{Registration} e-Kharid Farmer Haryana 2024 Login @ekharid.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

@ekharid.in e-Kharid Farmer Registration 2024 

Haryana e-Kharid Farmer Login | E-kharid Farmer Apply Online

e Kharid Farmer Registration 2024

हरियाणा सरकार ने, किसानो के सतत विकास के लिए E Kharid Harayana Portal 2024 जो ऑफिशियल तौर पर जारी कर दिया है जिसके तहत आवेदन करके हमारे किसान भाई-बहन इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करके अपनी फसल की उचित कीमत प्राप्त कर सकते है।

हरियाणा ई – खरीद पोर्टल 2024 की मदद से हमारे किसानो को घूसखोरो, बिचौलियों व मंडी दलालों से मुक्ति मिलेगी, उनके व्यापार का डिजिटीलाइजेशन होगा, बिचौलियों व मंडी दलालों को कमीशन देने से मुक्ति मिलेगी और साथ ही साथ हमारे सभी राज्य के किसानों का और उनके परिवार का सम्पूर्ण सामाजिक – आर्थिक विकास होगा।

अन्त, इस लेख में, हम, राज्य के अपने सभी किसानों को meri fasal mera byora e-kharid, r20 e-kharid login व हरियाणा ई – खरीद पोर्टल 2021 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि राज्य के हमारे सभी किसान भाई – बहन इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त करके अपना व अपनो का विकास कर सकें।

हम अपने इस लेख e Kharid Farmer Registration 2024 में अपने किसान भाईयों को बताना चाहते है कि, वे किस तरह से ई-खरीद पोर्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्या हैं जरुरी दिशा-निर्देश औऱ साथ हीम इस योजना से होने वाले लाभो का पूरा ब्लू-प्रिंट प्रस्तुत करेंगे ताकि आपको इस योजना की पूरी जानकारी रहे और आप इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

आईए जानते हैं योजना के बारे में

हम अपने किसान भाई को बताना चाहते हैं कि, इस योजना का मुख्य उद्धेश्य हमारे किसान भाईयों के व्यापार को सरल, सहज औऱ सुलभ बनाना हैं ताकि हमारे किसान भाई अपने व्यापार का विस्तार कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। इसी उद्धेश्य के लिए सरकार ने जारी किया हैं ई-खरीद पोर्टल जिसकी सहायता से हमारे किसान भाई अपने व्यापार का विकास कर सकें।

Read:  किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्‍ट लिस्‍ट 2024

किसानो के सशक्तिकरण के लिए जारी किया गया हैं ई-खरीद पोर्टल

हम अपने किसान भाईयों को बताना चाहते हैं कि, उनके व्यापार के लिए और उनके व्यापार को निष्पक्ष, पारदर्शी और सहज बनाने के लिए ’’ ई-खरीद पोर्टल ’’ जारी किया हैं ताकि हमारे किसान भाई सरलता से अपना व्यापार बढ़ा सकें  और अपनी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को उन्नत कर सकें।

E-kharid Farmer Registration Short Overview

योजना का नामE-kharid Farmer Scheme
योजना चलाई गयीBy Haryana Govt
राज्य का नामHaryana
योजना जारी करने की तिथिSep 2019
योजना अप्लाई करने की अंतिम tतिथि
टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 

18001802060

 

ई-खरीद में पंजीकरण के लिए जारी दिशा-निर्देशो की सूची

हम अपने किसान भाईयो को बताना चाहते हैं कि, ई-खरीद में हमारे किसान भाई कैसे अपना पंजीकरण करें उसके लिए जारी दिशा-निर्देशो की सूची इस प्रकार हैं-

  1. हमारे किसान भाईयो के पास आधार कार्ड होना चाहिए,
  2. आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए,
  3. आपका फोन सक्रिय होना चाहिए क्योंकि योजना से संबंधित हर लाभ की सूचना आपको फोन पर भी मिले,
  4. आपकी जन्म-तिथि का पुख्ता प्रमाण होना चाहिए,
  5. आवेदन के लिए तमाम दस्तावेजो की स्कैन प्रतियां होना चाहिए,
  6. हमारे किसान भाईयों को अपना बैंक खाता व बैंक से संबंधित हर जानकारी को अपलोड करना होगा,
  7. साथ ही आवेदक को अपनी एक पास-पोर्ट के आकार की तस्वीर होनी चाहिए आदि।

अन्त, उपरोक्त दिशा-निर्देशों को पूरा करने के बाद आप ई-खरीद पोर्टल का पूरा लाभ उठा पायेगे और अपना विकास कर पायेगें।

