राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024
Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme/Yojana Apply Form 2024|राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना | rajasthan old age pension scheme 2024, rajasthan old age pension form in hindi
राजस्थान सरकार की तरफ से राज्य के सभी 55 वर्षीय महिलाओं व 58 वर्षीय पुरुषों के सामाजिक व आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने और उनके बुढ़ापे की सभी आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए आधिकारीक तौर पर Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme को लांच कर दिया गया है जिसके तहत सभी आवेदकों व लाभार्थी बुजुर्गो को 750 रुपयो से लेकर 1000 रुपयो तक का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सतत तौर पर सामाजिक व आर्थिक विकास हो सकें।
हम आपको बता दे कि॰ योजना के तहत सभी बुजुर्गो की हर छोटी से छोटी आर्थिक जरुरतो को पूरा करना ताकि वे किसी के मोहताज ना बनें और Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme के तहत राज्य के बुजुर्गो को एक स्वाभिमानयुक्त व आत्मनिर्भर बुढ़ापा जी सकें आदि।
अन्त हम, अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme Apply Form 2024 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म pdf, old age pension rajasthan apply online, rajasthan old age pension form in hindi की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस कल्याणकारी योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
Short Details
योजना का नाम क्या है? | Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme |
योजना का शुभारम्भ किसने किया? | राजस्थान सरकार |
योजना का उद्धेश्य क्या है? | राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को सतत विकास करना। |
योजना का लाभ / फायदा क्या है? | सभी बुजुर्गो को 750 से लेकर 1000 रुपयो तक का मासिक पेंशन प्रदान करना। |
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा? | राज्य के सभी 55 वर्षीय महिलाओं व 58 वर्षीय पुरुषों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। |
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है? | ऑफलाइन |
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है? | जल्द जारी किया जायेगा |
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है? | संबंधित विभाग में सम्पर्क करें |
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने, आधिकारीक तौर पर राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिकों के सामाजिक व आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme को लांच कर दिया है जिसके तहत राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिकों को 750 रुपयो से लेकर 1000 रुपयों तक मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा ताकि राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक एक स्वाभिमान युक्त व आत्मनिर्भर जीवन जी सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान
Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme – उद्धेश्य क्या है?
- राजस्थान राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिकों का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करना,
- सभी बुजुर्गो की हर छोटी से छोटी आर्थिक जरुरतो को पूरा करना ताकि वे किसी के मोहताज ना बनें,
- Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme के तहत राज्य के बुजुर्गो को एक स्वाभिमानयुक्त व आत्मनिर्भर बुढ़ापा प्रदान करना,
- Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme के तहत 55 साल या इस इससे अधिक आयु की महिलाओँ को 750 रुपय से लेकर 1000 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा और साथ ही साथ 58 साल या इससे अधिक आयु के पुरुषों को कुल 750 रुपय से लेकर 1000 रुपयो तक का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा और
- राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिकों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जायेगा आदि।
उपरोक्त सभी बिदुओं की मदद से हमने आपको इस योजना के सभी उद्धेश्यों के बारे में बताया।
लाभ व विशेषतायें क्या है?
आइए अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार के सभी लाभों व विशेषताओं के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- राज्य के बुजुर्ग नागरिको का सतत तौर पर सामाजिक व आर्थिक विकास होगा,
- सभी बुजुर्ग महिला व पुरुषो को कुल 750 रुपयो से लेकर 1000 रुपयो तक का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा,
- हमारे बुजुर्ग नागरिको को किसी पर निर्भर या फिर मोहताज नहीं बनने दिया जायेगा,
- उनका सतत और सर्वांगिन विकास होगा आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से लाभों व विशेषताओं के बारे में बताया।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024– आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
बुजुर्ग नागरिकों को इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओँ को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए,
- महिलाओं की आयु 55 साल या इससे अधिक व पुरुषो की आयु 58 साल या इससे अधिक होनी चाहिए,
- बुजुर्ग नागरिक, किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और
- सभी आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय 48,000 रुपय से कम होनी चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति करके राज्य के सभी नागरिक, इस कल्याणकारी योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
मांगे जाने वाले दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड,
- आवेदक बुजुर्ग का जन्म प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- बैंक अकाउंट पासबुक और
- चालू मोबाइल नंबर आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक, इस कल्याणकारी योजना में आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
{Portal} राजस्थान जन सूचना पोर्टल
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
राजस्थान के हमारे सभी बुजुर्ग नागरिक, अपना सामजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए आधिकारीक तौर पर Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme Apply Form 2024 में आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको इन चरणो को पूरा करना होगा –
- योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर जाना होगा,
- इसके बाद आप को Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme Apply Form 2024 को डाउनलोड करके प्रिंट – आउट प्राप्त करना होगा,
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा,
- जिन – जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी उनकी नकल को आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
- अन्त में आपको इसे ’’ संबंधित विभाग ’’ मे जाकर जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक, Rajasthan Old Age (Vridhavastha) Pension Scheme में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेंगे।
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है ,आप हमें Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं , धंन्यवाद।