इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट | Indian Government Internship Program List

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट

इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट 2024

यदि आप भी अलग – अलग कोर्सो को करने के बाद अलग – अलग संस्थाओं मे इंटर्नशिप प्रोग्राम्स को करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल  आपके लिए है जिसमे हम आपको विस्तार से इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट 2024 प्रदान  करेगे ताकि आप इनमे आवेदन करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

भारत सरकार के अलग – अलग विभागो द्धारा सभी युवाओँ व विद्यार्थियो के सतत विकास  के लिए और अलग – अलग क्षेत्र मे उनके बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करने और उनके स्किल्स के इम्प्रूव करन के लिए अलग – अलग इटर्नशिप प्रोग्राम अर्थात् | Indian Government Internship Program को चलाया जाता है जिसका मौलिक लक्ष्य होता है विद्यार्थियो के भीतर व्यापक दृष्टिकोण का निर्माण करना, उनके भीतर आत्मविश्वास का संचार करना और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना ही इन प्रोग्रामो का लक्ष्य होता है।

अन्त, हम कोशिश करेगे कि, आपको हर इंटर्नशिप प्रोग्राम की पूरी  – पूरी जानकारी प्रदान करें ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

indian government internship program

Short Details

आर्टकिल का नामइंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट
शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
योजना श्रेणीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के सभी युवा नागरिक
उद्देश्यदेश के नागरिकों को विभिन क्षेत्रों में इंटर्नशिप का लाभ देना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
साल2024

इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट – लक्ष्य क्या है?

भारत सरकार के अलग – अलग विभागो द्धारा सभी युवाओँ व विद्यार्थियो के सतत विकास  के लिए और अलग – अलग क्षेत्र मे उनके बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करने और उनके स्किल्स के इम्प्रूव करन के लिए अलग – अलग इटर्नशिप प्रोग्राम अर्थात् इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 को चलाया जाता है जिसका मौलिक लक्ष्य होता है विद्यार्थियो के भीतर व्यापक दृष्टिकोण का निर्माण करना, उनके भीतर आत्मविश्वास का संचार करना और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना ही इन प्रोग्रामो का लक्ष्य होता है।

इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट 2024 – लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • हमारे सभी शिक्षित युवाओ को कार्य अनुभव प्राप्त करने और अपने स्किल्स को डेवलप करने का सुनहरा अवसर मिलता है,
  • आप सभी इन प्रोग्राम्स की मदद से अपने क्षेत्र से संबंधित नई – नई चीजे सीख सकते है,
  • इसकी मदद से आपको टीम के साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा मिलेगी,
  • इससे आप भीतर आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और
  • आप अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पायेगे आदि।

इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट 2024?

आइए अब हम, आप सभी विद्यार्थियो को बिंदु  दर बिंदु करके इन प्रोग्रामो की लिस्ट प्रस्तुत करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

NITI Aayog Internship Programme 2024

नीति आयोग द्धारा देश के सभी मेधावी विद्यार्थियो के लि समय  – समय पर अलग – अलग NITI Aayog Internship Programme का आयोजन किया जाता है जिसमे आवेदन करके आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते है क्योंकि इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि, इसमे  पूर्व स्नातक, स्नातक व स्नातकोत्तर  सभी युवा आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है जिसकी मुख्य विशेषतायें कुछ इस प्रकार से हैं –

आवेदन हेतु योग्यता क्या है?

  • NITI Aayog Internship Programme मे आवेदन हेतु आवेदक विद्यार्थी पूर्व स्नातक, स्नातक व स्नातकोत्तर होना चाहिए आदि।

इंटर्नशिप की कुल अवधि क्या होगी?

  • नीति आयोग द्धारा आमतौर पर 6 माह वाले इंटर्नशिप कार्यक्रमो का संचालन किया जाता है ताकि विद्यार्थियो का सतत विकास हो सकें।

NITI Aayog Internship Programme मे आवेदन कैसे करें?

सभी इच्छुक विद्यार्थी NITI Aayog Internship Programme में, प्रतिमाह की 1 तारिख से लेकर 10 तारिख के बीच इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट 2024 – इंटर्नशिप हेतु जानकारी के लिए सम्पर्क कहां करें?

टेलीफोन नंबर011 2309 6622
आयोगनीति आयोग
पता (Address)नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रांस्फोर्मिंग इंडिया,
संसद मार्ग एरिया नई दिल्ली,
पिन कोड110001

RBI Internship Programme 2024

भारतीय रिजर्व बैंक द्धारा विद्यार्थियो का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करने के लिए समय – समय पर  इंटर्नशिप प्रोग्राम्स  का आयोजन किया जाता रहता है जिसमे आवेदन करके आप ना केवल अपन  फाईनेन्स, बैकिंग व इकोनोमिक्स को लेकर अपने स्किल को डेवलप  कर सकते है बल्कि अपने उज्जवल भविष्य  का निर्माण भी कर सकते है और इस पूरे प्रोग्राम की कुछ खास विशेषतायें इस प्रकार से हैं –

अलग – अलग डिपार्टमेट्स मे आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  • Department of Economic and Policy Research (DEPR)-Post Graduate in Economics (अर्थशास्त्र), Banking, Finance or MBA (वित्त)
  • Department of Statistics and Information Management (DSIM)-इसमें Statistics(संख्याकी )/Econometrics (अर्थमिटी ) /Economics (अर्थशास्त्र) में Post Graduate (स्नाकोत्तर ) तथा BE/B.Tech (Computer में ) or फाइनेंस में MBA होना चाहिए।
  • Strategic Research Unit (SRU)– इसी तरह से B.Tech या B.E. या Post Graduate with quantitative- oriented degrees in Economics(अर्थशास्त्र) , Finance (वित्त) आदि।

 इंटर्नशिप की अवधि क्या होगी?

