Mukhyamantri Bahan Beti Swawlamban Yojana :
झारखंड सरकार खास करके के महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना ला रही है जिस योजना के तहत उनको हर महीना मैं ₹1000 रुपय दिए जाएंगे।और हम मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के बारे में बात कर रहे हैं यह योजना 1 जुलाई से लागू होने वाला है।
जिन बहन बेटियों की जिनकी उम्र 25 साल से लेकर 50 वर्ष के बीच है तो झारखंड सरकार इस योजना के तहत उन्हें हर महीना ₹1000 देने वाली है। Mukhyamantri Bahan Beti Swawlamban Yojana 2024: हर महीना ₹1000 दिए जाएंगे|झारखंड के मुख्यमंत्री Champai Soren के द्वारा महिलाओं के लिए Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Protsahan Yojana की शुरुआत कर दी गई है।इस योजना को जल्द ही १ जुलाई से शुरू कर दिया जायगा और १ जुलाई से आप ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है वहीं और यह भी बताया जा रहा है कि अगस्त से इस योजना का उन्हें पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
इस योजना केज़रिये से झारखंड राज्य में लगभग 38 लाख से लेकर 40 लाख के बीच सभी महिलाओं को इस योजना के ज़रिये से फायदा होने वाला है। और इस योजना के लिए झारखंड सरकार के द्वारा 4000 करोड रुपए का भी अनाउंस किया गया है। और कुछ दिन पहले ही झारखंड सरकार द्वारा जॉब वैंसी को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी। अब झारखंड सरकार महिलाओं के लिए यह योजना ला रही है इसके पीछे में यह कारण है कि यह साल में ही यानी November or Decemberमें Jharkhand में विधानसभाelectionsहोने वाले है।elections से पहले झारखंड सरकार झारखंड के निवासियों को योजना के जरिये तोहफा मिल रहा है।
2024 की नई योजना | प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2024 | New Yojana 2024
मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलम्बन योजना क्या
झारखण्ड के मुख्यमंत्री Champe Soren के द्वारा इस योजनाओं को शुरू किया गया है बहन बेटी स्वावलंबन योजना इस योजना के तहत उन महिलाओं को सहायता दी जाएगी जिनकी उम्र 25 से लेकर 50 साल के बीच होगी महिलाओं को हर महीने इस योजना के तहत ₹1000 दिए जाएंगे इस योजना को 1 जुलाई से शुरू किया जाना है और इसके आवेदन 1 जुलाई से आवेदन शुरू हो जाय गे | और इस योजना का पैसा अगस्त में आप के अकॉउंट में आने लगेगा |इस योजना का मुख्य उद्देश्यमहिलाओं कीआर्थिक स्थिति को ठीक करना हैताकि वह अपनीबहन बेटियों कोअच्छे से पढ़ लिख सके उनके जरूरत के काम पूरे कर सके इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने इस योजना का आरंभ किया हैउसकी और जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सर्टिफिकेट को अंत तक पढ़ना होगा
इस योजना के द्वारा महिलाओं को मिल पाएगा लाभ
इस योजना के बारे में अगर हम बात करें तो सरकार ने इस योजना को महिलाओं की मुश्किलों को सामने रखते हुए इस योजना का आरंभ किया है इसके तहतकमजोर वर्ग की महिलाएं करीब महिलाएंको सहायता दी जाएगीउनके अकाउंट में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे तो सालाना ₹12000होंगे इसकी सहायता से जो अपनी बहन बेटियों को अच्छे से शिक्षा भी प्राप्त करवा सकती है और जरूरत के लिए कर सकती हैजिनकी उम्र 25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक होगीझारखंड के लगभग 38 लाख से लेकर 40 लाख महिलाओं को इस योजना के द्वारा उनका आर्थिक रुचि सहायता की जाएगी
Delhi Female Cab Driver Scheme 2024 – महिला टैक्सी ड्राइवर योजना
आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज Main documents to apply
- Aadhar Card
- Bank Passbook
- Mobile Number
- Caste Certificate
- Income Certificate
- Residence Certificate
- Age Certificate
मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलम्बन योजना के आवेदन कैसे करें
इस योजना काअगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या नजदीकी साइबर कैफे में जाकर भी करवा सकते हैं यदिआप खुद भर न चाहते हैं तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा | इसके बादआपको उसमें लिखी सभी इनफॉरमेशन डालनी होगी जैसे नाम पता एड्रेस डालने के बाद आपको इसको सबमिट कर देना हैध्यान रखें कि सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छी तरह चेक करले की नाम एड्रेस तारीख पता सब सही है कि नहीं उसी के बाद इसको जमा कार व देना है किस प्रकार आप योजना का लाभ उठा सकेंगे|
Rajasthan IT Job Fair: आवेदन, सैलरी,आवश्यक दस्तावेज (आईटी जॉब फेयर)