हर घर जल योजना यूपी/उत्तर प्रदेश/राजस्थान/उत्तराखंड/मराठी माहिती| हर घर जल योजना पहला राज्य/जिला | Har Ghar Nal Se Jal Yojana Online Registration
हर घर जल योजना क्या है
आप सभी ग्रामीण परिवारो को समर्पित इस लेख में, हम आप सभी को स्वस्छ व स्वस्थ जल की आपूर्ति करने के लिए भारत सरकार द्धारा संचालित बेहद महत्वपूर्ण व उपयोगी सरकारी योजना – हर घर जल योजना के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको इस लेख को अन्त तक पढ़ना होगा ताकि आप आसानी से इस योजना में, आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि, हर घर जल योजना (har ghar jal yojana 2024) के तहत भारत सरकार द्धारा प्रत्येक परिवार को मुफ्त नल कनेक्शन प्रदान किया जायेगा ताकि आपको हर रोज ना केवल पीने के लिए बल्कि अन्य मौलिक कामो के लिए स्वस्छ व स्वस्थ जल की आपूर्ति हो सके जिससे ना केवल आपका सामाजिक जीवन का विकास हो बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो।
अन्त, इस योजना की पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत व सर्वांगिन
विकास सुनिश्चित कर सकें।
Short Details Of PM Har Ghar Nal Se Jal Yojana
योजना का नाम | PM Har Ghar Jal Yojana (हर घर जल योजना) |
Mission Name | Jal Jeevan Mission |
Yojana Category | Central And State Govt. |
लाभार्थी | देश के सभी परिवार |
उद्देश्य | पीने का पानी सबको मुहैया कराना |
आधिकारिक वेबसाईट | jaljeevanmission.gov.in |
njjm.ddws@gov.in | |
JJM eBook | Click Here |
Department | Ministry Of Jal Shakti |
Har Ghar Jal Yojana – मौलिक लक्ष्य क्या है?
भारत सरकार द्धारा राष्ट्रीय स्तर पर Har Ghar Jal Yojana का शुभारम्भ किया गया है जिसके तहत आप सभी परिवारो को स्वच्छ व स्वस्थ जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए आपको नये नल कनेक्शन प्रदान किये जायेगे ताकि आपको दैनिक तौर पर प्रतिदिन स्वच्छ व पौष्टिक जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके और आपका स सामाजिक – आर्थिक विकास हो सके व यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
हर घर जल योजना – विभिन्न विभागो की सूची
National level | National Jal Jeevan Mission |
State-level | State Water and Sanitation Mission (SWSM) |
District level | District Water and Sanitation Mission (DWSM) |
Gram Panchayat level | Paani Samiti/ Village Water & Sanitation Committee (VWSC)/ User group |
जल जीवन मिशन के मुख्य लक्ष्य क्या है?
- भारत सरकार द्धारा राष्ट्रीय स्तर पर सभी परिवारो को दूषित जल की जगह पर स्वच्छ व पौष्टिक जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक परिवार को Functional Household Tap Connection (FHTC) प्रदान किया जायेगा,
- हर घर जल योजना के तहत नल का कनेक्शन केवल घरो में, नहीं बल्कि सभी सार्वजनिक स्थानो जैसे कि विद्यालयो, पंचायत भवनो, सड़को के किनारो व चौको पर उपलब्ध किया जायेगा ताकि आम जनता इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें,
- इस योजना की मदद से आपको गुणवत्तापूर्ण व स्वस्छ / पौष्टिक जल की प्राप्ति होगी,
- आपका स्वासथ्य संवर्धन होगा और
- कुल मिलाकर आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य का निर्माण होगा आदि।
Har Ghar Jal Yojana – ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आपको भी Har Ghar Jal Yojana के तहत नल का कनेक्शन नहीं मिला है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके नल कनेक्शन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Har Ghar Jal Yojana के तहत नल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वार्ड के सदस्य से बात करनी होगी और उन्हें लिखित में, नल कनेक्शन ना मिलने की शिकायत करनी होगी,
- इसके बाद वार्ड सदस्य द्धारा संबंधित ठेकेदार से सम्पर्क किया जायेगा और
- अन्त में, आपके घर पर हर घर जल योजना के तहत नल कनेक्शन प्रदान किया जायेगा आदि।
आप सभी पाठको व परिवारो को हमने इस लेख में, विस्तार से हर घर जल योजना के तहत मिलने वाले नल कनेक्शन के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके औऱ स्वच्छ जल का सेवन करके स्वस्थ जीवन जी सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।