  • आपको इस बता दें कि, इस प्रोग्राम की कुल अवधि 6 माह से लेकर 1 साल तक हो सकता है।

 प्रतिमाह कितने रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा?

  • इस प्रोग्राम के तहत आवेदन करने पर व चयमित होने पर आपको  35,000  रुपय प्रतिमाह की दर से स्टीपेडं प्रदान किया जायेगा।

आवेदन कैसे करना होगा?

 Corporate Affairs Ministry Internship Programme 2024?

हमारे वे सभी विद्यार्थी जो कि, Law, Commerce, Engineering etc.के क्षेत्र मे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहते है वे इस Corporate Affairs Ministry Internship Programme 2024 मे आवेदन कर सकते है जिसके तहत आपको बेहतर कार्य अनुभव और  प्रशिक्षण प्राप्त होगा जिससे आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा। अन्त, इस  प्रोग्राम की मुख्य बाते कुछ इस प्रकार से हैं –

प्रोग्राम की अवधि क्या होगी?

प्रतिमाह कितने रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा?

  • सभी चयमित प्रतिभागियो को प्रतिमाह 10,000 रुपयो  का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा।

 आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  • Corporate Affairs Ministry Internship Programme मे आवेदन हेतु विद्यार्थी Post Graduate in  Law, Management, Finance, Information Technology, Economics, Research Oriented Course and B.Tech in Computer Science  आदि किये  हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।

आवेदन कैसे करें?

  • आप सभी इच्छुक विद्यार्थियो को इस प्रोग्राम में, इसकी आधिकारीक वेबसाइट  पर जाकर आवेदन करना होगा।

Apply Here : राजस्थान पटवारी भर्ती 2024| 5378 पदों पर भर्ती | ऑनलाइन आवेदन

Law and Justice Ministry Internship Programme 2024?

आप सभी युवाओं को बता दें कि, वित्तीय वर्ष 2023-2024 मे शुरु किये जाने वाले Law and Justice Ministry Internship Programme 2024  मे आवेदन करके इसका पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है जिसमे हमारे सभी कानूनी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते है क्योंकि इसकी मदद से आपको  दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई व अन्य कभी सुप्रतिष्ठित  जगहो पर  कानून मे इंटर्नशिप  करने का मौका दिया जायेगा जिससे संबंधित  सभी महत्वपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं –

आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  • आवेदक विद्यार्थी ने सफलतापूर्वक LLB  पास कर लिया हो या फिर  द्धितीय या तृतीय वर्ष का विद्यार्थी होना चहिए।

सर्टिफिकेट

  • इस इंटर्नशिप को सफलता पूर्वक सम्पन्न वाले आप सभी आवेदक विद्यार्थियो को सर्टिफिकेट  प्रदान किया जायेगा जिसका आप लाभ प्राप्त कर सकते है।

अधिकतम कितने छात्रो का चयन होगा?

  • इस Law and Justice Ministry Internship Programme 2024 मे ज्यादा से ज्यादा केवल 20 से लेकर 30 विद्यार्थियो का ही चयन किया जायेगा।

प्रतिमाह कितने रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा?

  • इस प्रोग्राम के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिमाह 5,000 रुपयो का स्टीपेडं प्रदान किया जायेगा आदि।

आवेदन कैसे करना होगा?

  • हमारे सभी इच्छुक विद्यार्थियो को इस  प्रोग्राम मे, आवेदन के लिए  ऑनलाइन माध्यम को अपनाते हुए इसकी आधिकारीक वेबसाइट  पर जाकर आवेदन करना होगा आदि।

Direct Link  of – इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट?

यहाँ क्लिक करें – नीति आयोग इंटर्नशिप प्रोग्राम गाइडलाइन पीडीएफ (NITI Internship Guidelines.pdf)
यहाँ क्लिक करें – भारतीय रिज़र्व बैंक रिसर्च इंटर्नशिप प्रोग्राम पीडीएफ
यहाँ क्लिक करें – कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम
यहाँ क्लिक करें – लॉ एंड जस्टिस मिनिस्ट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम
यहाँ क्लिक करें- नीति आयोग ऑफिसियल वेबसाइट (niti.gov.in)
यहाँ क्लिक करें- आरबीआई ऑफिसियल वेबसाइट (rbi.org.in)
यहाँ क्लिक करें- Corporate Affairs Ministry ऑफिसियल वेबसाइट (mca.gov.in)
यहाँ क्लिक करें- विधि कार्य विभाग ऑफिसियल वेबसाइट (legalaffairs.gov.in)

अन्त, इस प्रकार हमने आप भी युवाओँ को विस्तार से इंडियन गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम लिस्ट के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस प्रशिक्षु कार्यक्रमो मे, आवेदन करके अपना कौशल विकास कर सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके औऱ यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

Apply Here : Pradhan Mantri Data Entry Job – Digitizeindia Data Entry Work

Leave a Comment