जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें
जैसा कि हमारे सभी पाठकगण जानते हैं कि, देश में जी.एस.टी लगा दिया गया हैं जिसके तहत एक देश – एक कर का सिद्धान्त भारतवर्ष की नई पहचान बन चुका हैं लेकिन ये केवल पहचान हीं नहीं बना हैं बल्कि हमारे युवाओ, स्वरोजगार करने की चाहत रखने वाले लोगो और शिक्षित बेरोजगारो को लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं क्योंकि जी.एस.टी के लागू होने के बाद से हमारे कई कारोबारीयो को अपना जी.एस.टी रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही हैं औऱ उन्ही की इस छोटी-सी दिक्कत को दूर करने लिए ’’ जीएसटी सुविधा केंद्र ’’ Online GST Suvidha Kendra Kaise Khole खोले जा रहे हैं और इसकी मदद सें हमारे बेरोजगारी की मार झेल रहे बेरोजगारो को रोजगार मिला हैं औऱ मिली अच्छी-खासी मासिक आमदनी जिससे हमारा भारत भी आधुनिक हुआ औऱ हमारे बेरोजगार भी रोजगार पाकर आधुनिक हो रहे हैं।
हम अपने इस लेख में आपको ’’ Online GST Suvidha Kendra कैसे खोलें ’’ की पूरी जानकार देंगे, इन केंद्रो पर आपको कया-क्या कार्य कर सकते हैं, आपको क्या लाभ होगा, किन योग्यताओ और पात्रताओ को पूरा करना होगा और कैसे आपको इसके लिए आवेदन करना होगा आदि की पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख में देंगे ताकि आप इसके तहत अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर अच्छी आमदनी कमा सकें और अपने भविष्य की सुरक्षा कर सकें।
आखिर क्या हैं जी.एस.टी ?
हमारा पूरा भारत 2016 में हुए, नोटबंदी से पूरी तरह वाकिफ हैं जिसकी वजह भारत में, भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए 500 और 1000 रुपयो के नोट को बंद कर दिया गया था ठीक इस महाघटना के बाद जो घटना घटी उसी का नाम हैं ’’ जी.एस.टी ’’ अर्थात् वस्तु व सेवा कर। इस ’’ एक देश – एक कर ’’ के नारे तले प्रायोजित किया गया ताकि पूरे देश में करो की व्यवस्था हो सकें और हमारे सभी व्यापारियो का व्यापार सुलभता से चले यही जी.एस.टी का मुख्य लक्ष्य हैं।
क्या हैं जीएसटी सुविधा केंद्र ? Online GST Suvidha Kendra
जीएसटी सुविधा केंद्र वो केंद्र हैं जहां पर हमारे छोटे व्यापारीयो और मध्यम व्यापारीयो को उनके व्यापार से संबंधित कार्यो में सहायता प्रदान की जाती हैं ताकि हमारे व्यापारी अपने कारोबार की आसानी से आर्थिक रिपोर्ट को फाइल कर सकें जिससे हमारे ये व्यापारी आसानी से अपना व्यापार कर सकेगे और भारतीय अर्थव्यवस्था के उत्थान में अपना योगदान दे सकेंगे।
25 हजार रुपयो का निवेश और 30 हजार रुपयो की मासिक कमाई
हमारे सभी बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा औऱ शिक्षित बेरोजगार लोग अपनी आर्थिक स्थिति से बेहद नाखुश हैं औऱ चाहते हैं कि, अच्छी-खासी आमदनी कमाई जाये वो भी कम रुपयो के निवेश पर तो हम अपने इन बेरोजगारो और युवाओ को एक सुनहरा मौका देने जा रहे हैं जिससे कि, आप मात्र 25 हजार रुपयो का निवेश करके अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं और 30 हजार रुपयो की मासिक कमाई कर सकते हैं जिससे ना केवल आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी बल्कि आपके और आपके परिवार का आर्थिक भविष्य भी सुरक्षित होगा। इसलिए जीएसटी सुविधा केंद्र हमारे युवाओ के रोजगार का एक सुनहरा मौका दे रहा हैं जिसके माध्यम से हमारे ये युवा अपना, अपने परिवार का औऱ दूसरे बेरोजगारो के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।
जानिए ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले
जीएसटी सुविधा केंद्र से होने वाले लाभो के मुख्य बिंदु
हमारे सभी आवेदको व उम्मीदवारो को जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने से जिन-जिन लाभो की प्राप्ति होती हैं उसकी एक सूची इस प्रकार से हैं-
- अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर हमारे सभी उम्मीदवार हमारे इस लेख में बताये गये कार्यो को करके अधिक आमदनी कमा सकते हैं,
- जीएसटी सुविधा केंद्र पर हमारे उम्मीदवार यदि अच्छी सेवा देते हैं तो उन्हें अधिक आमदनी की संभावना औऱ भी बढ जाती हैं,
- हमारे सभी आवेदक जीएसटी सुविधा केंद्र को बेहद कम पूंजी का निवेश करके शुरु कर सकते हैं औऱ अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं,
- हमारे आवेदक अपने जीएसटी सुविधा केंद्र को कहीं पर भी खोल सकते हैं शहर व ग्रामीण इलाके में कहीं पर भी अपनी सुविधानुसार खोल सकते हैं,
- दूसरे बेरोजगारो को रोजगार दे सकते हैं,
- अपना और अपने परिवार की आर्थिक जरुरत पूरी कर सकतें हैं,
- अपना औऱ अपने परिवार का आर्थिक भविष्य सुनहरा बना सकते हैं व इसे सुरक्षित कर सकते हैं,
- एक नये और उभरते भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं आदि।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए इन योग्यताओ को करना होगा पूरा
हमारे सभी उम्मीदवारो को अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित योग्यताओ को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
- अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक को स्नातक तक शिक्षित होना चाहिए,
- आवेदक को एकाउंटिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए,
- आवेदक को कम्प्यूटर की, एम.एक्स. एक्सल और वर्ड की पूरी जानकारी होनी चाहिए,
