Assam Bhulekh Online Panjikaran 2024
असम भूलेख ऑनलाइन पंजीकरण 2024 । Assam Bhulekh Online Panjikaran । Assam land records and survey ।। online land mutation in Assam ।। land record search by name ।। असम भूलेख खाता, खसरा, खतौनी और जमाबंदी 2024 ऑनलाइन कैसे देखें।
असम में, भूमि मालिको के भू-सशक्तिकरण के लिए अमस सरकार ने, Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 ।। असम भूलेख ऑनलाइन पंजीकरण 2024 पोर्टल को आधिकारीक तौर पर शुरु कर दिया है जिसके तहत अब ना केवल असम में, भूमि संबंधी विवादो में कमी आयेगी बल्कि असम में, भूमि संबंधी सभी क्रियाकलापो व प्रक्रियाओं में, भी पारदर्शिता आयेगी जिससे भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर रोक लगेगी।
Assam Bhulekh Online Panjikaran के तहत जारी असम लैंड रिकॉर्ड में, आपको इन सुविधाओँ की प्राप्ति होगी – उत्परिवर्तन संख्या की सुविधा, जमीन के सर्वे नंबर की सुविधा, स्वामित्व में, परिवर्तन की सुविधा व भूमि से संबंधित अन्य सुविधाओं की प्राप्ति होगी जिसके मदद से आपके समय और धन दोनो की बचत होगी और आपका सतत सामाजिक – आर्थिक विकास होगा।
अन्त, हम, अपने इस लेख में, आपको assam land records and survey, online land mutation in assam, land record search by name और असम भूलेख खाता, खसरा, खतौनी और जमाबंदी 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
असम सरकार की नई योजना | Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 |
पोर्टल की शुरुआत किसने की? | असम सरकार द्धारा की गई। |
पोर्टल का केंद्रीय उद्धेश्य | असम में, भूमि संबंधी सभी विवादो की समाप्ति करना और सभी भू-मालिको का भू-विकास करना। |
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ | इस पोर्टल का लाभ सभी असमवासियो को मिलेगा। |
पोर्टल के तहत जारी ऑफिशिलय वेबसाइट का लिंक | यहां पर क्लिक करें |
पोर्टल के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर | पूरी सम्पर्क सूची डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें |
Assam Bhulekh Online Panjikaran 2024 क्या है?
हम, अफने सभी असम के भूमि मालिको को बताना चाहते है कि, असम सरकार ने, राज्य में, भूमि संबंधी विवादो को बढ़ते देख इनकी समाप्ति के लिए व इससे संबंधित सभी प्रकार के भ्रष्टाचार व घूसखोरी पर नकल लगाने के लिए Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024।। असम भूलेख ऑनलाइन पंजीकरण 2023 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया है।
Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 पोर्टल की मदद से हमारे सभी भूमि मालिक आसानी से अपनी भूमि से संबंधित जमाबंदी, खसरा, खतौनी, लगान और भू-नक्शा जैसी मौलिक सुविधायें घर बैठे – बैठे प्राप्त कर सकते है जिससे ना केवल उनके समय की बचत होगी बल्कि उनके धन भी बचत होगी जिससे उनका सतत व सर्वांगिन विकास होगा।
अन्त, हमारे सभी निवासी आसानी से असम भूलेख ऑनलाइन पंजीकरण 2024 पोर्टल पर जाकर इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है और अपना भू-सशक्तिकरण कर सकते है।
Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 – मौलिक उद्धेश्य व लाभ क्या है?
यहां हम, अपने सभी पाठको व असमवासियो को प्रमुखता से Asam Bhulekh Online Panjikaran 2023 के तहत प्राप्त किये जाने वाले मौलिक उद्धेश्यो व मिलने वाले सभी लाभो की सूची बिंदुवार ढंग से बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 – मौलिक उद्धेश्य
- असम में, भू-स्वामियों का भू- सशक्तिकरण करना,
- भूमि से संबंधी सभी जानकारीयो को ऑनलाइन इन्टरनेट पर प्रदान करना जिससे लोगो के समय और धन दोनो की बचत होगी,
- भूमि संबंधी विवादो की समाप्ति करना,
- Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 की मदद से असम की सभी जनता तो उनकी भूमि से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्रदान करना जिससे पादर्शिता और भ्रष्टाचार में, कमी आयेगी और
- सभी भू-स्वामियो को भ्रष्ट व घूस लेने वाले कर्मचारियो से मुक्ति प्रदान करना आदि।
उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की प्राप्ति इस योजना के तहत की जायेगी।
{New List} Assam Ration Card List 2024
Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 – मौलिक लाभ
- हमारे भू-स्वामी घर बैठे – बैठे अपनी भूमि से संबंधित कोई भी जानकारी बिना भाग-दौड़ के प्राप्त कर सकते है,
- Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 के तहत जारी असम लैंड रिकॉर्ड में, आपको इन सुविधाओँ की प्राप्ति होगी –
- उत्परिवर्तन संख्या की सुविधा,
- जमीन के सर्वे नंबर की सुविधा,
- स्वामित्व में, परिवर्तन की सुविधा व
- भूमि से संबंधित अन्य सुविधायें प्राप्त होंगी।
- भूमि मालिको को घूस लेने वाले कर्मचारियो से मुक्ति मिलेगी,
- वे ऑनलाइन किसी भी भूमि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे भूमि संबंधी विवादो की संख्या मे, कमी आयेगी,
- हमारे आवेदक आसानी से ऑनलाइन अपनी भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी व भू-नक्शा आदि की सुविधायें प्राप्त कर सकते है औऱ
- इसकी मदद से हमारे सभी भू-स्वामियो को भू-सशक्तिकरण होगा आदि।
उपरोक्त मौलिक लक्ष्यो व लाभो की प्राप्ति Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 के तहत की जायेगी ताकि हमारे सभी भूमि मालिको का सामाजिक – आर्थिक विकास हो सकें।
Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 – महत्वपूर्ण लिंक्स
- Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए – यहां पर क्लिक करें,
- जमाबंदी देखने के लिए – यहां पर क्लिक करें,
- भू – नक्शा देखने के लिए जारी लिंक –
- दाग नंबर की मदद से भू-नक्शा देखें – यहां पर क्लिक करें,
- पट्टा नंबर से भू-नक्शा देखें – यहां पर क्लिक करें,
- पट्टेदार के नाम से भू-नक्शा देखें – यहां पर क्लिक करें,
- अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए – यहां पर क्लिक करें,
- अपनी NOC का स्टेट्स देखने के लिए क्लिक करे – यहां पर क्लिक करें,
- Approved NOC Download Link – Click Here,
- Contact List Download Link – Click Here आदि।
Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
हमारी सभी अमस की जनता आसानी से अपने भूमि की जमाबंदी कराव सकती है और उसका भूलेख पंजीकरण कराव सकती है जिसकी पूरी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- हमारी सभी असम की जनता को सबसे पहले Asam Bhulekh Online Panjikaran 2023 के तहत जारी ऑफिशिलय वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको पोर्टल पर अपना पंजीकरना होगा जिसके लिए आपको ’’ Please Create Account In State Portal for e-District Citizen Registration ’’ पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इसे पेज पर आने के बाद आपको नीचे की तरफ ’’ Create Account ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद दुबारा आपके सामने एक पंजीकरण वाला पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- रजिस्ट्रेशन पेज पर आने के बाद आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा,
- इसके बाद आपको ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपके द्धारा पंजीकृत मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी पर पोर्टल में, लॉगिन करने के लिए लॉगिन आई.डी व पासवर्ड भेज दिया जायेगा,
- प्राप्त हुए लॉगिन आई.डी व पासवर्ड की मदद से आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा और इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उपरोक्त सभी चरणो की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते है और इसका लाभ लेकर अपना भू-सशक्तिकरण कर सकते है।
असम भूलेख ऑनलाइन पंजीकरण 2024 – स्टेट्स कैसे चेक करें?
हम, अपने सभी असमवासियो को बताना चाहते है कि, वे असम भूलेख ऑनलाइन पंजीकरण 2021 के तहत बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले Asam Bhulekh Online Panjikaran 2024 के तहत जारी ऑफिशिलय वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
- यहां पर आपको Online Services का भाग मिलेगा जिस पर माऊस रखने के बाद आपको’ ’’ e-District ’’ का ऑप्शन मिलेगा जो कि, कुछ इस प्रकार से होगा –
- e-District पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
- यहां पर आपको Application Status का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको अपनी पंजीकरण या फिर आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी और ’’ स्टेट्स ’’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा।
उपरोक्त सभी चरणो की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से अपने आवेदन का स्टेट्स देख सकते है।
आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।