Hydroxychloroquine Tablet Uses In Hindi
हम अपने इस लेख Hydroxychloroquine (हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन) Tablet Uses In Hindi: कोरोना में Hydroxychloroquine क्या इस्तेमाल है में आपको इसकी पूरी जानकारी देगें ताकि आप इस दवा का प्रयोग अपने विवेक और डॉ. की सलाह अनुसार ही करें।
साथ ही हम अपने इस लेख में Hydroxychloroquine Tablet Uses In Hindi: कोरोना में Hydroxychloroquine क्या इस्तेमाल है इसके प्रयोग, इससे संबंधित चेतावनी और इसके प्रयोग की सलाह आदि की जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप इस दवा का सही और संतुलित सेवन कर सकें लेकिन बिना डॉ. के परामर्श के नहीं।
कोरोना की दवा हैं Hydroxychloroquine
ऐसा कहा जा रहा हैं कि, कोरोना की दवा तैयार कर ली गई हैं जिसका नाम हैं – Hydroxychloroquine । सूत्रो के मुताबिक ये भी कहा जा रहा हैं कि, कोरोना वायरस के संक्रमण में Hydroxychloroquine काफी असरदायक परिणाम दे रहा हैं इसलिए इसकी तरफ पूरा विश्व आशा भरी नजरो से देख रहा हैं।
{Curfew Pass} Corona e Pass Online Apply
किन-किन दवाओँ का निर्माण होता हैं Hydroxychloroquine से?
हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, Hydroxychloroquine से निम्न दवाओ का निर्माण होता हैं जिनकी सूची इस प्रकार हैं-
- Axemal(1 प्रकार उपलब्ध),
- Cartiquin(1 प्रकार उपलब्ध),
- Hcqs Tablet(1 प्रकार उपलब्ध),
- Hqtor(1 प्रकार उपलब्ध),
- Oxcq(3 प्रकार उपलब्ध),
- Rarex(1 प्रकार उपलब्ध),
- Zy Q(3 प्रकार उपलब्ध),
- Bioquin (Ipca)(1 प्रकार उपलब्ध),
- Hydrocad आदि दवाओँ का निर्माण Hydroxychloroquine से किया जाता हैं।
Corona Helpline Number, Emergency {COVID-19
इन रोगो में असरदायक और प्रभावदायक हैं Hydroxychloroquine
हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, Hydroxychloroquine का प्रयोग कई गंभीर बिमारीयों में किया जाता हैं जिसमें इसके नतीचे संतुष्टिदायक होते हैं। ये रोग इस प्रकार हैं-
- टाइप-2 डायबिटिज,
- मलेरीया
- रुमेटियड गठिया व
- सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोस आदि।
उपरोक्त बिमारियों में इस दवा अर्थात् Hydroxychloroquine काफी संतुष्टिदायक प्रभाव देखने को मिलते हैं।
Corona Relief Fund: सभी लाभार्थी को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता
क्या हैं Hydroxychloroquine के नकारात्मक प्रभाव?
हम आपको Hydroxychloroquine से होने वाले नकारात्मक प्रभावों की एक सूची प्रदान कर रहे हैं ताकि आप सतर्कता बरत सकें। इस प्रकार हैं सूची-
- सिर में बेहद तेज दर्द होना,
- लगातार दस्त होना,
- भूख में अचनाक गिरावट आना,
- पेट में असहनीय दर्द होना,
- वजन में अचानक गिरावट आना,
- खुद को बीमार महसूस करना,
- बालो को बड़ी मात्रा में झड़ना व
- शरीर व त्वचा पर गहरे चकत्ते आना आदि।
उपरोक्त वे नकारात्मक प्रभाव हैं जो कि, Hydroxychloroquine के सेवन से होते हैं।
Hydroxychloroquine के सेवन के समय ध्यान रखें इन चेतावनियों का
हम आपको बताना चाहते हैं कि, Hydroxychloroquine के सेवन को लेकर कुछ चेतावनियां जारी कर दी गई हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- Hydroxychloroquine के सेवन से हमारी गर्भवती माताओं और बहनो को कुछ साइड-इफेक्त हो सकते हैं जो जल्द ही ठीक हो जाते हैं,
- Hydroxychloroquine के सेवन से वे स्त्रियां जो स्तनपान कराती हैं उन्हें भी इसका नकारात्मक प्रभाव महसूस हो सकते हैं जिसकी वजह से उन्हें हम सलाह देते हैं कि, तुरन्त डॉ. से सलाह ले,
- साथ ही यदि Hydroxychloroquine के सेवन से आपके दिल या गुर्दे पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव महसूस होता हैं तो तुरन्त इसकी खुराक लेना बंद करे दें और डॉ. के कहे अनुसार ही खुराक चालू करें आदि।
उपरोक्त चेतावनियों को Hydroxychloroquine के संदर्भ में जारी किया गया हैं ताकि हम जागरुकता से काम ले और सोच-समझ कर इसका प्रयोग करें।
जानिए कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव
इन बिमारीयों की सूरत में बिलकुल ना ले Hydroxychloroquine
हम आपके सामने बिमारीयों की एक सूची रखना चाहते हैं जिसके तहत यदि आपको इनमें से किसी की भी शिकायत हैं तो बिलकुल भी Hydroxychloroquine का सेवन ना करें। बिमारीयों की सूची इस प्रकार हैं-
- ड्रग एलर्जी,
- लिवर रोग,
- एनीमिया,
- पोरफाइरिया,
- हृदय रोग,
- सोरायसिस आदि।
उपरोक्त में से किसी भी बिमारी की सूरत में Hydroxychloroquine का सेवन ना करें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और भी बिगड़ सकती हैं।