{Registration} Delhi Rojgar Mela 2024 | दिल्ली रोजगार मेला 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Rojgar Mela 2024

दिल्ली रोजगार मेला 2024 | Delhi Job Fair 2024 | Online Apply in Delhi’s Job Fair 2024 | jobfair.delhi.gov.in कैसे करें, दिल्ली रोजगार मेले 2024 में, आवेदन | How to Apply in Delhi Job Fair 2024| Delhi Rojgar Mela 2024

हमारा आज का लेख, हमारे सभी युवाओ, बेरोजगारो और शिक्षित बेरोजगारो को समर्पित हैं क्योंकि हम, अपने इस लेख मे, आपको दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई पहल अर्थात् दिल्ली रोजगार मेला 2024 के बारे में, बतायेगे जिसके तहत एक ही जगह पर हमार सभी युवाओ, बेरोजगारो और शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार के अलग-अलग विकल्प मुहैया करवायेंगे जायेंगे ताकि वे अपनी योग्यतानुसार अपने रुचि के रोजगार का चयन कर सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण खुद से कर सकें।

इस लेख में हम आपको दिल्ली रोजगार मेला 2024के बारे में पूरी जानकारी देंगे, आवेदन कैसे करें, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और अन्य सभी जानकारी हम इस लेख में प्रदान करेंगे। ताकि आप दिल्ली सरकार के इस रोजगार सशक्तिकरण का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें और अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भरता के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Delhi Rojgar Mela 2024 

हम दिल्ली के अपने सभी मेहनती युवाओं और रोजगार की तलाश में घर-घर घूम रहे अपने बेरोजगारों को बताना चाहते हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने सभी युवाओं और बेरोजगारों को एक ही स्थान पर रोजगार के सभी अवसर उपलब्ध कराए हैं। इसके लिए दिल्ली जॉब फेयर 2024(दिल्ली जॉब फेयर 20240) शुरू किया गया है, जिसके तहत दिल्ली के सभी युवाओं और बेरोजगारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता, योग्यता और अनुभव के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा, ताकि लोगों का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण हो सके. हमारे सभी युवा और बेरोजगार। जिससे वे अपना उज्ज्वल एवं आत्मनिर्भर भविष्य स्वयं ही निर्मित कर सकेंगे।

दिल्ली रोजगार मेला 2024, उद्धेश्यो पर एक नजर

Read: {भूलेख} Delhi Bhulekh 2024

 Achievable  Targets of Delhi Job Fair 2024

दिल्ली सरकार की युवा व रोजगार सशक्तिकरण ( Job Empowerment ) मुहिम के तहत कई तरह के उद्धेश्यो को पूरा किया जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • इस मेले के माध्यम से सभी बेरोजगारो, युवाओ और शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार प्रदान करना,
  • सभी युवाओ और बेरोजगारो को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर रोजगार प्रदान करना,
  • दिल्ली में, भयानक स्तर पर फैल रही बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करना,
  • बेरोजगारी की समस्या से उत्पन्न हो रही अन्य आपराधिक समस्याओ को समाप्त करना और
  • नौकरी देकर सभी युवाओ और बेरोजगारो का सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मसशक्त बनाना आदि।

उपरोक्त सभी उद्धेश्यो को पूर्ति इस मुहिम के तहत की जायेगी।

दिल्ली रोजगार मेला 2024 , से होने वाले लाभो की सूची

इसके कई महत्वपूर्ण लाभ हैं जिनकी पूरी सूची इस प्रकार से हैं-

  • इससे दिल्ली के तमाम बेरोजगारो और युवाओ को रोजगार मिलेगा,
  • नौकरी मिलने से हमारे सभी युवाओ व बेरोजगारो का सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण होगा,
  • इस मेले की मदद से हमारे सभी युवाओ को अपनी शैक्षणिक योग्यतानुसार नौकरी करने का मौका मिलेगा,
  • इस मेले की मदद से हमारे सभी युवाओ और बेरोजगारो को कई तरह की अलग-अलग नौकरीयो के विकल्प मिलेगे जिसमें से वे अपनी सुविधा व योग्यतानुसार चयन कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं और
  • इस मेले के माध्यम से सभी युवाओ और बेरोजगारो को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर, आत्मसशक्त और आत्मजागरुक बनाकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।

Read: Delhi Ration Card 2024 Online Form

उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति हमारे सभी आवेदको, युवाओ और बेरोजगारो को मिलेगी।

दिल्ली रोजगार मेला 2024, के लिए जरुरी दस्तावेज( Required Documents for Delhi job fair 2022)

हमारे सभी आवेदको को दिल्ली रोजगार मेला 2024 में, आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजो ( Documents ) की जरुरत पडेगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपना वैध आधार कार्ड होना चाहिए,
  • दिल्ली का स्थायी निवास प्रमाण पत्र व पहचान पत्र होना चाहिए,
  • इसके साथ ही साथ आवेदको के पास अपनी सभी शैक्षणिक योग्यताओ का प्रमाण पत्र होना चाहिए और
  • सभी आवेदको के पास अपना एक सक्रिय मोबाइन नंबर व ताजा फोटो होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति होने के बाद आप आसानी से इसमें आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली रोजगार मेला में, ऑनलाइन आवेदन( Online Apply In Delhi’s Job Fair 2024)

हमारे सभी युवा व आवेदकगण दिल्ली रोजगार मेला 2024 में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें इस विधि को अपनाना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले हमारे सभी आवेदको ( Candidates ) को दिल्ली रोजगार मेला 2024 इसके आधिकारीक वेबसाइट ( Official Website ) पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – http://jobfair.delhi.gov.in/,
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आपको इसके होम पेज पर आना होगा,
  • इसके बाद आपको नौकरी खोंजे अर्थात् ज़ॉब सीकर ( Job Seeker ) में, रजिस्ट्रेशन का औप्शन ( Registration Option ) मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसका लिंक इस प्रकार से हैं – http://degs.org.in/jobfair/Jobseekers.aspx
  • ऊपर जैसा आप फॉर्म देख रहे हैं ठीक वैसा ही एक फार्म खुलेगा जिसकें आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी ( Personal Information ) को सही-सही दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फार्म को सभी शर्तो को स्वीकार करते हुए सबमिट ( Submit ) के विकल्प पर क्लिक करके सबमिट कर देना होगा।

उपरोक्त सभी विधियो को पूरा करने के बाद हमारे सभी युवा व आवेदकगण आसानी से आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं।

पोर्टल पर अपनी प्रोफाइन को अपडेट

हमारे सभी आवेदकगण, इस विधि से सरलता से दिल्ली रोजगार मेला पोर्टल पर अपनी प्रोफाइन को अपडेट कर सकते हैं  जिसके लिए आपको इन स्तरो का पालन करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

स्तर ( Level )- 1. सबसे पहले हमारे सभी आवेदको को इसके आधिकारीक वेबसाइट ( Official Website ) पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – http://jobfair.delhi.gov.in/,

स्तर ( Level ) -2. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आपको इसके होम पेज पर आना होगा,

स्तर ( Level ) -3. होम-पेज पर आने के बाद आपको ’’ अपडेट प्रोफाइल ’’ ( Update Profile ) का विकल्प मिलेगा जिसका लिंक इस प्रकार से हैं – http://jobfair.delhi.gov.in/rememberId.aspx,

स्तर ( Level ) -4. इसके बाद जैसा ऊपर दिखाया गया है वैसा ही एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर आदि डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

उपरोक्त स्तरो को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने प्रोफाइन को एडिट अर्थात् अपडेट कर सकते हैं।

इस तरह से करना होगा नौकरीपेशा लोगो को अपना रजिस्ट्रेशन( Registration of Employer)

हमारे सभी, नौकरीपेशा लोग, इसमें बेहद सरलता से आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ इन चरणो को करना होगा पूरा जो कि, इस प्रकार से हैं-

चरण ( Step) -1. सबसे पहले हमारे सभी आवेदको को Delhi Job Fair 2024 आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – http://jobfair.delhi.gov.in/,

चरण ( Step) -2. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आपको इसके होम पेज ( Home Page ) पर आना होगा,

चरण ( Step) -3. इसके बाद होम-पेज पर आने के बाद आपको ’’ इम्पलॉयर ( नौकरीपेशा ) ’’ ( Employer Section ) का विक्लप मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसका लिंक इस प्रकार से हैं –http://jobfair.delhi.gov.in/EmployerRegs.aspx,

चरण ( Step) -4. इसके बाद जैसा कि, आप ऊपर चित्र में, आवेदन फॉर्म देख रहे हैं ठीक यही आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई.डी व संस्थान आदि को दर्ज करना होगा,

चरण ( Step) -5. इसके बाद आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को भरकर सबमिट कर देना होगा।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपना पंजीकरण ’”दिल्ली रोजगार मेला 2024’’ कर सकते हैं।

Leave a Comment