मनरेगा पशु शेड योजना 2024
यदि आप भी गाय, भैंस, बकरी या फिर मुर्गा पालन करते है तो आपके लिए केंद्र सरकार ने, राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा पशु शेड योजना (mgnrega pashu shed yojana 2024) को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, मनरेगा पशु शेड योजना bihar/rajasthan/odisha/mp/up/maharashtra Form pdf, list | MGNREGA Pashu Shed Form 2024 | मनरेगा पशु शेड योजना 2024 form pdf | cattle shed form pdf प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
आपको बता दें कि, इसक योजना की मदद से 3 पशुओ के शेड के निर्माण हेतु आपको 80,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी व 4 से लेकर 6 पशुओ के शेड के निर्माण हेतु आपको 1 लाख 60,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, मनरेगा पशु शेड योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक पशुपालक के पास कम के कम 2 पशु होने चाहिए, किसान के पास पशु शेड के निर्माण हेतु अपनी भूमि होनी चाहिए औऱ किसान की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ हम आपको यह भी बता दे कि, भारत सरकार द्धारा देश के सभी पशुपालको का सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर मनरेगा पशु शेड योजना को लांच किया गया है जिसके तहत किसानो व पशुपालको को उनके पशु शेड के निर्माण हेतु 80,000 रुपयो से लेकर 1 लाख 60,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी पशुपालक अपने पशुओ के लिए पशु शेड बना सके औऱ उनका बिजनैस करके अच्छा – खासा पैसा कमा सकें औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
अन्त, इस प्रकार हम इस लेख मे, आपको इस योजना का पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
Short Information
योजना का नाम | MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024 |
योजना की शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना लागू राज्य | पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश |
योजना के लाभार्थी | पशु पालन करने वाले किसान |
योजना का लाभ | पशु शेड निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दिया जाएगा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
योजना का उद्देश्य | पशु पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | http://nrega.nic.in |
मनरेगा पशु शेड योजना – उद्धेश क्या है?
भारत सरकार द्धारा देश के सभी पशुपालको का सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर मनरेगा पशु शेड योजना को लांच किया गया है जिसके तहत किसानो व पशुपालको को उनके पशु शेड के निर्माण हेतु 80,000 रुपयो से लेकर 1 लाख 60,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी पशुपालक अपने पशुओ के लिए पशु शेड बना सके औऱ उनका बिजनैस करके अच्छा – खासा पैसा कमा सकें औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
मनरेगा पशु शेड योजना – लाभ व विशेषतायें क्या है?
- देश के सभी पशुपालको को MGNREGA Pashu Shed का लाभ प्राप्त होगा,
- आपको बता दें 3 पशुपालको को पशु शेड का निर्माण करने के लिए आपको कुल 80,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
- दूसरी तरफ 6 पशुपालको को पशु शेड के निर्माण हेतु कुल 1 लाख 60,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
- इस योजना की मदद से ना केवल राज्य के पशु पालको व उनके पशुओं का विकास होगा बल्कि पशु पालको के लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होगे,
- पशुपालको की आमदनी मे वृद्धि होगी,
- पशुपालको का सामाजिक – आर्थिक विकास होगा और
- उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा आदि।
Check>>>MGNREGA Payment Details 2024
किन पशुओ के लिए मिलेगा लाभ – मनरेगा पशु शेड योजना?
मनरेगा पशु शेड योजना के तहत आपको गाय, भैंस, बकरी व मुर्गा आदि पालन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी जिसका आप लाभ प्राप्त कर पायेगे।
मनरेगा पशु शेड योजना – ध्यान देने योग्य बाते क्या है?
- मनरेगा पशु शेड का निर्माण, भूमि से पर्याप्त ऊंचाई पर हो,
- पशुओ के मल – मूत्र का पर्याप्त तरीके से नियमित साफ – सफाई हो और
- शेड को धूपदार व हवादार बनायें ताकि पशुओ को पर्याप्त धूप और हवा मिलती रहे आदि।
मनरेगा पशु शेड कैसे बनायें?
आपको मनरेगा पशु शेड बनाते समय इन बातो का खास ध्यान रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- पशु शेड, हवादार औऱ आरामदायक होना चाहिए,
- पशु शेड का निर्माण घर से पर्याप्त दूरी पर होना चाहिए,
- पशु शेड का निर्माण, निश्चित ऊंचाई पर होना चाहिए आदि।
मनरेगा पशु शेड योजना – क्या योग्यता होनी चाहिए?
- पशुपालक, भारत का मूल निवासी होना चाहिए,
- आवेदक पशुपालको के पास कम से कम 2 व अधिक से अधिक 6 पशु होने चाहिए,
- किसान सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए और
- अन्त मे, पशुपालक के पास पशु शेड के निर्माण हेतु अपनी खुद की भूमि होनी चाहिए आदि।
मनरेगा पशु शेड योजना – अनिवार्य दस्तावेज?
- किसान का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- आय प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- वोटर कार्ड,
- चालू मोबाइल नबंर और
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
Apply>>राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2024
मनरेगा पशु शेड योजना – आवेदन कैसे करें?
- मनरेगा पशु शेड योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत या फिर ब्लॉक ऑफिश मे जाना होगा,
- वहां पर आपको मनरेगा पशु शेड योजना – आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
- इसके बाद आपको ध्यान से इस आवेदन फॉर्म को भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
- अन्त मे, आपको अपने सभी आवेदन फॉर्मो व दस्तावेज को उसी पंचायत यचा फिर ब्लॉक मे जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
सारांश
इस प्रकार, हमने आप सभी किसान व पशु पालको को विस्तार से मनरेगा पशु शेड योजना के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इसका जल्द से जल्द लाभ प्राप्त कर सकें और अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।