Happy Diwali 2024:
आगामी 12 November, 2024 को पूरे भारतवर्ष मे, दियो व मोमबत्तियो की जगमागती चका – चौंध रौशनी से भरपूर त्यौहार दिपावली का त्यौहार मनाया जाने वाला है और इसीलिए हम आपको इस लेख मे, विस्तार से Happy Diwali Wishes In Hindi 2024 के बारे मे बताया जिसका रस लेने के लिए आपको अन्त तक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप इनका पूरा रस प्राप्त कर सके।
साथ ही साथ आप इन Diwali Video HD Download 2024 को अपने मित्रो व परिजनो को भेजकर अपने भाव व उनके प्रति अपनी मंगल – कामना को व्यक्त कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
सबसे पहले दोस्तों आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी दिवाली!!!!! कैसे है आप सब लोग??? आज में आपके लिए दिवाली के स्पेशल त्यौहार पर कुछ खास Videos लेकर आया हूँ मुझे यक़ीन है आप सब को यह वीडियो बहुत पसंद आयंगी।
[Download Here: Happy Diwali 31 sec hd Video (8 mb)]
[Download Here: Happy Diwali 26 sec hd Video (6 mb)]
- दीपावली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।।
माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे। - May the blessings, prosperity and wealth
grow in your life like the whatsapp sharing. - हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली। - खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ.
दीवाली की शुभकामनायें। - दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई मुबारक हो !!
Happy Diwali - दिये की रोशनी से सब अंधकार दूर हो जाए !
दुआ है की आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए !!
happy deepawali - जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली !
दीपावली के इस पावन अवसर पर,
आपको एवं आपके परिवार को ढेइ सारी बधाई !!
wish You Happy Deepawali - मैं अपना मन सिर्फ पूजा, अर्चना, आरती, श्रद्धा, उपासना और प्रार्थना में लगाना चाहता हूं !
आपके पड़ोस में कोई रहती है तो बताओ मैं उनके घर भी दीपावली की मिठाई भेजना चाहता हूँ !!
DIWALI Status In Hindi 2024
- दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने !!
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने !! - हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक,
और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए !
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी दिवाली होनी चाहिए !! - “सुने पड़े किसी कोने को भी आज खुद के होने का एहसास होगा
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा
सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा
आज की रात तो आसमान भी धरती का दीदार करता होगा,
खूब मनाओ खुशियाँ ये मत सोचो कल क्या होगा
एक साल में एक बार ही आता ये त्यौहार निराला,
मधुशाला की सेर लगाओ, पी आओ मस्ती का प्याला” - आप सभी को दीपावली का ये त्यौहार मुबारक हो
- बिन सनम कैसे हम दिवाली मनाये,
तन्हाई में ख़ुशी के दीप कैसे जलाये !
दियो की रोशनी से जलाता है मेरा दिल,
कहदो इन दियो से ये दिवाली ना मनाये !!
अंत, आशा करते हैं कि, आप सब की दिवाली खुशियो से लबालब भरी हो और कोरोना काल की दिवाली आपके लिए पहले से भी ज्यादा खुशगवाह हो, शुभ दिपावली एण्ड हैप्पी दिवाली।
Diwali Best Thoughts and Greetings 2024
Diwali night is full of lights,
May your life be filled with colors
And lights of happiness.
**************
As the candlelight flame, your life
May always be happiness claim.
As the mountain high,
You move without a sigh.
Like the white linen flair,
Purity is always an affair.
“Happy Diwali My Dear”
Happy Diwali Images 2024
Happy Diwali Hindi SMS
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो ……………!!”
“दियो की रोशनी से जगमगाता संसार, दिखा रहा देशवासियो का प्यार…..शुभ दिवाली”