DDA Housing Scheme 2024 Last Date, Apply Online, Application Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DDA Housing Scheme 2024

delhi dda housing scheme 2024 last date to apply online, online application/registration/in hindi/last date/online form pdf | डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 अप्लाई करने की लास्ट डेट

दिल्ली से गरीबी खत्म करने और सभी बेघर दिल्लीवासियों को अपने पक्के घर का तोहफा देने के लिए दिल्ली सरकार ने आधिकारिक तौर पर डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 शुरू की है, जिसके तहत सिर्फ दिल्ली के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ही उनका हक दिया जाएगा। खुद का कंक्रीट। न केवल घर उपलब्ध कराया जाएगा, बल्कि उनका सामाजिक और आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।

आपको बता दें कि, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के सपने को पूरा करने के लिए, डीडीए आवास योजना 2024 का आधिकारिक शुभारंभ मई 2020 में किया गया था, जो वर्ष तक चलेगा। योजना के तहत आवेदकों को एलआईजी/एमआईजी (निम्न आय वर्ग/मध्य आय वर्ग) फ्लैट मिल सकते हैं, साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए कुल 5,000 फ्लैटों का चयन किया गया है।

DDA Housing Scheme 2024

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से  पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही साथ launch date की भी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ ले सकें और अपना व अपनो का आवासीय विकास कर सकें।

संक्षिप्त परिचय

योजना का नाम क्या है?DDA Housing Scheme 2024
योजना का शुभारम्भ किसने किया?दिल्ली सरकार
योजना का उद्धेश्य क्या है?सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गो के लोगों को सस्ती कीमतों पर पक्का घर प्रदान करा।
योजना का लाभ / फायदा क्या है?घर प्रदान किया जायेगा
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा?दिल्ली के सभी नागरिको को इस योजना का लाभ मिलेगा।
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है?ऑनलाइन
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है?यहां पर क्लिक करें
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है?1800 110 332

What is DDA Housing Scheme in Hindi

दिल्ली में बड़े पैमाने पर लोगों व परिवारों की एक संख्या ऐसी है जो कि, झुग्गी – झोपड़ियो में रहती है लेकिन अब और उन्हे उस अमानवीय स्थितियों में ना रहना पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार ने, DDA Scheme को मई  में लांच किया था जो कि, साल — तक चलेगी जिसके तहत सभी आवेदकों को केवल 7 लाख कीमत पर अपना पक्का घऱ प्रदान किया जायेगा और इसके लिए कुल 5,000 फ्लैट्स का चयन भी कर लिया गया है।

हमारे सभी इच्छुक आवेदक आसानी से www.dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना आवासीय विकास कर सकते है।

DDA Housing Scheme 2024 उद्धेश्य क्या है?

  1. दिल्ली से गरीबी को समाप्त करना,
  2. बेघर लोगों को पक्के घर प्रदान करना,
  3. सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को सब्सिडी के साथ केवल 7 लाख रुपयो में अपना घर प्रदान करना,
  4. सभी दिल्लीवासियों का सामाजिक व आर्थिक विकास करना आदि।

 लाभ व विशेषतायें क्या है?

अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आपको DDA Housing Scheme के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओँ के बारे मे आपको बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. इस कल्याणकारी योजना के तहत आवेदकों को LIG / MIG ( Lower Income Group / Middle Income Group ) Flats की प्राप्ति हो सकती है,
  2. लाभार्थियों के पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए कुल 5,000 फ्लैट्स का चयन किया गया है-
  3. इस योजना की मदद से सभी आवेदकों का समाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जा सकें इसके लिए कुल 7 लाख की कीमत पर ही लोगों को फ्लैट्स प्रदान किये जायेगे आदि।

अब हम, कुछ शीर्षकों की मदद से आपको इस योजना के लाभों व बिंदुओ के बारें में बताया।

किन 12 बैंको से भी कर पायेंगे आवेदन?

हम, अपने सभी दिल्ली के आवेदकों को बताना चाहते है कि, दिल्ली सरकार द्धारा सभी दिललीवासियों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए जारी DDA Housing Scheme 2023 की सबसे बड़ी खास विशेषता यह है कि, हमारे सभी दिल्लीवासी आसानी से इस योजना में देश के प्रमुख बैंकों की मदद से भी आवेदन कर सकते है और उन बैंको की लिस्ट इस प्रकार से हैं –

  1. Union Bank of India,
  2. Syndicate Bank,
  3. Corporation Bank,
  4. Sindhu Bank,
  5. Yes Bank,
  6. Mahindra Bank Box,
  7. IDFC First Bank,
  8. HDFC Bank,
  9. IDBI Bank,
  10. Axis Bank,
  11. SBI,
  12. Central Bank of India आदि।

उपरोक्त बैंकों में जाकर भी आप सीधे – सीधे DDA  के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की जरुरत होगी?

आइए अब हम, अपने सभी पाठकों व दिल्लीवासियों को विस्तार से उन दस्तावेजो के बारे मे बतायें जिनकी जरुरत उन्हें DDA Scheme में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. आवेदक का आधार कार्ड,
  2. दिल्ली का स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
  3. आवेदक का कोई एक पहचान पत्र जैसे कि – राशन कार्ड या फिर वोटर आई.डी कार्ड,
  4. जाति प्रमाण पत्र,
  5. आय प्रमाण पत्र,
  6. धर के सभी दस्तावेजों की नकल,
  7. बैंक खाता पासबुक,
  8. चालू मोबाइल नंबर और
  9. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

उपरोक्त दस्तावेजों की पूर्ति करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से DDA Housing Scheme 2023 के तहत आवेदन करके अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है।

DDA Housing Scheme 2024 Online Registration

अब हम, दिल्ली के अपने सभी आवेदकों को उस प्रक्रिया के बारे मे बतायेंगे जिसके तहत वे आसानी से ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते है अर्थात् dda housing scheme 2024 registration कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले हमारे सभी आवेदकों को DDA  की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – https://dda.gov.in/ पर क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  1. होम – पेज पर आने के बाद आपको dda housing scheme 2023 registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  2. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  3. मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करक अपलोड करना होगा और
  4. अन्त में, ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद आप आसानी से इस योजना में, आवेदन कर सकते है और इस योजना के तहत अपने पक्के घर के सपने को पूरा करके अपना व अपनो के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

FAQs

What is the DDA Housing Scheme 2024 last date to apply online?

The last date to apply online of DDA Housing Scheme 2024 is March 31, 2024

What is the official website of DDA Housing Scheme?

The official website of DDA Housing Scheme is https://dda.gov.in/

Leave a Comment