Haryana Gram Darshan Portal | हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल | डिजिटल रिकॉर्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल

Gram Darshan Portal Haryana 6197 पंचायत डिजिटल रिकॉर्ड और हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल ऑनलाइन आवेदन व लॉगिन करे

हरियाणा राज्य के सभी ग्रामो का सम्पूर्ण विकास हो इसी लक्ष्य से हरियाणा सरकार ने, राज्य स्तर पर Gram Darshan Portal को लांच किया है जिसकी पूरी व सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख मे प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस  पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर पाये और अपना सतत विकास सुनिश्चित कर पायें।

हरियाणा राज्य, मूलतौर पर एक ग्राम – प्रधान राज्य है और राज्य के सभी ग्रामो का सतत विकास हो इसे सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने, राज्य स्तर पर Gram Darshan Portal को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल राज्य के सभी ग्रामो का सतत विकास तय करना है बल्कि ग्राम के नागरिको को ग्राम विकास हेतु होने वाले विकासीय कार्यो हेतु जागरुक बनाना है ताकि हमारे सभी ग्रामवासी इस पोर्टल की मदद से अपने ग्राम के सम्पूर्ण विकास हेतु ऑनलाइन शिकायत, मांग व सुझाव दर्ज कर सकें और अपना व अपने ग्राम के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें।

राज्य सरकार द्धारा जारी यह पोर्टल ना केवल राज्य के सभी ग्रामो के सम्पूर्ण विकास हेतु लाभदायक होगा बल्कि राज्य के सभी ग्रामवासियो के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा।

Short Information

योजना का नामहरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल
किस ने लांच कियाहरियाणा सरकार
उद्देश्यहरियाणा के ग्रामीण जिलों की पूरी जानकारी स्टोर करना।
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे

प्राथमिक लक्ष्य क्या है?

हरियाणा राज्य, मूलतौर पर एक ग्राम – प्रधान राज्य है और राज्य के सभी ग्रामो का सतत विकास हो इसे सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने, राज्य स्तर पर Gram Darshan Portal को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल राज्य के सभी ग्रामो का सतत विकास तय करना है बल्कि ग्राम के नागरिको को ग्राम विकास हेतु होने वाले विकासीय कार्यो हेतु जागरुक बनाना है ताकि हमारे सभी ग्रामवासी इस पोर्टल की मदद से अपने ग्राम के सम्पूर्ण विकास हेतु ऑनलाइन शिकायत, मांग व सुझाव दर्ज कर सकें और अपना व अपने ग्राम के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें।

Haryana Chirag Yojana 2024

लाभ व विशेषतायें क्या है?

  1. हरियाणा राज्य के सभी ग्रामो का सामाजिक व आर्थिक विकास होगा,
  2. राज्य के सभी ग्रामवासी अपने – अपने ग्राम में हो रहे सभी प्रकार के विकास कार्यो की पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर पायेगे
  3. आप सभी ग्रामवासी अपने – अपने ग्राम विकास मे अपना योगदान दे पायेगे,
  4. वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, यदि आपके ग्राम में विकास कार्य सही से नहीं हो रहा है तो इसके लिए आप हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल की मदद से अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी,
  5. साथ ही साथ आपके ग्राम का सतत विकास हो इसके लिए यदि आपके पास कोई बेहतर सुझाव है तो आप Gram Darshan Portal Haryana की मदद से ऑनलाइन सुझाव को भी दर्ज कर सकते है,
  6. वहीं आप अपने ग्राम के सतत विकास हेतु किसी योजना, सुविधा या अन्य चीजो की मांग हेतु भी इस पोर्टर पर आवेदन कर सकते है और
  7. इस पोर्टल की मदद से ना केवल राज्य के ग्रामवासियो का सतत विकास होगा बल्कि राज्य के सभी ग्रामो का भी सर्वांगिन विकास सुनिश्चित होगा आदि।

Gram Darshan Portal Haryana – अपने सुझाव व शिकायत कैसे दर्ज करें?

Haryana Gram Darshan Portal
  • फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको अपना जिला, खंड एवं ग्राम पंचायत select करना होगा।
Haryana Gram Darshan
  • अब आपको अपने परिवार के ID ( Aadhar आईडी) भरनी होगी।
हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • अब आपको विस्तार से अपनी मांग / सुझाव / शिकायत को दर्ज करना होगा,
  • अपनी मांग / सुझाव / शिकायत के समर्थन मे कोई दस्तावेज हो तो उसे स्कैन करके अपलोड करें और और
  • अन्त में आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

सारांश

हरियाणा के सभी ग्रामो का सतत विकास हो व साथ ही साथ राज्य के सभी ग्रामवासियो का सामाजिक – आर्थिक विकास हो इसे सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार द्धारा लांच किये गये  हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल की पूरी – पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में प्रदान किया ताकि आप सभी इस पोर्टल पर अपना – अपना पंजीकऱण करके इस योजना का लाभ लेकर अपना व अपने ग्राम का विकास सुनिश्चित कर सकें।

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2024

Leave a Comment