूस की पूर्णिमा कब है 2024 अन्य महोत्सव आदि का आयोजन किया जायेगा इसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से प्रदान करने के लिए हम, अपने इस आर्टिकल में आपको Hindu Panchang 2024 Calendar  की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप अभी से अपनी योजना बना सकें और निर्धारित समय आने पर अपने कार्यों को सिद्ध कर सकें।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से हिंदू पंचांग कैलेंडर 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा।

Hindu Panchang 2022

क्या आप Hindu Panchang 2024 Calendar के अलग – अलग नाम जानते है?

हम, आपको बताना चाहते है कि, हिंदू पंचांग कैलेंडर 2024 को कई अलग – अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि –

  1. पंचाग दिवाकर कैलेंडर,
  2. ठाकुर प्रसाद पंचांग,
  3. किशोर जत्री कैलेंडर,
  4. काल निर्णय कैलेंडर 2024,
  5. लाला रामस्वरुप कैलेंडर 2024,
  6. महालक्ष्मी कैलेंडर 2024,
  7. रामदत्त पंचांग,
  8. ऋषिकेश पंचांग 2024 और
  9. हिंदी पंचांग कैलेंडर आदि।

उपरोक्त सभी अलग – अलग नामों से हिंदू पंचांग कैलेंडर को जाना जाता है।

[2024] Mahalaxmi Calendar

Hindu Panchang 2024 Calendar  – किन दिन कौन-सी एकादशी का व्रत है?

हमारे बहुत से धार्मिक लोग, आमतौर पर एकादशी का व्रत रखते है तो ऐसे में हम, उनके लिए विशेष तौर पर साल 2024 में हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार एकादशी व्रतों की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

दिनांकमाहएकादशी व्रत
9जनवरीसफला एकादशी
24जनवरीपौष पुत्रदा एकादशी
7फरवरीषट्तिला एकादशी
23फरवरीजया एकादशी
9मार्चविजया एकादशी
25मार्चआमलकी एकादशी
7अप्रैलपापमोचिनी एकादशी
23अप्रैलकामदा एकादशी
7मईबरूथिनी एकादशी
22मईमोहिनी एकादशी
6जूनअपरा एकादशी
21जूननिर्जला एकादशी
5जुलाईयोगिनी एकादशी
20जुलाईदेवशयनी एकादशी
4अगस्तकामिका एकादशी
18अगस्तश्रावण पुत्रदा एकादशी
3सितंबरअजा एकादशी
17सितंबरपरिवर्तिनी एकादशी
2अक्टूबरइन्दिरा एकादशी
16अक्टूबरपापांकुशा एकादशी
1नवंबररमा एकादशी
14नवंबरदेवुत्थान एकादशी
30नवंबरउत्पन्ना एकादशी
14दिसंबरमोक्षदा एकादशी
30दिसंबरसफला एकादशी

साल 2022 मे होने वाले तिथि और पक्ष की पूरी जानकरी हिंदू पंचांग कैलेंडर से प्राप्त करें

आइए अब हम, आप सभी को एक तालिका की मदद से हिंदू पंचांग कैलेंडर 2024 के तहत पक्ष व तिथि की पूरी जानकार प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

लेकन सबसे पहले जानते है कि, शुकल् पक्ष और कृष्ण पक्ष क्या होता है?

शुक्ल पक्ष – अमावश्या के बाद शुरु होने वाली शुल्क पक्षा को पूर्णिमा होती है। इस पक्ष में कुल 14 तिथियां होती है और साथ ही इसमें चंद्रमा भी बड़ा होता है।

कृष्ण पक्ष – कृष्ण पक्ष, पूर्णिमा के बाद शुरु होता है जिसमें अमावश्या होती है और इस पक्ष में भी कुल 14 तिथियां होती है जिसमें हमें चन्द्रमा घटता हुआ नजर आता है।

शुक्ल पक्षकृष्ण पक्ष
एकमएकम
द्वितीयाद्वितीया
तृतीयातृतीया
चतुर्थीचतुर्थी
पंचमीपंचमी
षष्ठीषष्ठी
सप्तमीसप्तमी
अष्टमीअष्टमी
नवमीनवमी
दशमीदशमी
एकादशीएकादशी
द्वादशीद्वादशी
त्रयोदशीत्रयोदशी
चतुर्दशीचतुर्दशी
पूर्णिमाअमावस्या

क्या आपको हिंदू पंचांग के अनुसार 12 महिनो के नाम पता है?

आइए अब हम, अपने सभी पाठको को विस्तार से हिंदू पंचांग के अनुसार 12 महिनो के नाम बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

क्रमांकहिंदी महीनों के नामहिन्दू माह के उपनामअंग्रेजी माह का नाम
चैत्रचैतMarch – अप्रैल
वैशाखबैसाखApril – मई
जेष्ठजेठMay – जून
आषाढ़आसाढ़June – जुलाई
श्रवणसावनJuly – अगस्त
भाद्रपदभादोAugust – सितम्बर
आश्विनआसिनSeptember -अक्टूबर
कार्तिककातिकOctober – नवम्बर
अग्रहणअगहनNovember – दिसम्बर
१०पौषपूसDecember – जनवरी
११माग॔शीष॔माघJanuary – फरवरी
१२फाल्गुनफागुनFebruary – मार्च

हिंदू पंचांग कैलेंडर 2022 के अनुसार कौन सा त्यौहार कब है?

जैसा कि, आप सभी को पता है कि, साल 2022 अर्थात् नया साल / नव वर्ष बिलकुल आपकी चौखट पर आकर खड़ा हो गया है तो ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरुरी की साल 2022 में, हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार कौन सा त्यौहार कब है और इसीलिए हम, आपको विस्तार से एक तालिका के माध्यम से बतायेंगे कि, साल 2022 में हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार कौन सा त्यौहार कब हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

