e-SHRAM ₹1000 की दूसरी क़िस्त @eshram.gov.in | ई-श्रम कार्ड 2nd Kist

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

e-SHRAM Card 2nd Kist

e-SHRAM ₹1000 की दूसरी क़िस्त | @eshram.gov.in |श्रम कार्ड  2nd Kist

यदि आप भी असंगठित क्षेत्र अर्थात् रिक्शा चालक, धोबी, सब्जी / फल बेचने वाले, मोची व नाई आदि का काम करते है तो हम आपको विस्तार से e-SHRAM Card के बारे में बताना चाहते है ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त करके अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकें।

हम आपको बता दें कि, E-Shram Card ना केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का सामाजिक व आर्थिक विकास करता है बल्कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करता है ताकि देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें और यही इस E-Shram Card का मौलिक लक्ष्य है।

E-Sharm Card

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से E-Shram Card , eshram, eshram seva, regester eshram gov in, eshram gov in csc, eshram gov की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप जल्द से जल्द अपना – अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकें व इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Brief Details

Department

Labour and Employment Dept.

Country

India

Scheme

E-SHRAM Portal or Shramik Registration Online

Launched Date

26th August 2021

Launched By

Bhupender Yadav, Labour Minister

Toll-Free Number

14434

Official Website

e shram.gov.in Click Here

 

E-Shram Card क्या है?

श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा देश के सभी असंगठित क्षेत्र में,कार्य करने वाले श्रमिको के लिए राष्ट्रीय स्तर पर E-

Shramik Card Se Loan Kaise Le ? – जानिये पूरी जानकारी हिंदी में

Card को जारी किया गया है जो कि, कुल 12 अंको का होता है जिसे असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी श्रमिक बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

हम आपको बता दें कि, E-Shram Card ना केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का सामाजिक व आर्थिक विकास करता है बल्कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करता है ताकि देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें और यही इस E-Shram Card का मौलिक लक्ष्य है।

E-Shram भरण पोषण भत्ता योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा दिसम्बर, 2021 में, राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए E-Shram भरण – पोषण भत्ता योजना को जारी किया गया था जिसके तहत 31 दिसम्बर, 2021 से पहले अपना E-Shram Card कार्ड बनवाने वाले सभी e-SHARM Cardधारको को दिसम्बर से लेकर मार्च, 2024 तक अर्थात् कुल 4 महिनो तक 500 रुपय प्रतिमाह का लाभ प्रदान किया जायेगा।

इसी क्रम में, यू.पी सरकार ने, 05 जनवरी, 2024 को E-Shram Card की पहली किस्त के 1000 रुपयो का जार किया था जिसका लाभ राज्य के सभी ई श्रम कार्ड धारको को प्राप्त हुआ था।

अन्त, अब राज्य के सभी श्रमिको को e-SHARM Card की दूसरी किस्त का इंतजार है व ताजा अपडेट के अनुसार, जल्द ही E-Shram Card की दूसरी किस्त का 1000 रुपया भी जारी कर दिया जायेगा जिसकी हर अपडेट हम आपको समय – समय पर प्रदान करेगे।

ई-श्रम कार्ड का लाभ क्या है?

  1. 1.  E-Shram Card के तहत आप सभी श्रमिको को 2 लाख रुपयो का पेंशन प्रदान किया जाता है,

2.  ई श्रम कार्ड के तहत आप सभी को पी.एम श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद प्रतिमाह 3,000 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जाता है,

3.  पी.एम आवास योजना के तहत पक्का घर प्रदान किया जाता है,

4.  श्रमिको के बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है और

5.  सभी E-Shram Card धारक श्रमिको का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जाता है आदि।

UP Shramik Rojgar Panjiyan 2024

E-Shram Card रजिस्ट्रैशन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

1.  सभी श्रमिक, अनिवार्य तौर पर भारतीय नागरिक होने चाहिए,

2.  श्रमिको की आयु 16 साल से लेकर 59 साल के बीच होनी चाहिए,

3.  श्रमिक, आयकर दाता नहीं होना चाहिए,

4.  ना ही श्रमिक EPFO / ESIC  का सदस्य होना चाहिए और

5.  अन्त मे, सभी आवेदक श्रमिक, असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिए आदि।

श्रम कार्ड बनाने के लिए किन – किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

अनिवार्य दस्तावेजो की सूची

1.     आधार कार्ड,

2.    आधार कार्ड में, लिंक मोबाइल नंबर,

3.    बैंक खाता पासबुक जिसमें आपका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक हो आदि।

ऐच्छित दस्तावेजो की सूची

1.  शिक्षा प्रमाण पत्र,

2.  आय प्रमाण पत्र,

3.  निवास प्रमाण पत्र,

4.  व्यवसाय प्रमाण पत्र आदि।

जन सेवा केंद्र से कैसे बनवायें श्रम कार्ड

  1. 1.eShram Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा,

2.      जन सेवा केंद्र पर आने के बाद आपको जन सेवा केंद्र संचालक को eShram Card बनाने के लिए आग्रह करना होगा,

3.      इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को प्रस्तुत करना होगा,

4.      और अन्त में, आपको जन सेवा केंद्र संचालक को कुछ आवेदन शुल्क देना होगा जिसके बाद वे आपका eShram Card बनाकर आपको दे देंगे जिसका लाभ आप प्राप्त कर सकते है।

Official Website: https://eshram.gov.in/

Leave a Comment