{Apply} मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना 2024

ई-खरीद के होने वाले लाभो का ब्लू-प्रिंट

हम अपने किसान भाईयों के सामने ई-खरीद से होने वाले लाभों का पूरा ब्लू-प्रिंट प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि हमारे किसान भाई सरलता से इस योजना के तहत होने वाले लाभो से अवगत हो सकें। ई-खरीद से होने वाले लाभो की सूची इस प्रकार हैं-

  1. हमारे किसान भाईयो द्धारा किये जाने वाले व्यापार का डिजटिलाईजेशन होगा,
  2. इससे बिचौलियो और घूसखोरो से मुक्ति मिलेगी,
  3. इसके बाद हमारे किसान भाईयो को बिचौलियो और घूसखोरो को दिये जाने वाले अतिरिक्त कमीशन से छुटकारा मिलेगा
  4. हमारे किसान भाईयों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा,
  5. इसके साथ ही साथ हमारे किसान भाईयों का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण होगा आदि।

उपरोक्त हमने आपके सामने ई-खरीद से होने वाले लाभो का ब्लू-प्रिंट प्रस्तुत किया ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ उठा सकें।

Kisan Asan Kist Yojana 2024

ई-खरीद के आवेदन के लिए जरुरी कागजात

हम अपने किसान भाईयों को बताना चाहते हैं कि, ई-खरीद के में अपना पंजीकरण करने के लिए हमारे किसान भाईयों को किन कागजातो की जरुरत पड़ेगी उसकी  पूरी सूची इस प्रकार हैं-

  1. आवेदक का आधार कार्ड,
  2. आवेदक का पहचान पत्र,
  3. बैंक खाते की नकल,
  4. वाहन चालन प्रमाण पत्र,
  5. आवेदक का पास-पोर्ट के आकार की एक तस्वीर,
  6. आवेदन के लिए जरुरी कागजातो की स्कैन प्रतियां ताकि अपलोड किया जा सकें आदि।

उपरोक्त कागजातों के  आधार हमारे किसान भाई सरलता से इस ई-खरीद के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

{रजिस्ट्रेशन} पीएम किसान मानधन योजना 2024

सरकार द्धारा जारी किया गया हेल्पलाईन नंबर

सरकार द्धारा इस योजना की हर जानकारी को विस्तार से अपने किसान भाईयों में फैलाने औऱ उसके संचार के लिए सरकार ने कुछ नंबर जारी किये हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. नि-शुल्क सहायता नंबर – 1800 180 2060
  2. सरकार द्धारा जारी किया गया ई-मेल आई.डी – helpdesk@gmail.com

अन्त, हमारे किसान भाई उपरोक्त नंबरो और ई-मेंल आई.डी से इस योजना से संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना का अधिकाधिक लाभ ले सकते हैं।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन (HSAM) बोर्ड ने किसानों की  परेशानी मुक्त करने के लिए यह ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। सभी किसान अब हरियाणा सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जो किसानों से फसलों की खरीद के लिए समर्पित है।

{PKPY} प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2024

ई-खरीद के लिए ये हैं ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया

हम अपने समस्त किसान भाइयो को बताना चाहते हैं कि, आप किस तरह से ई-खरीद के लिए तय की गई आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके कुछ चरण इस प्रकार हैं-

E-kharid Farmer Registration Form
  • इसके बाद आपको ई-खरीद के विकल्प का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने से संबंधित हर व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि, अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र और अपनी ताजा तस्वीर को दर्ज करना होगा,
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा , इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी ठीक ठीक भरनी  होगी और इसी तरह बैंक की जानकारी भी भरनी होगी।
  • इसके बाद हमारे किसान भाईयों को अपने बैंक खाते के साथ-साथ बैंक की प्रथम प्रति को अपलोड करना होगा,
  • उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको ’’ कंटिन्यू ’’ के विकल्प का चयन करना होगा ताकि प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके,
  • इसके बाद हमारे किसान भाईयो को लॉगिन करना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – https://ekharid.in/,
  • अन्त, उपरोक्त तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप सरलता से इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

उपरोक्त प्रक्रियाओ व चरणों को पूरा करने के बाद आप सरलतापूर्वक ई-खरीद के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

किसान पंजीकरण के लिए निर्देश / प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  1. सभी (*) चिह्नित क्षेत्र अनिवार्य हैं।
  2. आधार कार्ड नंबर 12 अंक का होना चाहिए।
  3. मोबाइल नंबर 10 अंक का होना चाहिए।
  4. सही मोबाइल नंबर भरें। जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जाएगी।
  5. जन्म तिथि आई.डी प्रमाण के साथ मेल खाना चाहिए।
  6. निम्नलिखित दस्तावेज करे:

{Apply} हरियाणा किसान पेंशन योजना 2024

Leave a Comment