How To Prepare For GATE Exam | GATE Exam ki taiyari kese kare ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

GATE Exam ki taiyari kese kare? ।। गेट एग्जाम पास करने के फायदे? ।। गेट एग्जाम एलिजिबिलिटी? ।। गेट एग्जाम फुल फॉर्म? ।।How To Prepare For GATE Exam | GATE Exam ki taiyari kese kare  ||

इंजीनियर बनने का सपना क्या आप भी देखते है तब तो आपको जरुर ही GATE Exam की पूरी जानाकारी होगी यदि नहीं है तो कोई बात नहीं क्योंकि हम, अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी विद्यार्थियो व उम्मीदवारो को विस्तार से GATE Exam के साथ ही साथ How To Prepare For GATE Exam –  GATE Exam ki taiyari kese kare? ।। गेट एग्जाम की तैयारी कैसे करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

How To Prepare For GATE Exam

हम अपने सभी छात्रों और उम्मीदवारों को बता दें कि, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, 1000 नौकरियों के लिए लाखों आवेदन प्राप्त होते हैं और यहीं पर GATE परीक्षा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यानी GATE परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र और आवेदक। उम्मीदवारों को गेट स्कोर कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसकी सहायता से पहले चरण में सभी सफल और सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाता है और अन्य की स्क्रीनिंग की जाती है, इस प्रकार केवल योग्य उम्मीदवारों को ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

अन्त, आप सभी को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, नौकरी प्राप्त करने के लिए अनिवार्य तौर पर GATE Exam को पास करना होगा और इसी लक्ष्य से हम अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी को विस्तार से How To Prepare For GATE Exam – GATE Exam ki taiyari kese kare? के साथ ही साथ गेट एग्जाम एलिजिबिलिटी?, गेट एग्जाम फुल फॉर्म? और गेट एग्जाम पास करने के फायदे? आदि के बारे में, विस्तार से बतायेंगे क्योंकि यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

GATE Exam क्या होता है?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से अपने सभी विद्यार्थियों व उम्मीदवारों को विस्तार से GATE Exam क्या है के बारे में, बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. GATE Exam वास्तव में, All India Level Exam हैं जो कि, Master Degree के लिए इंजीनियरिंग के सभी विषयो में, आयोजित किया जाता है,
  2. साथ ही साथ हम, आपको ये भी बता दे कि, GATE Exam का आयोजन Indian Institute Of Science, National Coordination Board Gate, Department of Higher Education, Minister of MHRD  और भारत के सातों आई.आई.टी द्धारा आयोजित किया जाता है,
  3. GATE Exam में, बैठने वाले सभी उम्मीदवारो को Gate Score Card प्रदान किया जाता है जिसमें सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियो को अलग – अलग विषयों में, दाखिला प्रदान किया जाता है और
  4. अन्त मे, हम, आप सभी को बता दे कि, Gate की परीक्षा बेहद चुनौतीपूर्ण व प्रतिस्पर्धी होती है आदि।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2024

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से Gate परीक्षा के बारे में, बताया।

गेट एग्जाम एलिजिबिलिटी?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी उम्मीदवारों को विस्तार से गेट एग्जाम एलिजिबिलिटी? के बारे में, बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आवेदक 10+2 होना चाहिए और उसके पास 4 साल की डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए,
  2. आवेदक विद्यार्थी के पास Engineering, Technology और Architecture में, Graduation Degree होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति के बाद आप सभी आसानी से इस परीक्षा में, बैठकर इंजीनियर बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते है।

GATE Exam से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य?

आइए अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओँ की मदद से GATE Exam से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. GATE Exam कुल 3 घंटे का होता है जिसमें आपसे कुल 65 प्रश्न पूछे जाते है और GATE Exam कुल 100 अंको का होता है,
  2. हम, आप सभी को बता दे कि, साल 2014 से ही GATE Exam को ऑनलाइन कर दिया गया है,
  3. GATE Exam के बाद उसका रिजल्ट केवल 1 महिने बाद ही जारी कर दिया जाता है जो कि, कुल 3 सालो तक मान्य रहता है आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने अपने सभी पाठको व उम्मीदवारों को विस्तार से GATE Exam से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान की।

GATE Exam ki taiyari kese kare?