- आवेदक के पास व्यापारीक क्षेत्र में कम से कम 100 वर्ग फिट की जगह होनी चाहिए,
- आवेदक को जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए दो कम्प्यूटर, एक प्रिंटर, एक स्कैनर, मौर्फो डिवाइस, कार्ड स्वाइप मशीन व इन्टरनेट कनेक्शन होना बेहद जरुरी हैं आदि।
उपरोक्त योग्यताओ को पूरा करने के बाद हमारे सभी जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं।
How To Use Zoom App In Hindi | Join Online Classes/Meeting On Zoom
आप अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर कर सकेगे ये विभिन्न कार्य
हमारे सभी आवेदक जो कि, अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलते हैं तो वे अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर इन अलग-अलग कार्या को करके अधिक आमदनी कमा सकते हैं। आपके जीएसटी सुविधा केंद्र पर होने वाले कार्यो की सूची इस प्रकार से हैं-
- आप अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर जी.एस.टी पंजीकरण का कार्य,
- आप अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर जी.एस.टी परामर्श का कार्य,
- आप अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेशन का कार्य,
- आप अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर आप आई.टी.आर फाइलिंग औऱ ऑडिटिंग का कार्य व
- आप अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर पर सभी प्रकार के जी.एस.टी रिटर्न फाइलिंग आदि का कार्य कर सकते हैं।
आप अपने जीएसटी सुविधा केंद्र पर उपरोक्त कार्यो को करके अच्छी-खासी आमदनी कमा सकते हैं और अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
हमारे युवाओ, स्वरोजगार करने की चाहत रखने वाले लोगो और शिक्षित बेरोजगारो को इसके तहत अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको केवल कुछ चऱणो की पूर्ति करनी होगी जिसकी सूची इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले हमारे सभी आवेदको को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम अपने सभी आवेदको की सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – https://gstsuvidhacenters.com/#popup1,
- हमारे सभी आवेदको को उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके इसके होम पेज पर आना होगा,
- इसके बाद आपको होम पेज पर ’’ जीएसटी सुविधा केंद्र ’’ खोले का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे आपको सही-सही भरना होगा दस्तावेजो के अनुसार,
- सभी मांगी गई दस्तावेजो की कॉपी को अपलोड करना होगा,
- इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा आदि।
उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है औऱ इसके तहत अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर अपना आर्थिक भविष्य बना सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदको की चयन प्रक्रिया का पूरा ब्लू-प्रिंट
हमारे सभी आवेदक जो कि, इसके तहत अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहते हैं उनकी पूरी चयन प्रक्रिया का हम उल्लेख करने जा रहे हैं ताकि हमारे सभी आवेदक इसकी चयन प्रक्रिया से परिचित हो और इसका सभी लाभ ले पाये। चयन प्रक्रिया का पूरा ब्लू-प्रिंट इस प्रकार से हैं-
- आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कम्पनी के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करके आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे,
- जहा पर आप अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलगे उस जगह पर कम्पनी के अधिकारी आकर उसका जायजा लेगे,
- इसके बाद आपकी पात्रता को जांचा जायेगा,
- पात्रता सही पाये जाये पर एक करार पर दस्तख्त किये जायेगे और
- कम्पनी आपको आपके जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने में मदद करेगी आदि।
उपरोक्त चयन प्रक्रिया के आधार पर ही आपका चयन किया जायेगा।
FAQ’s
जीएसटी सुविधा केंद्र को लेकर आपके Ques. औऱ हमारे Ans.
हमें आपकी तरफ से जीएसटी सुविधा केंद्र को लेकर कई Q. मिले हैं जिनका Ans. हमने इस प्रकार से दिया हैं-
Q- जीएसटी सुविधा केंद्र कौन खोल सकता हैं ?
Ans. – कोई भी भारतीय नागरिक जो इसकी सभी योग्यताओ और शर्तो की पूर्ति करता हैं इसके तहत अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकता हैं।
Q– जीएसटी सुविधा केंद्र में क्या-क्या होता हैं ?
Ans. – जीएसटी सुविधा केंद्र में, छोटे व मध्यम व्यापारीयो की उनके व्यापार से संबंधित सभी आर्थिक गतिविधियो को पूरा किया जाता हैं ताकि वे अपना व्यापार औऱ बढ़ा सकें।
Q– कितने रुपयो की लागत पर ले सकते हैं जीएसटी सुविधा केंद्र?
Ans. – हमारे सभी जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने वाले उम्मीदवार मात्र 25 हजार रुपयो की लागत पर अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं।
Q- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
Ans. – अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए हमारे सभी आवेदको को इसकी सभी पात्रताये और योग्यताये पूरी करनी होगी।
Q– अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए कैसे करना होगा आवेदन ?
Ans. – ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके आप अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं।