पी.एम मोदी की नई-नई योजनायें 2024 ।। PM MODI Schemes 2024 ।। all schemes of modi government in hindi ।। मोदी सरकार द्धारा चलाई जा रही नई-नई योजनायें 2024 ।।
Introduction
भारत में, साल 2014 से एक नये युग की शुरुआत हुई है क्योंकि साल 2014 से भारत व इसके सतत / सर्वांगिन विकास की बागडोर मोदी जी ने, सम्भाली और तभी से मोदी जी व उनकी सरकार ने, भारत के सतत विकास व सर्वांगिन विकास को लक्ष्य करते हुए अनेको कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया है जिसका दौर आज तक जारी है और साथ ही साथ इन योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव तेजी से देखने को मिल रहा है जिससे हम, कह सकते हैं कि, मोदी विकास – भारत विकास।
अंत, इस लेख में, हम, आपको प्रधानमंत्री मोदी द्धारा शुरु की गई व चलाई गई सभी योजनाओं की सूची प्रस्तुत करेंगे जिनकी मदद से भारत के सभी धर्मो, जातियों, समुदायों और देश के सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की है ताकि सम्पूर्ण व सर्वांगिन भारत का विकास किया जा सकें।
भारत सरकार की नई योजना | पी.एम मोदी की नई-नई योजनायें 2024। |
योजना की शुरुआत किसने और कब की? | साल 2014 से लेकर अब तक भारतीय प्रधानमंत्री द्धारा। |
योजना का केंद्रीय उद्धेश्य | देश का सतत व सम्पूर्ण विकास करना। |
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ | देश के सभी नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। |
पी.एम मोदी की नई-नई योजनायें 2024
हमारा ये लेख पूरी तरह से हमारे कर्तव्यपरायण तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री. मोदी को समर्पित है क्योंकि हम, अपने इस लेख में, आपको प्रधानमंत्री मोदी द्धारा समाज के सभी वर्गो के सतत विकास के लिए जारी सभी कल्याणकारी योजनाओं की सूची प्रस्तुत करेंगे ताकि आप इन योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं में आवेदन कर सकें और लाभ लेकर अपना सतत विकास कर सकें।
PM MODI Schemes 2024– सर्वोदयी व सर्वांगिन कल्याणकारी योजनाओं की सूची
प्रधानमंत्री मोदी ने, समाज के सभी वर्गो अर्थात् बच्चो से लेकर बूढ़ों के लिए, पुरुषो से लेकर महिलाओं के लिए, सामान्य जाति से लेकर पिछड़ी जातियों के लिए और पूरे समाज के लिए अनेको कल्याणकारी व भविष्य निर्माणाकरी योजनाओं की शुरुआत की है जिनकी एक संतुलित सूची इस प्रकार से हैं –
उत्तर प्रदेश कुक्कुट मुर्गी पालन लोन योजना 2024 – ऑनलाइन पंजीकरण
नारी उत्थान व महिला सशक्तिकरण को समर्पित योजनायें
पी.एम मोदी ने, समाज की आधार कही जाने वाली नारी शक्ति को प्राथमिकता देते हुए और उनके सतत विकास को लक्ष्य करते हुए कुछ प्रमुख नारी उत्थानशाली व महिला सशक्तिकरण योजनाओं की शुरुआत की है जैसे कि –
- बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ योजना,
- सुकन्या समृद्धि योजना,
- सुमन योजना,
- मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना,
- गर्भवती माताओं व बहनो के लिए आर्थिक सहायता योजना,
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,
- मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना,
- स्त्री स्वाभिमान योजना,
- मिशन इंद्रघनुष योजना,
- सोलर चरखा योजना,
- उज्जवला सैनेटरी नैपकिन पहल योजना,
- राष्ट्रीय बाल स्वच्छता मिशन योजना,
- गर्भवती महिलाओं व बच्चो के लिए जारी राष्ट्रीय पोषण योजना आदि।
उपरोक्त सभी नारी उत्थानशील व महिला कल्याणकारी योजनाओं का एकमात्र मौलिक लक्ष्य है देश में, महिलाओं की पृथक व स्वतंत्र पहचान का निर्माण करना और हमारी महिलाओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना।
शैक्षणिक सशक्तिकरण को समर्पित योजना
मोदी ने, शुरु से ही भारत की शिक्षा प्रणाली को पुन-जीवित और पुन-ऊर्जावान बनाने का प्रयास किया है ताकि पूरे देश के शैक्षणिक विकास किया जा सकें इसी लक्ष्य को समर्पित कुछ शैक्षणिक योजनाओं की सूची इस प्रकार से हैं-
- विघ्यालक्ष्मी योजना व विघ्यांजली योजना,
- श्रेयास योजना अर्थात् हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल्स,
- अटल इनोवेशन मिशन योजना,
- प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप योजना,
- राइज योजना,
- उन्नत भारत अभियान योजना,
- स्वयं प्रभा योजना,
- डिजिटल ग्राम योजना,
- राष्ट्रीय उज्जतर शिक्षा अभियान अर्थात् रुसा आदि।
उपरोक्त सभी योजनाओं की मदद से मोदी ने, देश की शैक्षणिक नीति व रीति को तय करने का प्रयत्न किया है ताकि देश का एक-समान शैक्षणिक विकास हो सकें।
MP Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2024 | मध्य प्रदेश संबल योजना
अन्नदाताओं को समर्पित योजनायें
प्रधानमंत्री मोदी ने, प्रमुखता से अन्नदाताओं अर्थात् देश के सभी किसानों के सतत विकास व कल्याणकारी भविष्य के लिए कई प्रमुख व कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है जैसे कि –
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,
- किसान पेंशन योजना,
- कुसुम योजना,
- गोबरधन योजना,
- किसान विकास पत्र योजना,
- प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना,
- रायतू बंधु योजना,
- किसान कर्ज माफी योजना,
- पी.एम जैव ईंधन योजना,
- ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन योजना,
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,
- जैविक खेती पोर्टल योजना,
- सौर सुजाला योजना,
- खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना आदि।
बिजली उत्पादन व संक्षरण को समर्पित योजना
प्रधानमंत्री ने, देश में, बिजली की बहुतायत मात्रा में, उत्पादन व संरक्षण के लिए कई अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया है जैसे कि –
- उजाला योजना,
- सृष्टि योजना,
- एकीकृत पावर विकास योजना,
- उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना,
- प्रकाश पथ योजना अर्थात् वे टू लाइट स्कीम,
- राईट टू लाइट योजना,
- ऊर्जा गंगा योजना,
- प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना आदि।
जानिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
सफाई व स्वच्छता को समर्पित योजना
राष्ट्रपिता गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए मोदी जी ने, कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है जैसे कि –
- स्वच्छ भारत योजना,
- स्वच्छ भारत अभियान योजना,
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट योजना,
- क्लीन माय कोच योजना,
- मिशन भागीरत योजना आदि।
देश के भी बुजुर्गो को समर्पित योजनायें
मोदी सरकार ने, बुजुर्गो की सभी मजबूरीयों को समाप्त करते हुए व उनके उज्ज्वल विकास की नींव रखते हुए मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया है जैसे कि –
- अटल पेंशन योजना,
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना,
- सामाजिक आधिकारीकता शिविर योजना,
- वन रैंक – वन पैंशन योजना,
- बुजुर्गो के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजना व
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आदि।
स्वस्थ भारत को समर्पित योजनायें
भारत की मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत के साथ-साथ स्वस्थ भारत के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है जैसे कि –
- आयुष्मान भारत योजना,
- सम्पूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना,
- पी.एम जन औषधि योजना,
- पी.एम जीवन ज्योति बीमा योजना,
- रेलवे यात्री बीमा योजना,
- सामाजिक सुरक्षा योजना,
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना,
- सॉइल हेल्थ कार्ड योजना,
- टी.बी मिशन 2021 योजना,
- अमृत योजना आदि।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई लिस्ट कैसे देखें | PMAY New List 2019
रोजगार – समर्पित योजना
देश के युवाओं को नौकरी प्रदान करने, स्व-रोजगार को बढ़ावा देने और रोजगार युक्त भारत का निर्माण करने के लिए मोदी सरकार ने, कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है जैसे कि –
- पी.एम रोजगार प्रोत्साहन योजना,
- पी.एम रोजगार निर्माण प्रोत्साहन योजना,
- नेशनल अप्रेटिंसशिप प्रमोशन योजना,
- प्रधानमंत्री युवा योजना आदि।
व्यापारिक जगत को समर्पित योजना
देश की आर्थिक नियति को विकसित करने के लिए मोदी सरकार ने, कई लाभकारी व्यापारिक योजनाओं की शुरुआत की है जैसे कि –
- मछुआरा समुदाय के लिए मुद्रा लोन योजना,
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,
- ड्राईविंग ट्रेनिंग सेन्टर योजना,
- कन्डोनेशन ऑफ डिले योजना आदि।
भारतवासियों का आवासीय सशक्तिकरण हेतु समर्पित योजनायें
मोदी सरकार ने, प्रमुखता से साल 2024 तक सभी भारतवासियों को उनका अपना घर देने का लक्ष्य तय किया है ताकि सभी को अपने पक्के छतो की प्राप्ति हो सकें और उनका सतत विकास हो सकें। कुछ प्रमुख योजनायें इस प्रकार से हैं –
- पी.एम आवास योजना,
- पी.एम ग्रामीण आवास योजना,
- प्रधानमंत्री आवास लोन योजना अर्थात् एम.आई.जी योजना आदि।
खेलो इंडिया को समर्पित योजनायें
भारतीय खेलो व खिलाडियों को प्रमुखता से पहचान देने व उनका विकास करने के लिए कुछ उल्लेखनीय योजनाओं की शुरुआत की गई है जैसे कि –
- खेलो इंडिया योजना,
- नेशनल स्पोर्ट्स टेलेंट सर्च योजना आदि।
वृद्धावस्था/विधवा/विकलांग एडवांस पेंशन लिस्ट देखें ( Vridha/Divyang/Vidhwa Pension 2024 List)
विदेश नागरिको को समर्पित योजनायें
मोदी सरकार ने, ना केवल भारत के लोगो व बल्कि विदेश नागरिकों के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओँ का शुभारम्भ किया है जैसे कि –
- पी.एम प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना,
- प्रवासी कौशल विकास योजना,
- भारतीय मूल के विदेशी नागरिको को लिए वज्रा योजना आदि।
गंगा जल व सुरक्षा को समर्पित योजनायें
मोदी सरकार ने, देश में, गंगाजल के लिए व सुरक्षा को समर्पित कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया है जैसे कि –
- गंगाजल डिलीवरी योजना,
- रक्षा ज्ञान शक्ति मिशन योजना,
- साइबर सुरक्षित भारत योजना आदि।
देश के सभी वर्गो के सतत विकास को समर्पित योजनायें
मोदी सरकार ने, भारत के सभी वर्गो के सतत व उज्जवल विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया है जैसे कि –
- स्टैंड अप इंडिया लोन योजना,
- खादी ग्रामोद्योग विकास योजना,
- पी.एम सम्पन्न योजना पोर्टल,
- आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण योजना,
- पी.एम कौशल विकास योजना,
- आधार लिंकिंग योजना,
- डिजि लॉकर योजना,
- सांसद आदर्श ग्राम योजना,
- पी.एम गरीब कल्याण योजना,
- ग्राम समृद्धि योजना आदि।
शाला दर्पण पोर्टल लोगिन | ShalaDarpan, Portal Rajasthan
उपरोक्त सभी योजनाओं की मदद से मोदी सरकार ने, देश के सभी वर्गो को लाभान्वित करने का प्रयास किया है ताकि सम्पूर्ण भारत का सशक्त व कल्याणकारी विकास किया जा सकें।
निष्कर्ष
अंत, हमने इस लेख में, आपको भारत व विश्व के सर्वोच्च व प्राथमिकता प्राप्त जन-नायक व लोक-नायक नेता तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री श्री. मोदी द्धारा जारी अनेको कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की सूची प्रस्तुत की ताकि हमारे सभी पाठक व आम जनता आसानी से इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और योजना में, आवेदन करके अपना व अपना का सतत विकास कर सकें, यही हमारे इस लेख का मौलिक लक्ष्य हैं।