Delhi Deshbhakti Budget 2024 – दिल्ली 69 हज़ार करोड़ का ‘देश भक्ति बजट’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Deshbhakti Budget 2024 ।। दिल्ली का ’’ देश-भक्ति बजट ’’ ।। delhi government budget 2024 ।। delhi budget 2024 highlights ।। delhi budget 2024 in hindi ।। Delhi Deshbhakti Budget 2024 Kya Hai? ।। दिल्ली देश भक्ति बजट 2024 – पूरा जानकारी हिंदी में ।।

Introduction

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने, आज अर्थात् 10 मार्च, 2024 को अपना आधिकारीक Delhi Deshbhakti Budget 2024 अर्थात् दिल्ली देश भक्ति बजट 2024 को जारी कर दिया है जिसके तहत ना केवल केजरीवाल दिल्ली की बराबरी सिंगापुर से करेगी बल्कि दिल्ली के प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाकर 2,047 रुपय करेगी ताकि उनके जीवन स्तर में, सुधार हो सकें और वे एक गुणवत्ता पूर्ण जीवन जी सकें।

वही दूसरी ओर दिल्ली देश भक्ति बजट 2024 को जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने, कहा है कि, पूरी दिल्ली में तिरंगे फहराये जायेंगे, महिला स्वास्थ्य विकास के लिए 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जायेगे और आजादी के इस क्रान्तिकारी उत्सव को 75 सप्ताह तक मनाया जायेगा।

अन्त, हम, अपने इस लेख में, अपने सभी दिल्लीवासियो को दिल्ली सरकार द्धारा जारी Delhi Deshbhakti Budget 2024 और दिल्ली देश भक्ति बजट 2024 – पूरा जानकारी हिंदी में प्रदान करेंगे ताकि आप दिल्ली सरकार के इस बजट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Short Details

दिल्ली सरकार ने कौन सा बजट जारी किया है?Delhi Deshbhakti Budget 2024।
बजट कब और किसके द्धारा जारी किया गया?10 मार्च, 2021 को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्री. मनीष सिसोदिया द्धारा जारी किया गया।
बजट का केंद्रीय उद्धेश्यसिंगापुर से दिल्ली की बराबरी करना, महिला स्वास्थ्य के लिए महिला मोहल्ला क्लीनिक और साथ ही साथ दिल्ली के प्रति व्यक्ति आय को 2.047 रुपय करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभदिल्ली के सभी दिल्लीवासियो को इसका लाभ मिलेगा।

Delhi Deshbhakti Budget 2021 क्या है?

ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने, Delhi Deshbhakti Budget 2024 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया है जिससे संबंधित सभी जानकारी विस्तार से हम, प्रस्तुत करने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद ले रहे है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. दिल्ली सरकार ने, अपना बजट कब जारी किया?

दिल्ली की सभी आम और खास जनता को हम, सूचित करना चाहते है कि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने, आज अर्थात् 10 मार्च, 2021 को दिल्ली सरकार का बजट जारी कर दिया है और उसके सभी प्रमुख बिंदुओ को भी विस्तार से सामने रखा है।

  1. दिल्ली का Delhi Deshbhakti Budget 2024 किसके द्धारा और कैसे जारी किया गया?

यहां हम, आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार के बजट को खुद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्री. मनीष सिसोदिया ने, आधिकारीक तौर पर Delhi Deshbhakti Budget 2024 को जारी कर दिया है।

यहां, गौरतलब है कि, कोरोना वायरस और कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री. मनीष सिसोदिया ने, दिल्ली का Delhi Deshbhakti Budget 2021 टेबलेट पर जारी किया है और साथ ही साथ सभी विघायको को दिल्ली सरकार द्धारा इस बजट को पढ़ने के लिए टैबलेट प्रदान किये गये है।

{Registration} Ladli Yojna Delhi 2024 PDF Form

  1. दिल्ली सरकार ने, अपना बजट को क्या नाम दिया है?

दिल्ली सरकार ने, भारत की आजादी के लिए बलिदान देने वाली सभी स्वतंत्रता सेनानियो को नमन और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए बेहद क्रान्तिकारी व देशभक्ति ढंग से अपने बजट को जारी किया है और इसीलिए दिल्ली सरकार ने, अपने बजट स्वसंत्रता सेनानियों के बलिदान को समर्पित करते हुए ’’ Delhi Deshbhakti Budget 2024 ।। दिल्ली देशभक्ति बजट 2024 ’’ का नाम दिया है।

