किशोरी शक्ति योजना 2024
हमारा ये लेख हमारी किशोरीयो अर्थात् हमारी भारत की बेटियो को समर्पित हैं क्योंकि इस लेख में हम अपनी भारत की बेटियो और पाठको को भारत सरकार द्धारा संचालित योजना अर्थात् PM Kishori Shakti Yojana 2024 | Kishori Mela 2024 के बारे में बताना चाहते हैं ताकि हमारी भारत की बेटियां इस कल्याणकारी योजना का पूरा लाभ ले सकें इस योजना को सफल बना सकें
इस लेख में हम आपको उपरोक्त योजना अर्थात् Kishori Shakti Yojana 2024 की पूरी जानकारी, योजना को लाने के पीछे का मकसद, योजना से प्राप्त होने वाले लाभ और साथ ही हमारी बेटियां कैसे सकेंगी इस योजना के लिए आवेदन इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख में देंगे ताकि इस कल्याणकारी योजना से हमारी अधिक से अधिक भारतीय बेटि लाभान्वित हो और ये योजजना सफलता को प्राप्त करें।
योजना की मौलिक जानकारी
हम सभी जानते हैं कि, हमारे देश में महिलाओँ की स्थिति हैं, पहले क्या रह चुकी हैं औऱ भविष्य में क्या होगी, हम यह भी जानते हैं। हमारे देश में जब लड़की का जन्म होता हैं तो उदासी छा जाती हैं, जब उसकी शिक्षा की बात आती हैं तो मुट्टठी कस ली जाती हैं और ब्याह की बात आती हैं तो मुहं मोडकर किसी भी से उसकी शादी कर दी जाती हैं बिना उसकी इच्छा औऱ बिना उसकी पंसद के।
हमारे देश में महिलाओं की स्थिति तभी सुधरेगी जब हमारी किशोरीयो को अपने अधिकारो के बारे में पता हो, उनका सही से लालन-पालन हो और उन्हें एक बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाये। इन्ही मौलिक चीजो की प्राप्ति के लिए भारत सरकार ने, ’’ किशोरी शक्ति योजना 2023’’ का शुभारम्भ किया हैं ताकि हमारी किशोरीयो की परवरीश अच्छे से हो सकें, उन्हें अच्छा पोषण स्तर मिलें, शिक्षा भी बेहतर मिलें और साथ ही सार्वजनिक पहुंच के माध्यम से हमारी किशोरीयो को व्यवसाय शुरु का मौका मिलें ताकि वे अपने पैरो पर खडी हो सकें और एक आत्मनिर्भर-आत्मसशक्त जीवन जी सकें।
Read: {आवेदन} बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2024
Kishori Mela 2024
योजना के मुलभूत उद्धेश्य इस प्रकार हैं-
- सभी 453 बाल-विकास परियोजनाओं में PM Kishori Shakti Yojana को शामिल किया गया हैं ताकि हमारी 11 से 18 वर्षीय सभी किशोरीयो को बेहतर स्वास्थ्य, पोषण, संतुलित भोजन औऱ आत्मनिर्भरता प्रदान करनी हैं,
- हर ग्राम पंचायत से 18 किशोरी बालिकाओ का चयन करके विभागिय पर्यवेक्षण, ए.एन.एम व आंगनवाडी कार्यकर्ता द्धारा प्रशिक्षण प्रदान करना,
- किशोरीयो को संतुलित आहार, स्वास्थ्य की देखभाल औऱ आर्थिक निर्भरता के साथ-साथ जीवन के लिए जरूरी चीजो की जानकारी देना,
- ए.एन.एम द्धारा किशोरी की स्वास्थ्य परिक्षण के बाद आयरन फॉलिक एसिड की गोलियां प्रदान करना व कई बार जरुरत पड़ने पर डिवर्मिंग गोलियां भी प्रदान की जाती हैं आदि।
Read: {Apply} PM Mahila Samman Yojana 2024
PM Kishori Shakti Yojana से प्राप्त होने वाले लाभो की सूची
इस योजना के स्वरुप पर नजर डाली जाये तो जितनी व्यापक ये योजना हैं उतनी ही व्यापक हैं इस योजना से प्राप्त होने वाले लाभ जो कि, इस प्रकार हैं-
- किशोरी के लालन-पालन औऱ उसके पोषण पर पूरा ध्यान दिया जायेगा,
- इस योजना के तहत हमारी किशोरी आयरन व फॉलिक एसिड की खुराक एक तय मात्रा में दी जायेगी ताकि उनका पोषणस्तर ठीक रहे,
- योजना के तहत उन्हें उनके पोषण औऱ स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए शिक्षित किया जायेगा,
- हमारी किशोरीयो को किशोर स्तर पर होने वाले शारीरिक बदलावो के बारे में शिक्षित किया जायेगा साथ ही उन्हें इन बदवाओ को लेकर फैली गलत धारणाओ को भी समाप्त करने की कोशिश की जायेगी,
- परिवार कल्याण के बारे में शिक्षित किया जायेगा,
- योजना के तहत हमारी किशोरीयो को यौन समस्याओं और प्रजनन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियो के प्रति शिक्षित किया जायेगा,
- इस योजना के तहत हमारी किशोरीयो को सार्वजनिक पहचान और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा ताकि हमारी किशोरी आत्मनिर्भर औऱ आत्मसशक्त हो सकें आदि।
योजना के आवेदन के लिए तय पात्रताओं पर एक नजर
इस योजना के तहत हमारी आवेदन करने वाली किशोरीयो के चयन के लिए जो पात्रताओं की सूची जारी की गई हैं वे इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले हमारी किशोरी की आयु 11-18 वर्ष के बीच होनी चाहिए,
- हमारी किशोरी गरीब और आर्थिक स्तर पर कमजोर होनी चाहिए,
- सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो,
- मोबाइल नंबर होना चाहिए आदि।
उपरोक्त पात्रताओं को पूरा करने के बाद हमारी किशोरी इस योजना “PM Kishori Shakti Yojana” के तहत आवेदन कर सकती हैं औऱ इस योजना का पूरा लाभ ले सकती हैं।
योजना के तहत जारी दस्तावेजो पर एक नजर
हम अपनी सभी किशोरीयो को इस योजना के तहत जारी दस्तावेजो की सूची के बारे में बताना चाहते हैं जिनकी मांग इन योजना में आवेदन के दौरान हमारी किशोरीयो से की जा सकती हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- योजना का लाभ लेने के लिए हमारी किशोरी के पास वैध आधार कार्ड होना चाहिए,
- आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए,
- स्थायी प्रमाण पत्र होना चाहिए,
- जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
- तस्वीर होनी चाहिए आदि।
उपरोक्त दस्तावेजो के अनुसार ही इस योजना में आवेदन किया जा सकता हैं।
Read: {आवेदन फॉर्म} गर्भवती महिला योजना 2024
इस तरह से कर सकेंगी हमारी किशोरी इस योजना के लिए आवेदन
हमारी भारत की सभी बेटियों अर्थात् किशोरीयों को इस तरह से करना होगा इस योजना के लिए आवेदन-
- हमारी किशोरीयो को इसके लिए सबसे पहले इस योजना के लिए जारी किये गये आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम अपने बेटियो के लिए रख रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं – http://wcd.nic.in/kishori-shakti-yojana,
- हमारे किशोरीयो को इस लिंक पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद हमारी किशोरीयो को इसके होम पेज पर जाना होगा,
- वहां पर जाने के बाद हमारी किशोरीयो को इस योजना के लिए जारी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा,
- योजना में पूछी गई हर जानकारी को सही-सही दस्तावेजो के अनुसार ही दर्ज करना होगा,
- सभी जरुरी कागजात जिनकी मांग की गई हैं उसे स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- अन्तिम चरण में आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा और इसकी रसीद ले लेनी होगी।
उपरोक्त प्रक्रिया द्धारा हमारी किशोरी इस योजना के लिए सरलता से आवेदन कर सकती हैं और इस योजना का व्यापक लाभ लेकर इस योजना को व्यापक सफलता प्रदान कर सकती हैं।
{आवेदन} PM Kisan FPO Yojana 2024
FAQ’s
इस योजना को लेकर हमे आपसे कई तरह के सवाल मिलें हैं जिनका हमने इस प्रकार जबाव दिया हैं-
जबाव – इस योजना का लाभ किसी राज्य की किशोरी को नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत की बेटियो अर्थात् किशोरीयो को मिलेगा ।
जबाव – इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं हमारी किशोरीयो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना, उनके पोषणस्तर में सुधार करना औऱ उन्हें सामाजिक जीवन से परिचित करवाते हुए आत्मनिर्भन बनाना।
जबाव – योजना के लिए हमारी किशोरीयो को योजना के तहत तय सभी दस्तवेजो और योग्यताओं को करना होगा पूरा ताकि हमारी किशोरी इस योजना का सफलतापूर्वक लाभ ले सकें।
जबाव – योजना का हमारी सभी किशोरीयो पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इस योजना के तहत हमारी किशोरीयो के स्वास्थ्य की पूरी जांच की जायेगी, उनके पोषण स्तर में सुधार किया जायेगा औऱ उन्हें सामाजिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।