Annapurna Rasoi Yojana 2024
आपको तो पता ही है राज्य सरकार समय-समय पर गरीबों के लिए अन्य योजनाएं लागू करती रहती है। Annapurna Rasoi Yojana 2023 जिसके चलते हुए सरकार ने गरीब लोगों के लिए एक और योजना लागू कीहै। जिसका नाम अन्नपूर्णा रसोई घर योजना 2024 रजिस्ट्रेशन है। इस योजना के द्वारा गरीब व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।क्योंकि देश में कुछ परिवार ऐसे होते हैं। जिन्हें दो वक्त का खाना प्राप्त नहीं हो पाता।और वह भूखमरी के कारण अपनी जान गवा देते हैं। इसीलिए सरकार ने इन सभी कठिनाइयों को देखते हुए।उन लोगों के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना लागू करी है।जिससेदेश का कोई भी परिवार भूखे ना रहे।
अन्नपूर्णा रसोई योजना अनेक राज्यों में चलाई जा रही है।जिसमेंउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,हरियाणा गुजरात एवं राजस्थान आदि शामिल है। और इन सब का एक ही मकसद होता है की गरीबों को भरपेट भोजन प्राप्त करवाया जाए। तथा अनेक राज्यों में ऐसा होता है कि इन योजनाओं का लाभ सही व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाता।इसीलिए अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत कईस्थानों पर सरकारी कैंटीन खोली गई है। इन कैंटिनो में बहुत ही कम पैसों में गरीबों को खाना उपलब्ध कराया जाता है।
Annapurna Rasoi Yojana का उद्देश्य
अन्नपूर्णा योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को केवल भोजन प्राप्त करवाना नहीं है।अपितु भोजन में मिलने वाली पौष्टिकता का ध्यान रखना भी है।और साथ ही निश्चित रूप सेबच्चों के स्वास्थ्य मेंसुधार करना और उनका अनमोलजीवन को सुरक्षित करना है।तथा इस योजना से गरीबों कोकाफी लाभ प्राप्त होगा।क्योंकि उनकी भोजन की समस्याका समाधान भी किया जाएगा।और साथ ही इस योजना के शुरू होने सेबच्चे स्वस्थ रहेंगे। औरएक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे।
[Registration Date] UP Laptop Yojana 2024 |
Annapurna Yojanaकी विशेषताए
- Annapurna Yojanaके तहत केंटिनो का निर्माण रेलवे स्टेशन के आस पास एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर किया जाएगा।इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
- लाभार्थी को भोजना प्रदान करने के लिए उन्हें विशेष टोकन उपलब्ध कराए जाएंगे।जिसको वह 7 दिनों तक प्रयोग कर सकते हैं।और इस योजना के अंतर्गत अन्नपूर्णा कैंटीन से भोजन प्राप्तकरने के लिए इनटोकन को रिचार्ज किया जा सकेगा।
- इस योजना के तहत गरीबों को ₹3 में नाश्ता और महज ₹5 में भरपूर खाना दियाजाएगा।
- अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गतभोजन उपलब्ध कराने वालेकैंटिनो में बेसिक सुविधाएंउपलब्ध की जाएंगी। जैसे पेयजल की सुविधा, शौचालय,डस्टबिन एवं वाशबेसिन आदि
- नाश्ते के लिए मिलने वाले भोजन कावजन लगभग 200 ग्राम होगा। और वह सुबह7:00 बजे से शाम के 10.00 बजे तक दिया जाएगा । तथा लंच में मिलने वाले भोजन का वजन450 ग्राम होगा।जिसको दोपहर के 12:00 से 3:00 तक दिया जाएगा।
- गरीबों को इस योजना के तहत एक वक्त का खाना निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
- अन्नपूर्णा योजना के तहतकरीब 270 से भी अधिकअन्नपूर्णा रसोई/ कैंटीन पूरेराज्य भर में बनाई जाएंगी।
- राज्य सरकार के द्वारा150 करोड़ का बजट निर्धारित किया जाएगा।
- अन्नपूर्णा रसोई राज्य के शहरों में बनाए जाएंगे।
UP Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024
अन्नपूर्णा योजना योग्यता
- Annapurna Rasoi Yojana गरीबों एवं मजदूरोंके लिए परिभाषित किया गया है।इसलिए राज्य सरकारों द्वारा इस योजना का लाभलेने के लिए पात्र के रूप में कोई विशिष्ट नियम नहीं बनाए गए हैं।
- इस योजना के अंतर्गत अन्नपूर्णा रसोई राज्य के सभी नगरपालिकासभी क्षेत्रों में खोली जाएगी।जो कम लागत में स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएगी।
अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत कहा से हुई
अब आप सब लोग यह जानना चाहते होंगे कि अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत कहां से हुई तो हम आपको यह बता दें किअन्नपूर्णा रसोई योजना का विचार तमिलनाडु राज्य के अम्मा कैंटीन से प्राप्त किया गया है।क्योंकिअम्मा कैंटीन तमिलनाडु राज्य मेंस्थापित की गई थी। जिसको तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्व.जे जय ललिता के द्वारा शुरू किया गया था।क्योंकि जयललिता को अम्मा नाम से पुकारा जाता था।इसी वजह से उन्होंने कैंटीन का नाम अम्मा कैंटीन रख दिया।और जिसके तहत कम मूल्य पर भोजन प्राप्त करवाया जाता था।तथा तमिलनाडु राज्य की अम्मा कैंटीन को देखकर अन्य राज्यों में भीकैंटीन योजना को शुरू किया जाने लगा।जिसके कारण गरीब परिवारों को पेट भर कर खाना प्राप्त हुआ।तथा और राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार द्वाराअपर्णा रसोई योजना को शुरू किया गया।
UP Pankh Portal 2024: uppankh.in Registration,
उत्तर प्रदेश की किस रसोई को शुरू किया गया है?
उत्तर प्रदेशकी राज्य सरकार नेहाल ही में यूपी प्रभु की रसोई योजना को शुरू किया है।इस योजना की शुरुआत यूपी राज्य के सहारनपुर जिले में की गई थी।और यह यूपी प्रभुरसोई योजना अन्नपूर्णा रसोई योजना की तरह ही है।तथा यूपी प्रभु रसोईसे राज्य के गरीबों को भरपेट खाना दिया जाएगा।इसीलिए राज्य सरकार नेप्रशासनिक अधिकारियों,एनजीओ उद्योग पतियोंसे अपील की है कियूपी प्रभु रसोई योजना का समर्थन करने के लिए आगेआए।
गुजरात अन्नपूर्णा रसोई योजना
गुजरात सरकार द्वारा भी Annapurna Rasoi Yojana की तरह की और भी बहुतसी योजनाएं शुरू की है।जिसके तहत गरीबों को ₹10 में भरपेट खाना प्रदान किया जाएगा।जिसमें उन्हें गुजराती थाली परोसी जाएगी।जैसे ढोकला,खमण, गुजराती,कड़ी मुख्य रूप से शामिल होगी।