  1. Delhi Deshbhakti Budget 2024 मे कुल कितने रुपयो का बजट जारी किया गया है?

यहां आपके लिए जानना बेहद जरुरी है कि, दिल्ली सरकार ने, अपने दिल्ली देशभक्ति बजट 2024 में अर्थात् Delhi Deshbhakti Budget 2024 में कुल 69,000 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया है जिसको लेकर सभी दिल्लीवासियो में, उत्साह और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है।

  1. Delhi Deshbhakti Budget 2024 जारी करते हुए क्या कहा मनीष सिसोदिया?

Delhi Deshbhakti Budget 2024 से संबंधित न्यू अपडेट के तहत हम, आपको बताना चाहते है कि, दिल्ली का Delhi Deshbhakti Budget 2024 बजट जारी करते हुए दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्री. मनीष सिसोदिया ने क्या कहा –

’’15 अगस्त, 2024 को 75वां स्वतंत्रता दिवस है। जिस सदम में, हम, बैठते है 1912 -1926 तक अखंड भारत का संसद भवन रहा है। आजादी के स्वतंत्रता सेनानियो को नमन करते हुए मैं, ये बजट देशभक्ति बजट के नाम से पेश करता हूँ। इस पूरे साल को आजादी के महोत्सव के रुप में, मनायेंगे। आजादी का ये उत्सव 75 सप्ताह तक चलेगा। यह उत्सव 12 मार्च से शुरु होगा और 15 अगस्त, 2024 तक चलेगा। ’’

उपरोक्त बिंदुओ की मदद से हमने आपको दिल्ली सरकार द्धारा देशभक्ति बजट 2024 की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की है ताकि आप इससे जानकार हो सकें।

Delhi Vidhwa Pension Yojana 2024 Registration

दिल्ली का ’’ देश-भक्ति बजट 2024 ’’ – मौलिक लक्ष्य क्या है?

दिल्ली सरकार ने, दिल्ली को समर्पित अपने, दिल्ली का ’’ देश-भक्ति बजट 2024 ’’ में, निम्न मौलिक लक्ष्यो की प्राप्ति का लक्ष्य रखा है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. दिल्ली की सिंगापुर से बराबरी करने के लिए दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति की प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाकर 2,047 रुपय किया जायेगा,
  2. पूरी दिल्ली में, 500 शानदार तिरंगो को लहराया जायेगा जिसके लिए कुल 45 करोड़ रुपयो का प्रावधान किया गया है,
  3. नारी सशक्तिकरण को और महिलाओं के स्वास्थ्य विकास को समर्पित कुल 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरु किया जायेगा जिसके लिए कुल 9,934 करोड़ रुपयो का प्रावधान किया गया है,,
  4. सरकारी अस्पतालो में, कोरोना वैक्सीन लगने की मौजूता 45,000 ( प्रति दिन ) के आंकडे को बढ़ाकर 60,000 ( प्रति दिन ) किया जायेगा और
  5. दिल्ली की बराबरी सिंगापुर से करने के लिए 16 गुणा वृद्धि के दुर्लभ लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी लक्ष्यो को दिल्ली सरकार ने, Delhi Deshbhakti Budget 2024 के तहत प्राप्त करने का संकल्प लिया है जिससे ना केवल आम दिल्लीवासी के जीवन स्तर में, वृद्धि होगी बल्कि सिंगापुर से बराबरी करते हुए नारी सशक्तिकरण व महिलाओं के स्वास्थ्य विकास के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जायेगा।

आइए जानते है दिल्ली के देशभक्ति बजट 2021 के मौलिक बिंदु / delhi budget 2024 highlights?

दिल्लीवासियो को समर्पित दिल्ली सरकार का Delhi Deshbhakti Budget 2024 के सभी प्रमुख बिंदु अर्थात् delhi budget 2024 highlights इस प्रकार से हैं –

  1. इंडिया @ 75 के साथ इंडिया @ 100 आधारशिला की होगी स्थापना

दिल्ली सरकार ने, अपने Delhi Deshbhakti Budget 2024 को जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, इंडिया @ 75 के साथ  इंडिआ @ 100 आधारशिला की स्थापना की जायेगी क्योंकि अपनी आजादी के 100वें वर्ष में, हम, जब पूरे भारत के साथ प्रवेस करेंगे तो इसके केंद्र मे होगी हमारी दिल्ली,

  1. दिल्ली से सरकारी अस्पतालो में, मिलेगी फ्री वैक्सीन की सुविधा

दिल्ली सरकार ने, Delhi Deshbhakti Budget 2021 को जारी करते हुए सभी दिल्लीवासियो को लिए स्वास्थ्य संबंधित बड़ी क्रान्तिकारी घोषणा करते हुए कहा है कि, ’ दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालो में, फ्री वैक्सीन की सुविधा प्रदान की जायेगी।’

इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने, दिल्ली की आम आदमी पार्टी द्धारा सरकार अस्पतालो के विकास संबंधी कुछ आंकड़े भी जारी किये जैसे कि –

  • पिछले 6 सालो में, आम आदमी पार्टी ने, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और विकसित किया है,
  • सिसोदिया के अनुसार आजादी से पहले साल 1951 के आंकडो के अनुसार कुल 12 सरकारी अस्पताल थे जबकि हमारे कार्यकाल में, इनकी संख्या बढ़ी है और कुल 32 Multi Specialist सरकारी अस्पतालो की स्थापना की गई है,
  • दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालो द्धारा दैनिक तौर पर 45,000 वैक्सीन लगाये जा रहे है जिन्हें जल्द ही 60,000 किया जायेगा,
  • दिल्ली में, वैसे तो कोरोना वैक्सीन को सिर्फ 250 रुपयो में ही प्रदान किया रहा है लेकिन दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालो में, लोगो को मुफ्त वैक्सीन लगाई जायेगी जिसके लिए दिल्ली सरकार ने, कुल 50 करोड़ रुपयो का प्रवाधान किया है आदि।

उपरोक्त सभी बिंदु Delhi Deshbhakti Budget 2024 प्रस्तुत करते हुए मनीष सिसोदिया द्धारा प्रस्तुत किये गये।

  1. Delhi Deshbhakti Budget 2024 को लेकर मनीष सिसोदिया ने, क्या – क्या कहा?

आज अर्थात् 10 मार्च, 2024 को दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्री. मनीष सिसोदिया ने, दिल्ली सरकार का Delhi Deshbhakti Budget 2024 जारी करते हुए कुछ बेहद महत्वपूर्ण बाते कहीं जिन्हें हम, आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • मनीष सिसोदिया जी ने, कहा कि, ’ मैं, हर साल दिल्ली के आर्थिक परिदृश्य से संबंधित कुछ आंकड़े रखता हूँ। आज दिल्ली के 75 साल के आर्थिक परिदृश्य पर नजर डालूंगा। हमने 1941 – 1951 के बीच सबसे बड़ा बदलाव देखा। 1947 में, 6 लाख के करीब आबादी थी, आज दो करोड़ की आबादी है और साल 2047 तक 3 करोड़ 28 लाख आबादी पहुंचने का अनुमान है।’
  • मनीष सिसोदिया ने, कहा कि, ’ सरकार दिल्ली के लोगो के जीवन स्तर और उनकी प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है इसीलिए 2047 तक सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय की बराबरी करने का मौलिक लक्ष्य है जिसके लिए करीब 16 गुणा वृद्धि करनी होगी जो कि, मुश्किल लक्ष्य है लेकिन हम, पूरा करेंगे।’
  • सिसोदिया ने कहा कि, ’ शहीद भगत सिंह ने लिखा था कि, अगर बहरों को सुनाना है तो धमाका करना जरुरी है। 10 करोड़ का बजट भगत सिंह को समर्पित कार्यक्रम के लिए। बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन और सपनो को युवाओ तक ले जाने के लिए आजादी के महोत्सव के अंतर्गत 10 करोड़ का बजट।’
  • सिसोदिया ने कहा कि, ’ पूरी दिल्ली के आसमान को तिरंग से सजायेगें। दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह हर नागरिक को अपने घर से ऊंचा तिरंगा दिखेगा। 500 शानदार तिरंगे लहराने का काम पूरा करेंगे जिसके लिए कुल 45 करोड़ रुपयो का प्रावधान किया गया है।
  • महिला व नारी सशक्तिकरण पर सिसोदिया ने कहा कि, ’ महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरु किये जायेगे जिसके तहत पहले चरण मे, कुल 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरु किये जायेगे। इसके बाद हर वार्ड मे, कम से कम 1 महिला मोहल्ला क्लीनिक होगा। दिल्ली के नागरिको को हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा जिसके लिए बजट का 14 प्रतिशत खर्च किया जायेगा अर्थात् 9,934 करोड़ रुपयो का प्रावधान किया गया है।’

उपरोक्त सभी वक्तव्य व घोषणायें श्री. मनीष सिसोदिया ने, Delhi Deshbhakti Budget 2024 को जारी करते हुए कहा है।

सारांश

अन्त, हमने आपके समक्ष दिल्ली सरकार द्धारा जारी Delhi Deshbhakti Budget 2024 से संबंधित सभी उपलब्ध जानकारी प्रस्तुत किया ताकि आप इस बजट के प्रति जानकार हो सकें और इसको लेकर अपना विचार व सुझाव हमें, तर पहुंचा सकें।

Leave a Comment