जनवरी 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
2 Saturdayसंकष्टी चतुर्थी
9 Saturdayसफला एकादशी
10 Sundayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 Mondayमासिक शिवरात्रि
13 Wednesdayपौष अमावस्या
14 Thursdayपोंगल , उत्तरायण , मकर संक्रांति
24 Sundayपौष पुत्रदा एकादशी
26 Tuesdayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
28 Thursdayपौष पूर्णिमा व्रत
31 Sundayसंकष्टी चतुर्थी
फरवरी 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
7 Sundayषटतिला एकादशी
9 Tuesdayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
10 Wednesdayमासिक शिवरात्रि
11 Thursdayमाघ अमावस्या
12 Fridayकुम्भ संक्रांति
16 Tuesdayबसंत पंचमी , सरस्वती पूजा
23 Tuesdayजया एकादशी
24 Wednesdayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
27 Saturdayमाघ पूर्णिमा व्रत
मार्च 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
2 Tuesdayसंकष्टी चतुर्थी
9 Tuesdayविजया एकादशी
10 Wednesdayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 Thursdayमहाशिवरात्रि , मासिक शिवरात्रि
13 Saturdayफाल्गुन अमावस्या
14 Sundayमीन संक्रांति
25 Thursdayआमलकी एकादशी
26 Fridayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
28 Sundayहोलिका दहन , फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
29 Mondayहोली
31 Wednesdayसंकष्टी चतुर्थी
अप्रैल 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
7 Wednesdayपापमोचिनी एकादशी
9 Fridayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
10 Saturdayमासिक शिवरात्रि
12 Mondayचैत्र अमावस्या
13 Tuesdayचैत्र नवरात्रि , उगाडी , घटस्थापना , गुड़ी पड़वा
14 Wednesdayचेटी चंड , मेष संक्रांति
21 Wednesdayराम नवमी
22 Thursdayचैत्र नवरात्रि पारणा
23 Fridayकामदा एकादशी
24 Saturdayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
27 Tuesdayहनुमान जयंती , चैत्र पूर्णिमा व्रत
30 Fridayसंकष्टी चतुर्थी
मई 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
7 Fridayवरुथिनी एकादशी
8 Saturdayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
9 Sundayमासिक शिवरात्रि
11 Tuesdayवैशाख अमावस्या
14 Fridayअक्षय तृतीया , वृष संक्रांति
23 Sundayमोहिनी एकादशी
24 Mondayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
26 Wednesdayवैशाख पूर्णिमा व्रत
29 Saturdayसंकष्टी चतुर्थी
जून 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
6 Sundayअपरा एकादशी
7 Mondayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
8 Tuesdayमासिक शिवरात्रि
10 Thursdayज्येष्ठ अमावस्या
15 Tuesdayमिथुन संक्रांति
21 Mondayनिर्जला एकादशी
22 Tuesdayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 Thursdayज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
27 Sundayसंकष्टी चतुर्थी
जुलाई 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
5 Mondayयोगिनी एकादशी
7 Wednesdayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
8 Thursdayमासिक शिवरात्रि
9 Fridayआषाढ़ अमावस्या
12 Mondayजगन्नाथ रथ यात्रा
16 Fridayकर्क संक्रांति
20 Tuesdayदेवशयनी एकादशी , अषाढ़ी एकादशी
21 Wednesdayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 Saturdayगुरु-पूर्णिमा , आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
27 Tuesdayसंकष्टी चतुर्थी
अगस्त 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
4 Wednesdayकामिका एकादशी
5 Thursdayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
6 Fridayमासिक शिवरात्रि
8 Sundayश्रावण अमावस्या
11 Wednesdayहरियाली तीज
13 Fridayनाग पंचमी
17 Tuesdayसिंह संक्रांति
18 Wednesdayश्रावण पुत्रदा एकादशी
20 Fridayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
21 Saturdayओणम/थिरुवोणम
22 Sundayरक्षा बंधन , श्रावण पूर्णिमा व्रत
25 Wednesdayसंकष्टी चतुर्थी , कजरी तीज
30 Mondayजन्माष्टमी
सितंबर 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
3 Fridayअजा एकादशी
4 Saturdayप्रदोष व्रत (कृष्ण)
5 Sundayमासिक शिवरात्रि
7 Tuesdayभाद्रपद अमावस्या
9 Thursdayहरतालिका तीज
10 Fridayगणेश चतुर्थी
17 Fridayपरिवर्तिनी एकादशी , कन्या संक्रांति
18 Saturdayप्रदोष व्रत (शुक्ल)
19 Sundayअनंत चतुर्दशी
20 Mondayभाद्रपद पूर्णिमा व्रत
24 Fridayसंकष्टी चतुर्थी
अक्टूबर 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
2 Saturdayइन्दिरा एकादशी
4 Mondayमासिक शिवरात्रि , प्रदोष व्रत (कृष्ण)
6 Wednesdayअश्विन अमावस्या
7 Thursdayशरद नवरात्रि , घटस्थापना
11 Mondayकल्परम्भ
12 Tuesdayनवपत्रिका पूजा
13 Wednesdayदुर्गा महा अष्टमी पूजा
14 Thursdayदुर्गा महा नवमी पूजा
15 Fridayदुर्गा विसर्जन , दशहरा , शरद नवरात्रि पारणा
16 Saturdayपापांकुशा एकादशी
17 Sundayप्रदोष व्रत (शुक्ल) , तुला संक्रांति
20 Wednesdayअश्विन पूर्णिमा व्रत
24 Sundayसंकष्टी चतुर्थी , करवा चौथ
नवंबर 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
1 Mondayरमा एकादशी
2 Tuesdayधनतेरस , प्रदोष व्रत (कृष्ण)
3 Wednesdayमासिक शिवरात्रि
4 Thursdayदिवाली , कार्तिक अमावस्या , नरक चतुर्दशी
5 Fridayगोवर्धन पूजा
6 Saturdayभाई दूज
10 Wednesdayछठ पूजा
14 Sundayदेवुत्थान एकादशी
16 Tuesdayप्रदोष व्रत (शुक्ल) , वृश्चिक संक्रांति
19 Fridayकार्तिक पूर्णिमा व्रत
23 Tuesdayसंकष्टी चतुर्थी
30 Tuesdayउत्पन्ना एकादशी
दिसंबर 2022हिंदू त्योहार, उपवास, उत्सव (पर्व)
2 Thursdayमासिक शिवरात्रि , प्रदोष व्रत (कृष्ण)
4 Saturdayमार्गशीर्ष अमावस्या
14 Tuesdayमोक्षदा एकादशी
16 Thursdayप्रदोष व्रत (शुक्ल) , धनु संक्रांति
19 Sundayमार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
22 Wednesdayसंकष्टी चतुर्थी
30 Thursdayसफला एकादशी
31 Fridayप्रदोष व्रत (कृष्ण)

हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार कितनी और कौन – कौन सी ऋतुयें मानी जाती हैं?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको को सनातनी हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार आने वाली कुल 6 ऋतुओँ की प्रस्तुत करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

भारतीय हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार, कुल 6 ऋतुयें मानी जाती है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. वसन्त ऋतु,
  2. ग्रीष्म ऋतु,
  3. वर्षा ऋतु,
  4. शरद ऋतु,
  5. हेमन्त ऋतु और
  6. शिशिर ऋतु आदि।

इस प्रकार हमने आपको हिंदू पंचांग कैलेंडर के तहत आने वाले सभी 6 ऋतुओँ के नामों की सूची प्रदान की।

हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार कुल कितनी राशियां होती है और उनके नाम क्या होते है?

वैसे तो हम, अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में, आये दिन राशियों की चर्चा करते रहते है या फिर कहीं ना कहीं पर पढ़ते रहते है लेकिन वास्तविकता में जानते है कि, हिंदू पंचांग कैलेंडर 2021 के तहत कुल कितनी राशियां आती है और उनका नाम क्या होता है यदि नहीं जानते है तो जान लीजिए जो कि, इस प्रकार से हैं –

हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार कुल 12 राशियां होती है जिनके नाम इस प्रकार से हैं –

  1. मेष / Arise,
  2. वृष / Taurus,
  3. मिथुन Gemini,
  4. कर्क / Cancer,
  5. सिंह / Leo,
  6. कन्या / Virgo,
  7. तुला / Libra,
  8. वृश्चिक / Scorpio
  9. धनु / Sagittarius,
  10. मकर / Capricorn,
  11. कुम्भ / Aquarius and
  12. मीन / Pisces आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से हिंदू पंचांग कैलेंडर के तहत आने वाली अलग – अलग कुल 12 राशियों के बारे में विस्तार से बताया।

हिंदू पंचांग कैलेंडर में कुल कितने नक्षत्र होते है क्या आप जानते है?

आइए हम, अपने सभी पाठको व युवाओँ को बताये कि, हिंदू पंचांग कैलेंडर में कुल 9 नक्षत्र होते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. केतु,
  2. शुक्र,
  3. रवि,
  4. चन्द्र,
  5. मंगल,
  6. राहु,
  7. बृहस्पति,
  8. शनि और
  9. बुध आदि।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से हिंदू पंचांग कैलेंडर के सभी 9 नक्षत्रों की जानकारी प्रदान की ताकि आप इनके महत्व को समझ सकें।

निष्कर्ष

अन्त, हमने अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से हिंदू पंचांग कैलेंडर 2024 की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस कैलेंडर का सदुपयोग कर सकें और इसीलिए हम, आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment