कान में दर्द हो तो क्या करना चाहिए | Kan Me Dard Ka Upay | कान दर्द का उपाय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कान में दर्द हो तो क्या करना चाहिए

Kan/ear Me Dard Ka Gharelu Upay in Hindi | ear pain home remedies in hindi | बच्चे के कान में दर्द हो तो क्या करें | कान दर्द का घरेलू उपाय  बताइए

कान का दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे? : शरीर के कुछ अंगो का दर्ज सबसे असहनीय माना जाता है जैसे कि, दांत और कान का दर्द। कान का दर्द बेहद असहनीय माना जाता है औऱ इसका समय पर उपचार ना करना ना केवल हमारे कानो के लिए बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अत्यन्य हानिकारक सिद्ध हो सकता है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से कान का दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे के बारे मे बतायेगे।

आमतौर पर बहुत कम लोगो को पता होता है कि, kan me dard क्यों होता है?  इसकी कैसे पहचान की जाती है लेकिन हम  आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बतायेगे कि, कान में दर्द क्यों होता है? औऱ इसका घरेलू उपचार क्या है ताकि आप समय रहने इन उपचारो को कर सकें और इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Kaan Me Dard Ka Upay

कान में दर्द क्यों होता है?

इससे पहले कि, हम आपको कान दर्द के घरेलू नुस्खो के बारे में बतायें हम आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से यह बतायेगे कि,kan me dard क्यों होता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. लम्बे समय तक बुखार व सर्दी से ग्रसित रहने के कारण भी कान का दर्द उत्पन्न हो सकता है,
  2. अत्यधिक तेज ध्वनि में संगीत सुनने के कारण भी कान में दर्द होता है,
  3. लगातार कान में ईयर फोन लगाकर संगीत सुनने से भी कान का दर्द उत्पन्न होता है,
  4. कान के पर्दे के फटने या फिर कान के पर्दे में छेद होने के कारण भी कान का दर्द होता है,
  5. कान में पानी जाना या फिर कान में वैक्स का जमा होना भी कान दर्द का कारण बनता है,
  6. माचिक की तिल्ली या फिर झांडू की सीक से कान खुजाने की वजह से भी कान मे, असहनीय दर्द होता है,
  7. जबड़ो मे सूजन होने के वजह से भी कान में दर्द होता है और
  8. कान में फुंसी होना या फिर किसी कीड़े का कान में प्रवेश करने से भी kan me dard होता है आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, कान में, दर्द क्यूं होता है ताकि आप इनका पर्याप्त मात्रा में उपचार कर सकें।

Read More: कमर दर्द का कारण , घरेलु उपचार

Kan Me Dard दूर करने के घरेलु नुस्खे?

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से कान का दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे आदि के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

कान दर्द में लहसून की कली का प्रयोग करें

कान का दर्द , सबसे संवेदनशील और असहनीय माना जाता है जिसके घरेलू उपचार के तौर पर आप लहसून की की कली का प्रयोग कर सकते है जिसके प्रयोग की पूरी विधि इस प्रकार से हैं –

  1. लहसून की कली, अदरक, सौहजन के बीज, मूली व केले का पत्ता इनका अलग – अलग या फिर एक साथ रस निकालकर गर्म करके कान मे डालने से कान के दर्द में राहत होता है,
  2. 2-3 बारिक कटि हुई लहसून की कलियो को तेल में गर्म करें,
  3. तेल गर्म होने के बाद इसे ठंडा करके छान ले और इसकी कुछ बूंदे कान में डाल जिससे आपको त्वरित राहत मिलेगी।

प्याज के रस का प्रयोग करें

कान के दर्द को दूर करने व कम करने में, प्याज के रस का प्रयोग कर सकते है जिसके लिए आपको इस विधि को अपनाना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. 1 चम्मच प्याज का रस लें,
  2. प्याज के रस को हल्का गुनगुना करें और
  3. दिन में 2- 3 बार प्याज के इस रस को अपने कान मे डाले जिससे आपको जल्दी कान दर्द से छुटकारा मिलेगा आदि।

अदरक के रस का प्रयोग करें

आप सभी अपने – अपने कान दर्द को दूर करने के लिए अदरक के रस का प्रयोग कर सकते है जिसके तहत आपको अदरक की कुछ बूंदो को लेना होगा और अपने कान में डालना होगा जिससे आपको जल्द ही कान के दर्द में राहत महूसस होगा।

कान दर्द से अन्य घरेलू उपाय

  1. अजवाइन को पिसकर सरसो के तेल में मिलाकर हल्का गुनगुना करके कान मे डाले,
  2. केले के रसदार तने का रस लेकर उसे रात में सोने से पहले कान मे डाले जिससे आपको त्वरित राहत महसूस होगा,
  3. 3-4 बूंद ताजे आम के पत्तो के रस का प्रयोग करें,
  4. नीम की पत्तियो का रस निकालकर कान मे डाले जिससे आपको कान दर्द में असरकारक लाभ प्राप्त होगा,
  5. मेथी के दानो को दूध से साथ मिलाकर कान में डालने से आपको कान दर्द में राहत होगी  आदि।

अऩ्त, उपरोक्त सभी उपायो को करके आप आसानी से अपने कान के दर्द को ठीक कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

अपने इस आर्टिकल मे, हमने आप सभी को विस्तार से ना केवल कान का दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे के साथ ही साथ ?, कान में भारीपन या कुछ हवा जैसा भरा महसूस होना? के बारे में बताया बल्कि आपको कान दर्द हेतु प्रयोग होने वाले घऱेलू नुस्खो को दूर करने का पूरा – पूरा उपाय बताया ताकि आप सभी इन तरीको का प्रयोग कर सकें और इसका लाभ लेकर अपने कान के दर्द को दूर कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पंसद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें ताकि हम अपने सभी पाठको व युवाओं के लिएओ इस प्रकार के आर्टिकल लगातार समय – समय पर लाते रहें ताकि आप एक स्वस्थ व बेहतर जीवन जी सके और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य

हैं।

Read More: फ्री में पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment