Home Loan Kaise Liya Jata Hai
यदि आप भी अपने सपनो का घर बनाना चाहते है तो आपको अब चिन्ता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब आप आसानी से 15 करोड़ रुपयो का तक होम – लोन सकते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बतायेगे कि, Home Loan Kaise Liya Jata Hai?
साथ ही साथ हम आपको इस आर्टिकल में यह भी बतायेगे कि, आपको Home Loan लेने के लिए किन – किन दस्तावेजो, योग्यताओं व आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद आपको आपके सपनो के घर के निर्माण के लिए होम – लोन प्रदान किया जायेगा।
अन्त, Home Loan Kaise Liya Jata Hai? की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 65 साल के बीच होनी चाहिए,
- सभी आवेदक, भारतीय नागरिक होने चाहिए,
- स्व – रोजगार या फिर नौकरीपेशा होना चाहिए,
- क्रेडिट स्कोर 750 होना चाहिए और
- आपकी मासिक आय कम से कम 25,000 से अधिक होनी चाहिए आदि।
किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
- आवेदक के KYC Documents,
- Property Papers,
- Pan Card,
- Bank Passbook,
- Certificate Issued By Engineer Etc.
SBI Bank के नियम क्या है?
- यह बैंक अपने सभी ग्राहको को नया घर बनाने के लिए Reality Home Loan उपलब्ध करवाता है,
- होम – लोन लेने के 5 सालो के भीतर आपको घर निर्माण के कार्य को पूरा करना होगा,
- इस बैंक की मदद से कोई भी ग्राहक अधिकतम 15 करोड़ रुपयो का होम – लोन ले सकता है जिसे अदा करने की समय – सीमा 10 साल होगी आदि।
घर निर्माण हेतु लोन के लिए HDFC Bank के नियम?
- इस बैंक द्धारा फ्री हॉल्ट, किसी डेवलपमेंट ऑथरिटी द्धारा आवंटित प्लॉट या फिर लीज – हॉल्ड प्लॉट पर लोन दिया जाता है,
- यह बैंक आपको 6.95 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन देता है आदि।
किन बातो का रखना होगा ध्यान?
- सही संस्थान के चयन का ध्यान रखें,
- बैंक के ब्याज दर का ध्यान रखें,
- EMI Calculator का ध्यान रखें और
- बैंक के बैकग्राउंड का ध्यान रखें आदि।
How to Apply For Home Loan?
- सबसे पहले आपको अपने बैक में, जाना होगा,
- बैंक में जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
- आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
- अन्त मे, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को उसी बैंक में, जाकर जमा करवाना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।