Agneepath Scheme In Hindi | अग्निपथ योजना क्या है? | Agneepath Yojana 2024

Agneepath Scheme In Hindi:

Army Agneepath Scheme 2024In Hindi Full Details | Army Agneepath/Agnipath Yojana Kya Hai in Hindi | अग्निपथ योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन/क्या है |  Agneepath army bharti 2024 online apply, age limit | अग्निपथ योजना आर्मी

यदि आपकी आंखो में इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना रचा – बसा है तो हमारा यह आर्टिकल ना के आपके इन सपनो को सच करेगे बल्कि आपके सपनो को नई उड़ान भी देगा जिसमे आप सभी युवा अग्निवीर  बनकर अपने भारतवर्ष की आन – बान – शान  की खुद रक्षा करेगे और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Agneepath Scheme In Hindi 2024 के बारे में बतायेगे।

भारत सरकार द्धारा राष्ट्रीय स्तर  पर Agneepath Scheme In Hindi 2024 को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य देश के युवाओं को देश की सुरक्षा की बागडोर सौंप कर भारतीय सेना की तीनो शाखाओ मे, नये ऊर्जावान रक्त का संचार करना है जिससे ना केवल हमारे युवाओं को भारतीय सेना में, काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा बल्कि साथ ही साथ देश के प्रत्येक युवा अपने देश की सुरक्षा में अपना अमूल्य योगदान दे पायेगे और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

Agneepath Scheme In Hindi

अन्त, हम देश के सभी अपने युवाओं को विस्तार से इस योजना के तहत Agneepath Yojana Apply Online कैसे करे?, अग्निपथ योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे?, एवं योजना के लाभ, पात्रता व चयन प्रक्रिया देखे? आदि की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का पूरा – पार लाभ प्राप्त कर सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Short Details

योजना का नामAgneepath Yojana
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्ययुवाओं को सेना में भर्ती करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु17.5 से 21 वर्ष
साल2024
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

अग्निपथ योजना 2024 – प्राथमिक लक्ष्य क्या है?

भारत सरकार द्धारा राष्ट्रीय स्तर  पर अग्निपथ योजना 2023को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य देश के युवाओं को देश की सुरक्षा की बागडोर सौंप कर भारतीय सेना की तीनो शाखाओ मे, नये ऊर्जावान रक्त का संचार करना है जिससे ना केवल हमारे युवाओं को भारतीय सेना में, काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा बल्कि साथ ही साथ देश के प्रत्येक युवा अपने देश की सुरक्षा में अपना अमूल्य योगदान दे पायेगे और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

अग्निवीर/अग्निपथ योजना के फायदे और नुकसान

Agneepath Yojana 2024- लाभ व विशेषताओं पर एक नजर?

  1. इंडियन आर्मी मे, काम करने का सपना देखने वाले सभी युवाओं के सपने को पूरा करने और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर Agneepath Yojana 2024 को लांच किया गया है,
  2. आपको बता दें कि, Agneepath Yojana 2024 के तहत हमारे सभी युवाओं को  भारतीय थल सेना, वायु सेना व जल सेना में शामिल होकर काम करने का मौका दिया जायेगा,
  3. इस योजना की कुल अवधि 4 साल होगी अर्थात् 4 साल बाद सभी चयनित उम्मीदवारो को निष्काशित किया जायेगा लेकिन प्रशिक्षण के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले उम्मीदवारो को स्थायी नौकरी भी प्रदान की जायेगी,
  4. योजना को आधिकारीक तौर पर प्रधानमंत्री श्री . मोदी द्धारा 14 जून, 2023  को लांच कर दिया गया है जिसके तहत जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा,
  5. सभी युवा, अनिवार्य तौर पर भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
  6. Agneepath Yojana Apply Online करने के लिए आवेदक युवा की आयु 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए,
  7. सभी आवेदक युवा, अनिवार्य तौर पर 10वीं व 12वी कक्षा पास होने चाहिए और
  8. सभी आवेदको को सभी चिकित्सा पैमानो को पूरा करना होगा आदि।

इसे भी पढ़े: लाइफ इन्शुरन्स क्या है? जानिए पूरी जानकारी

अग्निपथ योजना 2024 – किन पदो पर होगी भर्तियां?

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

अग्निपथ योजना 2024 – चयन प्रक्रिया क्या होगी?

  1. अग्निपथ योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारो के चयन के लिए मैरिट लिस्ट  को जारी किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारो को आगे की परीक्षाओं हेतु चयनित किया जायेगा और
  2. अन्त मे, आपको बता दें कि, मैरिट लिस्ट  मे चयनित सभी युवाओं की भर्ती  लिखित परीक्षा, फीजिकल टेस्ट  व अन्य मापदंडो  के आधार पर किया जायेगा आदि।

 विभिन्न सालो में प्रदान की जाने वाली सैलरी रिपोर्ट?

YearMonthly packageIn hand salaryContribution to Agniveer corpus fund 30%Contribution to corpus fund by government of India
1st YearRs 30000Rs 21000Rs 9000Rs 9000
2nd YearRs 33000Rs 23100Rs 9900Rs 9900
3rd YearRs 36500Rs 25580Rs 10950Rs 10950
4th YearRs 40000Rs 28000Rs 12000Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 years  Rs 5.02 lakhRs 5.02 lakh

Agneepath Yojana आवेदन करने हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  1. सभी युवा, अनिवार्य तौर पर भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
  2. Agneepath Yojana Apply Online करने के लिए आवेदक युवा की आयु 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए,
  3. सभी आवेदक युवा, अनिवार्य तौर पर 10वीं व 12वी कक्षा पास होने चाहिए और
  4. सभी आवेदको को सभी चिकित्सा पैमानो को पूरा करना होगा आदि।

Read: 10 बातें घर-परिवार में खुशहाली रखने के लिए

किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  1. युवा के पास आधार कार्ड होना चाहिए,
  2. निवास प्रमाण पत्र,
  3. आय प्रमाण पत्र,
  4. जाति प्रमाण पत्र,
  5. अग्निपथ योजना 2024 मे आवेदन हेतु आवेदक युवा के 10वीं व 12वीं कक्षा के अंक पत्र / प्रमाण पत्र,
  6. मेडिकल प्रमाण पत्र,
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और
  8. चालू मोबाइल नबंर आदि।

अग्निपथ योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

देश के हमारे सभी युवा आवेदको को इस कल्याणकारी योजना मे, आवेदन करने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि अभी भारत सरकार द्धारा योजना के तहत  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  को शुरु नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही शुरु किया जायेगा जिसकी हर अपडेट हम आपको इस  आर्टिकल व आने वाले आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आसानी से आवेदन कर सके और इसमें अपना करियर बना सकें।

इंडियन आर्मी में काम करने का सपना देखने वाले अपने सभी युवाओं को हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से ना केवल अग्निपथ योजना 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की बल्कि हमने आपको विस्तार से इस योजना के लाभ, पात्रता व चयन प्रक्रिया  आदि के बारे में बताया ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना मे, आवेदन कर के इसमें अपना करियर बना सकें।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट और अन्य युवाओं के साथ भारी मात्रा में शेयर करें ताकि सभी को इस योजना का लाभ मिल सकें।

Read: घर में सुख शांति के लिए क्या करना चाहिए 

Leave a Comment