BSF recruitment 2024 : BSF के 162 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करे {apply online}

जैसा की हम सब जानते है भारत सरकार नई नई योजनाओ की शुरुवात करती रहती है |BSF recruitment 2024 : BSF के 162 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करे {apply online} तो आप सभी को जानकर खुशी होगी की  BSF Vacancy 2024( बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) निकल चुकी है इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। अभ्यर्थियों को हम बताना चाहेंगे की सीमा सुरक्षा बल में भर्ती के लिए 162 पदों पर भर्ती निकाली गई है|

जिस Vacancy का नोटिफिकेशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, वे रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 1 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जल्दी करे |

BSF के water wing में निकाली गई भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा यदि आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे  BSF Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने की पात्रता, educational qualification, documents, application fee और आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है,  तो आप को इस आर्टिकल को पूरा पड़ना होगा |

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( BSF)  में जो भी  अभ्यर्थी कार्य करने का सपना देख रहे हैं तो उन अभ्यर्थी के लिए एक  खास बड़ी खबर सामने आगई  है कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के ग्रुप B और C के Water Wing में 162 पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इस भर्ती के तहत Engine Driver, Workshop and Crew. सहित अन्य श्रेणी में SI से लेकरHead Constable औरConstable के लिए रिक्ति निकाली गई है।

SWAYAM Free Online Course 2024: Online Registration @swayam.gov.in

BSF Vacancy  की जो नोटिफिकेशन  जारी की गई है उसके अनुसार इस भर्ती के  आवेदन करने के लिए  प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो चुकी है और यदि जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है 1 जुलाई 2024 तक उपरोक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदन का समय निकल जाने के बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पूर्व पदों से संबंधित पूरी डिटेल्स जानकर समय से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी जरूर करें।

बीएसएफ Vacancy 2024 की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी हो चुकी है, जिसके अनुसार Engine Driver, Head Constable Master, Head Constable Engine Driver, Head Constable Workshop and Constable Crew के पदों के लिए भर्ती निकली है। हम आप को बता दे कि इस भर्ती में 10% vacancies ex-servicemenके लिए आरक्षित है। इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्न पात्रता मानदं

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 मनरेगा की Payment List Online कैसे चेक करें?

जो अभ्यर्थी बीएसएफ भर्ती 2024 के लिए अपना आवेदन करने के लिए इच्छुक है कि यह चयन प्रक्रिया के आधार पर चयन किया जाएगा इसके लिए Document Verification, Trade Test and Medical Examination.जैसी प्रक्रिया से आपको गुजरना होगा।

  • बीएसएफ भर्ती के लिए  सपना देखने वालो के लये निम्नलिखित पात्रता-मानदंडों को पूर्ण करने की आवश्यकता है जैसे –
  • आयु सीमा: SI Master Engine Driver पदों पर आवेदन करने वालो की आयु सीमा 22 वर्ष से 28 वर्ष तक निर्धारित है।
  • Head Constable Master, Engine Driver, Workshop and Crew  पदों आवेदन करने वालो कीके लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
  • बता दे कि इसमें आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार कुछ सालों की छूट प्रदान की जा सकती है।
  • Educational Qualification: अगर बात करें Educational Qualification की तो अलग-अलग पदों के लिए BSF ने अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मानदंड निर्धारित किए हैं, इसकी जानकारी notification में देखी जा सकती है

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 – Registration

  • बीएसएफ वाटर विंग भारती 2024का अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तोनीचे दिए गए सभीआर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
  • BSF Bharti 2024 हेतु आवेदन करने के लिए आपको को सबसे पहले बॉर्डर Border Security Force की official website पर जाना होगा rectt.bsf.gov.in ,
  • आपके सामने होम पेज  खुलकर आएगा, इसमें दिखाई दे रहे “Current Recruitment Openings” सेक्शन में जाना है।
  • इस अनुभाग में Recruitment notification मिलेगा, इसके बगल में दिए गए “Apply Here” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद जो पेज खुलकर आएगा उसमें आपको सभी  जानकारी देकर करके रजिस्ट्रेशन करना है।
  • registration हो जाने के बाद login details प्राप्त होगी, इनके माध्यम से पोर्टल पर loginकर लेना है।
  • login हो जाने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा  जिसमें educational qualification, experience, documents से संबंधित सारी जानकारी step by stepदर्ज करनी है।
  • सारी जानकारी दर्ज कर लेने के बाद फॉर्म को submitting करने से पहले एक बार फिर से  चेक करना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करके final print out निकाल लेना है।

Leave a Comment