अग्निवीर/अग्निपथ योजना 2024 के फायदे और नुकसान
agniveer/Agneepath ke fayde aur nuksan kya hai in hindi | अग्निवीर भर्ती के फायदे और नुकसान क्या है | agneepath yojana ke fayde aur nuksan | Agneepath Benefits In Hindi
भारत सरकार द्धारा भारतीय सेना के तीनो की शाखाओं – भारतीय थल सेना, जन सेना व वायु सेना में, नव – युवको की भर्ती हेतु क्रान्तिकारी अग्निपथ योजना को लांच किया है जिसके अपने कुछ बेहद महत्वपूर्ण व दूरगामी लाभ है कुछ अत्यन्त हानिकारीक नुकसान भी है औऱ इन्हीं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Agniveer Agneepath Yojana/Scheme Ke Fayde Aur Nuksan मे प्रदान करेगे।
आपको बता दें कि, अग्निपथ योजना 2024 के तहत भारतीय जल सेना, वायु सेना व थल सेना में, अग्निपथ की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है और इसीलिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के तौर पर सेना मे, अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले हमारे सभी नव – युवक सीधे संबंधित सेना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसमे अपना – अपना करियर बना सकते है।
अन्त, इस प्रकार हमारा यह आर्टिकल देश के आप सभी अग्निवीरो के लिए बेहद महत्वपूर्ण और जरुरी है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तर से Agniveer Agneepath Ke Fayde Aur Nuksan के बारे मे बतायेगे ताकि आप इस योजना का पूरा मूल्यांकन करते हुए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Short Details
Conducting Body | Indian Army |
Name of scheme | Agneepath Recruitment 2024 |
Launched by | Department of Military Affairs |
Number of Vacancies | 46000 |
Date of Final notification | yet to be updated |
Agneepath Recruitment Online Form Date | June/July 2024 |
Area of Service | Indian Army, Navy, Air Force |
Training Duration | 4 years |
Age Limit | 17.5-23 years |
Official Link | Click Here |
Agneepath Scheme Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi
आइए अब हम आपको विस्तार से बताते है अग्निपथ योजना 2024 के लाभ व हानि क्या है जिन्हे हम कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
अग्निपथ योजना 2024 लाभ/फायदे क्या है?
- योजना की मदद से भारतीय सेना की तीनो ही शाखाओं में, नव युवक – युवतियो को शामिल होने का मौका मिलेगा जिससे भारतीय सेना मे, नये रक्त का संचार होगा,
- इस योजना की मदद से हमारे वे सभी युवक – युवतियां जिनकी आयु 17.5 से लेकर 23 के बीच है वे भारतीय जल सेना, थल सेना व वायु सेना में, अग्निवीर के तौर पर अपना – अपना करियर बना सकते है,
- अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना मे, शामिल इन उम्मीदवारो को धमाकेदार व आकर्षक वेतन प्रदान किया जायेगा,
- योजना के तहत आपको स्वास्थ्य बीमा व अन्य बीमाओं की पूरा – पूरा लाभ प्रदान किया जायेगा,
- चूंकि अग्निपथ योजना 2024 मूलतौर पर एक 4 वर्षीय कार्यक्रम है जिसके तहत सेना में, अग्निवीर तौर पर शामिल युवाओं को 4 साल बात निष्काशित कर दिया जायेगा लेकिन हमारे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले युवको को सेना मे स्थायी नौकरी प्रदान की जायेगी,
- अग्निपथ योजना के तहत सेना से 4 साल के कार्यकाल के समापन के बाद अग्निवीरो को 12 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी युवा अपना कोई बिजनैस या फिर स्व – रोजगार कर सके और अपना आत्मनिर्भर विकास कर सकें,
- आगे शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले युवक – युवतियो को 12वीं कक्षा के समकक्ष सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा ताकि वे उच्च शिक्षा मे दाखिला ले सकें और
- अन्त मे, इस प्रकार आप सभी इच्छुक युवक – युवतियां अपने – अपने देश की सेवा कर सकें और अपने भारतवर्ष का मस्तक गर्व से ऊंचा कर पायेगे आदि।
अग्निवीर योजना के नुकसान क्या है?
- इस योनजा की समय – सीमा है कि, इस योजना के तहत केवल आपको 4 साल के लिए सेना में, शामिल किया जायेगा औऱ इन 4 सालो के दौरान आपका उल्लेखनीय प्रदर्शन ना रहने पर आपको 4 सालो के बाद 12 लाख रुपयो क आर्थिक सहायता देकर निष्काशित कर दिया जायेगा,
- इस प्रकार हम कह सकते है कि, इन 4 सालो की अवधि के भीतर केवल उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले केवल 25 प्रतिशत अग्निवारी को ही स्थायी नौकरी प्रदान की जायेगी जबकि कुल 75 प्रतिशत अग्निवारी को सेना से निष्काशित कर दिया जायेगा,
- आपको बता दें कि, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती मे चयनित उम्मीदवारो को केवल गैर कमीशन रैंक – सिपाही, नायक, लांस नायक के पद ही दिये जायेगे,
- सामान्य सिपाहियो की भांति आपको आजीवन पेंशन नहीं दिया जायेगा बल्कि आपको पेंशन राशि एक ही बार मे प्रदान कर दी जायेगी आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से अग्निपथ योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व नुकसानो के बारे में बताया ताकि आप अपने विवेक से काम ले सकें।
इस प्रकार हमने आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से ना केवल Agniveer Agneepath Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi मे बताय बल्कि आपको अग्निपथ योजना 2023 के तहत प्राप्त होने वाले अलग – अलग लाभों व होने वाले अलग – अलग नुकसानो के बारे में बताया ताकि आप सभी युवक – युवतियां अपने स्तर पर अपनी स्थिति के अनुसार इस योजना का मूल्याकंन कर सके और इसमें शामिल होने का फैसला करते हुए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।
अग्निवीर भर्ती 2024: Indian Army, Air Force & Navy Agniveer Bharti