आइए अब हम, अलग – अलग बिंदुओं की मदद से आप सभी को विस्तार से बतायें कि, How To Prepare For GATE Exam – GATE Exam ki taiyari kese kare? जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले GATE Exam की पूरी जानकारी प्राप्त करें

GATE Exam की तैयारी के लिए सबसे पहले हमारे सभी विद्यार्थियों व उम्मीदवारों को GATE Exam की पूरी जानकारी व इसके पैर्टन की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि वे उसी अनुसार अपनी तैयारी की रुपरेखा तैयार कर सकें।

जैसे कि, हम, आपको बता दें कि, GATE Exam कुल 3 घंटे का होता है जिसमें आपसे 65 प्रश्न पूछे जाते है जिसका कुल अंक 100 होता है और न्यू अपडेट के अनुसार GATE Exam को साल 2014 से ऑनलाइन कर दिया गया है।

  1. GATE Exam की तैयारी शुरु करन से पहले विषय व पाठ्यक्र्म की पूरी जानकारी प्राप्त करें

यहां, मैं सुझाव और सलाह दोनों देना चाहता हूं कि, गेट परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, आपको अपने विषय, गेट परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ताकि आप अपनी रुचि के विषयों का चयन करके अपनी तैयारी शुरू कर सकें। ताकि आप अच्छी तरह से तैयारी करके GATE परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकें।

  1. Latest and Updated Study Material पर Focus करें

यहां मैं अपने सभी छात्रों और उम्मीदवारों को विशेष रूप से बताना चाहता हूं कि, गेट परीक्षा की तैयारी के लिए, आपको हमेशा नवीनतम और अद्यतन अध्ययन सामग्री पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि एक ही पुस्तक में पूरी जानकारी नहीं होती है, इसलिए आपको एक के लिए आवेदन करना होगा। विषय। कम से कम 2 किताबें पढ़ें ताकि आप परीक्षा में अपनी सफलता तय कर सकें।

  1. GATE Exam को पास करने के लिए ध्यान में, रखनी होगी ये बातें
  • PYQ (Previous Year Question Paper) को अधिक से अधिक मात्रा में, पढ़ें और उनमे पूछे गये प्रश्नो के पैर्टन को समझें जिससे आपके भीतर आत्मविश्वास का संचार होगा,
  • अधिक से अधिक सैम्पल पेपर्स को हल करें,
  • GATE Exam की तैयारी आप Concept को समझते हुए करें,
  • GATE Exam को लेकर अपनी तैयारी को मजबूती प्रदान करने के लिए सप्ताह मे, कम से केम एक बार Mock Test जरुर लगायें,
  • गेट एग्जाम की तैयारी के साथ ही साथ पर्याप्त मात्रा में, Revision भी करें,
  • लगातार GATE Exam को कम समय में, बेहतर ढंग से हल करने की कोशिश करें आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं को आपको अपनी GATE Exam की तैयारी के दौरान ध्यान में, रखना होगा।

  1. GATE Exam की तैयारी Daily Study Plan के अनुसार करें

हम, आपको बता ही चुके है कि, GATE Exam कितना चुनौतीपूर्ण व प्रतिस्पर्धी होता है इसलिए हमारे सभी विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक GATE Exam पास करने के लिए Daily Study Plan के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए ताकि ना केवल आप समय पर अपनी तैयारी शुरु कर सकें बल्कि कम समय में, बेहतर ढंग से तैयारी शुरु कर सकें।

  1. Small Revision Notes बनायें

अपनी Daily Study Plan के साथ ही साथ आपको Small Revision Notes को बनाते हुए चलना होगा क्योंकि केवल तैयारी ही काफी नहीं है बल्कि आपको समय – समय पर Small Revision Notes को याद भी करते रहना होगा ताकि आप पिछला कुछ ना भूलें और आपकी तैयारी मजबूत हो सके।

  1. अन्तिम समय क्या करें?

हमारे अनेको विद्यार्थी परीक्षा के अन्तिम समय मोटी – मोटी किताबे लेकर पढ़ने बैठ जाते है जो कि, उनकी सबसे बड़ी गलती होती है इसलिए हम, आपको सुझाव देंगे कि, अन्तिम समय में, कुछ भी ना पढ़ें बल्कि अपना एडमिट कार्ड लेकर समय पर एग्जाम सेन्टर पर पहुंच जायें और खुद को सकारात्मक रखें।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने अपने सभी विद्यार्थियों को विस्तार से How To Prepare For GATE Exam – GATE Exam ki taiyari kese kare? की जानकारी प्रदान की।

सारांश

अन्त हमने अपने इस आर्टिकल में, इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले सभी विद्यार्थियों व युवाओं को विस्तार से How To Prepare For GATE Exam – GATE Exam ki taiyari kese kare? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इन बिंदुओं के अनुसार अपनी तैयारी शुरु कर सकें और पहले प्रयास में ही सफलता अर्जित कर सकें।

हमें, आशा व उम्मीद है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा व आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपके लिए मददगार सिद्ध हुई होगी और यदि आपकी इससे संबंधित कोई समस्या या जिज्ञासा है तो बेझिझक हमें, कमेंट करके बतायें व साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी जरुर बतायें ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment